रक्षा बंधन पर शायरी | Latest Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
Raksha Bandhan -
हेलो दोस्तों आप सभी का आपके Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए कुछ शानदार Latest Raksha Bandhan In Hindi में लेकर आये है। Raksha Bandhan 2022 सभी के लिए खस त्यौहार है। कोरोना काल में कोई भी त्यौहार सभी से नहीं है। इसी लिए आप आपके इस त्यौहार को खास बनाने के लिए रक्षा बंधन पर शायरी ले कर आये है।
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi जैसा की आप सभी जानते है की रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन का त्यौहार होता है।

बहन💆 की खुशी और भाई का प्यार 💗होता है,
इनके अनोखे बंधन का प्यारा संसार होता है,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का अनोखा त्यौहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी
बहन ने भाई की कलाई👏 में प्यार बांधा है,
दोनों के रिश्ते को रेशम का तार बांधा है,
बना रहे इन दोनों में सदा प्यार,
ताकि खुश रहे दुनिया का हर परिवार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी
दुनिया के हर भाई को राखी की सौगात मिले,
हर भाई को बहन का प्यारा साथ मिले,
ताकि दुखी ना रहे भाई या बहन का संसार,
सभी मिलकर बनाए रक्षाबंधन का त्योहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी
रक्षाबंधन का त्योहार प्यारा,
जो दर्शाता है भाई बहन का रिश्ता न्यारा,
भाई बहन का प्यार होता है शिक्षक,
हर मुसीबत से बचाता है क्योंकि यह होता है रक्षक।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी

भैया का प्यार बहुत प्यारा होता है,
सारे रिश्तो के प्यार से न्यारा होता है,
भाई बहन के रिश्ते में अनोखी तकरार होती है,
सारे रिश्ते से ज्यादा इनकी रिश्ते में झंकार होता है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी
बहन भाई का रिश्ता में झगड़ा और लड़ाई होती है,
थोड़ी-थोड़ी बात में गुस्सा और रुसवाई होती है,
फिर बहन की प्यारी राखी और भैया की कलाई होती है,
भैया से उपहार पाकर बहन मुस्कुराई होती है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
रक्षा बंधन पर शायरी
भाई गुल का गुलजार होता है,
यह रिश्ता सावन का प्यार होता है,
भाई का प्यार बहन की खुशियों का जहां होता है,
आसमान में उड़ते परिंदों का आसमा होता है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi
भाई बहन की प्यार की सौगात निराली,
सावन में खुशी की फैली हरियाली,
राखी रिश्ते की पावन कड़ी होती है,
जिसमें हर भाई बहन की प्यार की डोर जुड़ी होती है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi
लड्डू पेड़ा मिठाई खाते और खिलाते हैं,
रक्षाबंधन का प्यारा पर्व मनाते हैं,
भाई बहनों को प्यारा उपहार लाते हैं,
इस बंधन बहुत प्यार से सजाते हैं।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मनाते रहे राखी का प्यारा त्यौहार,
क्योंकि इस पर्व में खुशियां अपार,
सारे बंधन से अलग होता है रक्षाबंधन का त्योहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi
बहन भाई से एक बार कह दे,
भाई-बहन के कदमों में हर खुशी रख दे,
यूं देते हैं एक दूसरे को हर रोज उपहार,
पर राखी का उपहार होता है सबसे सुंदर उपहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi

कहते हैं सूरज की रोशनी में सितारा नहीं होता,
भैया के बिना एक दिन का गुजारा नहीं होता,
इसलिए इसे कहते हैं अटूट बंधन,
दुनिया के हर बंधन से मजबूत बंधन।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Latest Raksha Bandhan In Hindi
रक्षाबंधन का प्यारा पर्व है आया,
दुनिया में बहुत हर्षोल्लास छाया,
बहना ने भैया से उपहार मंगाया,
भैया की कलाई में राखी बांध बहना ने अपना फर्ज निभाया।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
बहन भाई का प्यार खुदा के प्यार से प्यारा होता है,
इनके प्यार से हर परिवार में उजियारा होता है,
बेटा घर का दीपक तो बहन ज्योति होती है,
इन्हीं से घर में खुशी और रौनक होती है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
रक्षाबंधन का पावन है त्योहार,
भाई-बहन की जिंदगी में आती प्यार की बौछार,
बहन बांधती भाई की कलाई में धागा प्यारा,
यह भाई बहन के रिश्ते को बनाता सबसे न्यारा।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
बहना ने भाई की कलाई में प्यार बांधा है,
जन्मो जन्म तक साथ देने का वचन मांगा है,
भैया ने बहना की बात को माना है,
सदा उसका साथ देने का वचन दे डाला है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
भाई बहन का रिश्ता न्यारा,
दुनिया के सभी रिश्तों से है प्यारा,
भाई बहन के रिश्ते को बांधकर रखता,
क्योंकि इनके प्यार का होता गहरा नाता।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
आया रक्षाबंधन का त्यौहार,
सावन में लेकर आया खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको,
भाई बहन के प्यार का त्योहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari In Hindi
बहना ने भाई के हाथों में प्यार की डोर बांधी है,
इसमें हर नाराजगी की माफी है,
मत करना अब लड़ाई है,
क्योंकि अभी तो नाराजगी मिटाई है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
भैया ने बहना को दिया उपहार,
बहना ने प्यार से किया स्वीकार,
भाई-बहन की मीठी तकरार,
मुबारक हो आपको यह त्यौहार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं सब इंसान,
चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान,
क्योंकि यह होता है भाई बहन के रिश्ते का मान,
इसलिए खुशी से मनाते सब परिवार।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
बहना खुशी से भाई के लिए राखी लाई है,
बहना ने अपने हाथों में सुंदर मेहंदी रचाई है ,
मां ने इस त्यौहार के लिए प्यार से रसगुल्ले बनाए हैं,
भाई अपनी बहना के लिए प्यारा उपहार लाए हैं।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
भाई सूरज तो बहना चांद है,
इन दोनों के प्यारे रिश्ते से,
मानो सारी दुनिया में जान है,
इन दोनों के बिना हर परिवार विरान है।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
भाई के बिना बहन अधूरी,
बहन के बिना भाई अधूरा,
इन दोनों से यह रिश्ता पूरा,
इनके बिना रक्षाबंधन अधूरा।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
रक्षाबंधन का त्यौहार है आता,
भाई बहन के रिश्ते को अटूट बनाता,
इससे प्यारा कोई रिश्ता बन ही नहीं पाता,
शायद इसमें प्यार के सिवा कोई मतलब नहीं आता।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi
रक्षाबंधन का त्योहार है आया,
सावन में ढेर सारी खुशियां लाया,
सबने झूला है डलवाया,
भाई ने बहनों को बहुत प्यार से है झुलाया।
👫💖💅 Happy Raksha Bandhan 👫💞👫
Raksha Bandhan 2022 Shayari for sister And Brother In Hindi