Type Here to Get Search Results !

Shiv Parvati Shayari in Hindi | Shiv Parvati Quotes in Hindi

 Shiv Parvati Shayari in Hindi | Shiv Parvati Quotes in Hindi 

हेलो दोस्तों आप सभी Best diary ki shayari में आप का स्वागत है।  आज हम आप के लिए देवो के देव महादेव की शायरी ले कर आये है इस ब्लॉग पर हमने आप के लिए Shiv Parvati Shayari in Hindi में ले कर आये है। आप की बहुत पसंद आएँगी। इसे हम दूसरे नाम से भी जानते है Shiv Parvati Quotes in HindiShiv Parvati का तो अटूट रिश्ता है। ये पूरी दुनिया जानती है। Mahakal Shayari Hindi में आप को बहुत एन्जॉय प्रदान करेगी। 

Shiv Parvati Shayari in Hindi, Shiv Parvati Quotes in Hindi, महाकाल शायरी, diary ki shayari, best diary ki shayari, god shayari, shankar ji, shiv ji



Shiv Parvati Shayari - 


शंकर पार्वती की अनोखी कहानी,
सारी दुनिया इनकी दीवानी,
इन्होंने निभाई अपनी शादी,
हर जन्म में एक हुई इनकी जिंदगानी।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



शिव और सती का प्यार अमर हुआ,
सती का शिव के लिए जन्म हुआ,
एक दूसरे के बिना इनका जीवन अधूरा,
इन दोनों के मिलने से ही संसार ये पूरा।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



शिव ने अपनी मोहब्बत निभाई,
पार्वती को पाने के लिए समाधि लगाई,
किस्मत ने उनकी जोड़ी बनाई,
शिव पार्वती के मिलने से सारी दुनिया में रौनक आई।

Mahakal Shayari Hindi



शिव और गौरा की जोड़ी प्यारी,
इनकी प्यार भरी कहानी,
जिसने समझी उसने जानी,
इनके त्याग और इंतजार की कहानी।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



मेरा प्यारा भोला महाकाल हो गया,
सती के भस्म होते ही विकराल हो गया,
सती अपने महादेव का अपमान से नहीं पाई,
दुखी होकर अपनी जान गवाई।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



प्यार में अगर स्वार्थ होता,
तो पार्वती और महादेव का नाम ना होता,
पार्वती थी महलों की रानी,
फिर भी थी पर्वतों के राजा की दीवानी।

Mahakal Shayari Hindi

जटा में गंगा विराजे,

जटा में गंगा विराजे,
माथे में चंद्रमा साजे,
है नंदी पर सवार,
बड़ा प्यारा है मेरे शिव का श्रंगार।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



शिव शंकर का रूप निराला,
हाथ में डमरू गले में भुजंग की माला,
भांग चिलम का भोग लगाते हैं,
अपनी प्यारी लीला दिखाते।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



शंकर है कालो के काल महाकाल,
पार्वती है कालो की काली महाकाली,
उन्होंने चंड मुंड की दुनिया मिटा दी,
एक दूसरे में समा के अपनी प्यार की शक्ति दिखा दी।

Mahakal Shayari Hindi



शंकर जी आए,
साथ में गौरा मैया को लाए,
इन्हें देखकर सभी के मन में खुशी छाई,
इतनी प्यारी जोड़ी कभी ना आई।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



मेरे भोले बाबा का रूप निराला,
गुस्से में हो जाता विक्राला,
मेरे भोले बाबा को जल्दी गुस्सा नहीं आता,
पर जब गुस्सा आता तो कोई रोक नहीं पाता।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



जगत के कर्ताधर्ता भोले,
सभी के मन को हरते भोले,
यह है देव निराले,
मुश्किल वक्त में पी जाते हैं विष के प्याले।

Mahakal Shayari Hindi


भोले का है रूप निराला,

भोले का है रूप निराला,
सभी के लिए पी लिया विष का प्याला,
मेरे भोले बाबा बड़े महान,
इन्होंने बचाई सबकी जान।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



शंकर प्यारे डमरू वाले है,
सृष्टि की रचना करने वाले हैं,
यह बड़े भोले भाले हैं,
हर व्यक्ति के अंधेरे भरे मार्ग के प्रकाश भरे उजाले हैं।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



गौरा शंकर है प्यार की मूरत,
हर किसी के दिल में बसती है,
दुनिया में हर किसी से प्यारी
इनकी सूरत लगती है।

महाकाल शायरी



शिव आसमा तो ज़मीं है पार्वती,
शिव भोला तो सती है पार्वती,
इन दोनों का सबसे अटूट बंधन है,
इन दोनों के मिलने से सबका मन पावन है।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



शिव पार्वती की अनकही कहानी है,
इनके मिलने से पूरी इनकी जिंदगानी है,
पार्वती शिव का पहला प्यार है,
जिनके ऊपर उनके जान निसार है।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



भोले भांग के दीवाने हैं,
इनके प्रसाद ने मस्त इनके चाहने वाले हैं,
पीते हैं सब भांग का प्याला,
फिर दिखाते एक रूप निराला।

महाकाल शायरी



भोले तन में भस्म लगाते हैं,
सबको दीवाना बनाते हैं,
अगर क्रोध में हो गई आंखें लाल,
दुनिया में तांडव का मचा हाहाकार बना रूप विकराल।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



शिव ने पार्वती से शादी रचाई है,
इसे दुनिया की सबसे सुंदर जोड़ी बनाई,
इन्होंने अपनी शादी को बड़े प्रेम से सजाया है,
फिर उम्र भर उसे निभाया है।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



जब सती शिव से मिल ना पाई,
दोनों के चेहरे पर बड़ी उदासी छाई,
वह अगला जन्म लेकर आई,
फिर शिव गौरा ने अपनी शादी रचाई।

महाकाल शायरी



शिव गौरा का प्यार बड़ा लुभाता है,
इन दोनों का जन्मो जन्मो का नाता है,
जिसे देख हर भक्त का मन हर्षाता है,
शिव गौरा के त्याग और तपस्या का एक रूप दिखाता है।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



भोले हैं भुजंग धारी,
करते हैं नंदी की सवारी,
माथे पर चंद्रमा विराजे,
शिव का सुंदर रूप दिखाते।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



महादेव अपना त्रिशूल संग में लाए,
वे दुनिया में त्रिनेत्र धारी कहलाए,
सदा तन पर अपनी भस्म लगाएं,
शिव ही जटाधारी कहलाए।

महाकाल शायरी



शिव सृष्टि की रचना करने वाले हैं,
मुश्किल वक्त में दुनिया के रखवाले हैं,
यह हर किसी से निराले हैं,
क्योंकि शिव बड़े भोले भाले।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



पार्वती ही काल की महाकाली है,
यह दुष्टों का संहार करने वाली है,
यह मुंडमाला धारी है,
साथ ही शिव की पूजारी है।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



पार्वती शिव का आधा अंग है,
इसलिए इन दोनों का प्यारा संग है,
इन दोनों की लीला निराली,
हर भक्त की करते रखवाली।

महाकाल शायरी



भोले हमारे देव हैं,
पार्वती हमारी माता है,
इन्होंने रचा सारा जहान,
यही यहां के विधाता है।

Shiv Parvati Shayari in Hindi



हो जाती है जब शिव की आंखें लाल,
संपूर्ण जगत देखता है यह रूप विकराल,
दानव का होता है संघार,
जगत का देवता बना है महाकाल।

Shiv Parvati Quotes in Hindi



भोले ने क्रोध में आकर कांड कर डाला,
बेटे का शीश धड़ से अलग कर डाला,
पार्वती मां घनघोर गुस्साई,
बेटी को पुनर्जीवित करने की इच्छा जताई।

Shiv Parvati Shayari in Hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad