Dost Par Shayari in Hindi || Best Friend Status In Hindi
हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे आप सब। आप सभी best diary ki shayari में आप सभी का स्वागत है। हम आप के लिए Dost Ki Shayari in Hindi में लेकर आये है। जो आप सभी को बहुत पसंद आएँगी। कुछ यादगार आप सभी के लिए Dosti Par Shayari अपने खास दोस्तों के लिए। इसमें कुछ Hart Touching Best Friend Shayari है खास दोस्तों के लिए। आप इसे Best Friend Status के लिए भी उपयोग कर सकते है। एक बार आप इसे पूरा जरूर पढ़े। धन्यवाद
Dosti Par Shayari -
दोस्त का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
दोस्त दूर हो फिर भी गम नहीं होता,
दोस्ती में जान होना चाहिए,
उसे निभाने का अरमान होना चाहिए।
हमें दोस्ती की प्यारी सौगात मिले,
इनका हमेशा प्यारा साथ मिले,
दुआ है कि छूटे ना कभी हमारा साथ,
फिर कैसी भी परिस्थिति या हो कैसे भी हालात।
ए दोस्त आपको कभी जिंदगी में गम ना मिले,
जो भी आपको मिले हम से कम ना मिले,
मुस्कुराते रहे आप और आपका चेहरा,
जैसे रात को आसमा पर रहता है चांदनी का पहरा।
दोस्त दिल के जज्बात समझते हैं,
यही दिल के हालात समझते हैं,
दोस्त हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है,
इन्हीं से हमारा जीवन पूर्ण है।
दोस्त के दूर होने पर भी पास होने का एहसास होता है,
यह प्यार का लम्हा जीवन से बड़ा खास होता है,
दोस्त सोया हुआ जमीर जगाते हैं,
यह हमेशा हमारा साथ निभाते हैं।
दोस्त का प्यार उपहार सा लगता है,
इनका प्यार बेशुमार सा लगता है,
कितनी प्यारी हमारी किस्मत है,
जो सच्चे दोस्तों का प्यार बार-बार मिलता है।
ये शरारते ये मस्तियां अपना यही अंदाज है,
हमारे दोस्तों का यह प्यारा अंदाज़ है,
दोस्ती हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा है,
इसी से पूरा हमारे जीवन का किस्सा है।
दोस्त का प्यार सावन की फुहार सा लगता है,
इनका प्यार फूलों की बहार सा लगता है,
हमारे जीवन में यह उपहार सा लगता है,
हम सब का प्यार परिवार के प्यार सा लगता है।
सच्चे दोस्त का मिलना किस्मत की बात होती है,
दोस्ती की शुरुआत विश्वास के साथ होती है,
हमारी दोस्ती दुनिया में सबसे प्यारी,
क्योंकि हमने अपनी कुछ जिंदगी एक दोस्त के साथ गुजारी।
जरूरी नहीं कि दोस्ती में बात होती रहे
इसी से दिन की शुरुआत होती है,
जरूरी तो बस इतना है,
आप पर हमेशा खुशियों की बरसात होती रहे।
Dost Ki Shayari in Hindi
ए दोस्त कभी ना टूटे हमारी यारी,
सदा मिलती रहे आपको खुशियां सारी,
दुआ करते हैं आपका प्यारा साथ रहे,
जिससे हमारी दोस्ती का रिश्ता आबाद रहे।
Dost Ki Shayari in Hindi
अपनी दोस्ती उम्र भर निभाऊंगा,
तुझे हर मुसीबत से बचाऊंगा,
अपनी दोस्ती कभी टूटने नहीं देंगे,
तुम्हें अपने आपसे कभी रूठने नहीं देंगे।
Dost Ki Shayari in Hindi
तेरी मेरी दोस्ती जैसे फूलों की ताजगी,
दिलों की धड़कन चांद की चांदनी,
हमेशा साथ रहेंगे,
जैसे मछली और पानी।
Dosti Par Shayari
दोस्त जिंदगी का खूबसूरत हिस्सा है,
दोस्त के बिना अधूरा हर किस्सा है,
तू प्यारा दोस्त हमारा है,
तू मुझे मेरी जान से भी ज्यादा प्यारा है।
Dosti Par Shayari
दोस्तों के प्यार में मौज मस्ती होती है,
इनके प्यार की ये प्यारी कश्ती होती है,
हर पल इन्हें हमारे दर्द का अंदाजा रहता है,
हमारे जिंदगी में एक मात्र ऐसी हस्ती होती है।
Dosti Par Shayari
मेरे जीवन में दोस्त प्यारे प्यारे,
जैसे जग में चमकते सितारे,
सच्चा दोस्त मुश्किल से मिलता है,
सच्चा दोस्त किस्मत से मिलता है।
Best Friend Status In Hindi
दोस्ती का सच्चा एहसास होता है,
दोस्त हर पल हमारे साथ होता है,
दोस्त को हर मुश्किल से बचाएंगे,
अगर जरूरत पड़ी तो जान की बाजी लगाएंगे।
Best Friend Status In Hindi
फूलों में फूल है पर गुलाब जैसा नहीं,
दोस्तों में दोस्त है पर आप जैसा नहीं,
दोस्त एक हो पर खास होना चाहिए,
उसे दिल के दर्द का एहसास होना चाहिए।
Hart Touching Best Friend Shayari
हमारी जिंदगी का अलग अफसाना था,
एक प्यारा दोस्त और एक तराना था,
दोस्त हमारा प्यार था,
हमारे दिल का सच्चा दिलदार था।
Hart Touching Best Friend Shayari
दोस्त होता है हमारे जीवन का प्रकाश,
जो हमेशा करता है हम पर खुशियों की बरसात,
दोस्त साथ हो तो हर मुसीबत का सामना कर लेते हैं,
उसी की वजह से हम जिंदगी में खुशी से जी लेते हैं।
Hart Touching Best Friend Shayari