Top 21 Love Shayari 💓 4 line love Shayari in Hindi 💘
हेलो दोस्तों आप सभी Best Diary ki Shayari में आप सभी का स्वागत है। हर बार की तरह हम आप के लिए इस बार भी शानदार Top 21 Love Shayari लेकर आये है जो आप सभी को बहुत पंसद आएँगी। इसमें शायरी आप सभी की मन पंसद type में है जो की है 4 line love Shayari in Hindi पर है आप एक बार इसे जरूर पढ़े। सबसे बड़ी बात इस पर जो शायरी है जिसकी मदद से आप अपनी प्रेमिका (Love Shayari in Hindi for girlfriend) को भी खुश कर सकते है इसमें सभी Love shayari in Hindi में है। आप इसे पूरा पढ़े और अपनी राय जरूर दे।
Love Shayari in Hindi -
मेरी मोहब्बत इबादत बन गई,
मैं तेरे इश्क में दीवानी हो गई,
तुझे देखे बिना आंखें रह नहीं सकते,
तेरे सिवा में किसी और की हो नहीं सकती।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
समंदर किनारे बैठे बैठे शाम कर दी,
अपने दिल की जमी तेरे नाम कर दी,
सब कहते हैं यह हकीकत है ख्वाब नहीं,
अब दुनिया से क्या कहें हम,
जब अपनी सारी खुशी तेरे नाम कर दी।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
मेरे दिल में धड़कता है तू,
मेरी रूह में बसा है तू,
अब इन आंखों को नहीं भाता कोई,
क्योंकि इन आंखों में बसा है सिर्फ तू।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
तेरे सिवा नहीं कोई आरजू जिंदगी में,
तेरा हुस्न आतिश की तरह वार करता है दिल में ,
तू जिंदगी है मेरी,
अब तू इसे दीवानगी या जिद समझ मेरी।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
हमारे इश्क के चर्चे,
कुछ इस तरह मशहूर हो गए,
सारी दुनिया को खबर हो गई,
हम तुम्हारे और तुम हमारे हो गए।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
हर वक्त मुझे तेरा अक्स दिखता है,
तू कहीं भी हो पर मौजूद हमेशा मेरे दिल में रहता है,
तेरे इश्क में दीवाना है यह दिल,
हर वक्त तेरे ख्वाबों में डूबा रहता है मेरा दिल।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕
जिस्म की रूह और जिंदगी है तू,
मेरी पहली और आखरी मोहब्बत है तू,
मोहब्बत है तुझसे मोहब्बत से भी बढ़कर,
मेरी मोहब्बत और मोहब्बत की इंतिहा है तू।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕
कोई जज्बात छुपाता है,
तू कोई जज्बात बताता है,
प्यार तो यूं ही हो जाता है किसी को भी किसी से,
बस कोई तड़पाता है तो कोई साथ निभाता है।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕
खुदा से मैंने कुछ भी मांगा है,
उस दुआ में सबसे पहले तेरा नाम आया है,
दुआ कबूल नहीं हुई मेरी,
शायद किसी ने मुझसे पहले खुदा से उसको मांगा है।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕
कोई मुझे आशिक तो कोई परवाना कहता है,
तेरे इश्क में पागल यह जमाना कहता है,
तू आई और यह जिंदगी रौशन हो गई,
खुदा को यह मंजूर नहीं था,तुझे बुला लिया अपने पास ,
और मेरी जिंदगी अंधेरे में बदल गई।
💓💝💘💕Love shayari in Hindi💓💝💘💕
कभी हंसाते हो कभी रुलाते हो,
नाराज होती हूं तो मनाते हो,
इतना प्यार क्यों जताते हो,
इस दिल को अपनी आदत लगाते हैं।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
मन उदास सा रहता है,
शायद किसी की तलाश में रहता है,
खुदा करे वो जल्द ही मुझे मिल जाए,
मन की कली खिल जाए।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
तेरे सिवा कुछ ना भाता सनम,
अब तो रहा ना जाता सनम,
अब आ जाओ सपनों की नगरी को छोड़कर,
कोई इंतजार में बैठा है दुनिया को भूल कर।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
तेरी निगाहें शमशीन है,
जिससे जिंदगी रंगीन हैं,
आपके बिना जीना एक पल भी गवारा नहीं,
बिना आपके जिंदगी में उजाला नहीं।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
आपसे कोई प्यार भरी बात कह नहीं पाते,
बिना आपके साथ एक पल खुशी से नहीं बिताए,
आपके मिल जाने से मेरी मुराद पूरी हो गई,
कितने बरसों की तमन्ना आज पूरी हो गई।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
जिंदगी में प्यार का बड़ा प्यारा सफर रहता है,
यह पहला प्यार दिल में उम्र भर रहता है,
प्यार एक सुंदर सपना सा लगता है,
प्यारा महबूब अपना सा लगता है।
💓💝💘💕4 line love Shayari in Hindi💓💝💘💕
कहते हैं कि जिंदगी में दौलत नहीं,
तो मोहब्बत नहीं होती,
सच यह है कि हो अगर साथ निभाने वाला,
तो दौलत की जरूरत नहीं होती।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
प्यार भले ही जिंदगी में एक बार करो,
पर साथ देने वाले सच्चे दिलदार से करो,
अपने प्यार पर विश्वास होना चाहिए,
दोनों में प्यार निभाना निस्वार्थ होना चाहिए
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
प्यार में दिल से दिल के तार जुड़ जाते हैं,
हर आशिक अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ जाते हैं,
प्यार में हर रोज एक अफसाना होता है,
प्यार में हर आशिक दीवाना होता है।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
प्रेम दो आत्माओं का मिलन होता है,
जो सारे बंधनों से बिल्कुल अलग होता है,
प्रेम का बंधन बड़ा खास होता है,
यह सच्चे दिल की बातों को समझने का एहसास होता है।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
जी करता है आपकी जुल्फ सवारू,
जिंदगी का हर लम्हा आपके साथ गुजारु,
दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है,
यह प्रेमी की जिंदगी का सहारा होता है।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
यह दिल का अफसाना होता है,
प्यार दीवाना होता है,
दिल प्यार में बंजारा बन जाता है,
अपने शमा का परवाना बन जाता है।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
आशिक प्यार में दिल की हर बात समझते हैं,
बिना कहे दिल के जज्बात पढ़ लेते हैं,
आंखें हर रोज नए सपने संजोती हैं,
दुनिया बदली सी लगती है
जब कमबख्त दिल को मोहब्बत होती है।
💓💝💘💕Top 21 Love Shayari💓💝💘💕
नैनो ने आपको देखा तो खो गए,
ऐसा लगता है जैसे दीवाने हो गए,
तुझे देखता हूं तो लगता है जिंदगी मिल गई है,
अधूरी हर ख्वाहिश पूरी हो गई है।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
प्यार सच्चे दिल का फसाना होता है,
प्यार भरे दिल का तराना होता है,
अक्सर वो लोग साथ छोड़ जाते हैं,
जिनके लिए हम दुनिया को छोड़ आते हैं।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕
जब तू एक नजर डालती है,
मेरी जान में जान आती है,
प्यार भरे लम्हों में यादें हमारी हैं,
जो हमने हर पल साथ गुजारी है।
💓💝💘💕Love Shayari in Hindi for girlfriend💓💝💘💕