Type Here to Get Search Results !

Top 25 Diwali Shayari | दिवाली की शानदार शायरी || Diwali Shayari Hindi || Happy Diwali wishes 2022

Top 25 दिवाली की शायरी 


हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है।आज हम आप के लिए कुछ शानदार diwali shayari लेकर आये है जो आप को अपने दोस्तों को wishes देने ले लिए अच्छी रहेंगी । ये सभी diwali shayari hindi में है । जैसा की आप सभी को पता है कि Diwali का त्यौहार हमारे लिए कितना महत्व रखता है।और हम इस त्यौहार का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। आप से निवेदन है कि diwali hindi shayari आप पढे और अपनी राय दे जिससे हमें Motivation मिलता है। happy diwali shayari in hindi है आप इसे अपने सभी रिस्तेदारों को और अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे । ये दिन बहुत ही काश दिन होता है इसलिए हम भी खाश shayari on diwali in hindi लेकर आये है हम उम्मीद करते है आप को भी ये शायरी पसन्द आएँगी । आप सभी Diwali shayari को पढ़ीये। धन्यवाद 

diwali shayari hindi, shayari on diwali in hindi,diwali hindi shayari,shayari in hindi diwali, appy diwali shayari in hindi, best Diary ki shayari

दिवाली की शानदार शायरी


Happy Diwali Shayari

दिवाली का महत्व निराला,
राम जी की आने पर अयोध्यानगरी में जली
दीपों की माला,
पिता दशरथ की बात मानी थी,
सीता जी राम जी के संग 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या आई थी।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दिवाली के दिन सारा जग जगमगाता है,
जैसे सभी को दिवाली का इंतजार रहता है,
गणेश जी और लक्ष्मी जी की पूजा कर,
सभी एक दूसरे को मिठाई और शुभकामनाएं देता हैं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दिवाली को होता गणेश लक्ष्मी का श्रृंगार,
सभी नए वस्त्र पहन पूजा करते
और मन में खुशी होती अपार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको यह दिवाली का त्यौहार।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दिवाली है दीपों का त्योहार,
लक्ष्मी जी सुख समृद्धि से भर देती सभी का परिवार,
आप भी खुशी से मनाएं यह प्यारा त्यौहार,
गणेश लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से आपके जीवन में आये खुशियां अपार।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दिवाली आती हर साल,
पर रौनक कुछ अलग होती हर बार,
इस दिन खुशियों से भर जाता घर परिवार,
ये त्यौहार आप खुशी से मनाएं अपने परिवार के साथ।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹


Diwali Shayari Hindi

कितने दिनों के बाद यह प्यारी रात आई है,
सभी जगह बहुत रंगत छाई है,
आप सभी को हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं,
क्योंकि रोशनी और खुशियों से भरी दिवाली आई है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली का त्योहार बहुत ही निराला है,
सभी ने चुरा और लाई का भोग लगाया है,
सारे जग में उजाला छाया है,
क्योंकि सभी ने दीपो और पटाखों को जलाकर अपना उत्साह दिखाया है ।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



आज संसार में रंगत छाई है,
दिवाली की खुशियां दिल से निकल कर बाहर आई है,
हमने अभी तक आपको
हैप्पी दिवाली विश नहीं किया है,
इसीलिए दिवाली की खुशियों में
कुछ कमी नजर आई है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



सूरज ढल गया चांद की बहार आ गई,
इतने दिन से जिसका इंतजार था वह रात आ गई,
रंगोली में दीपों की माला सजाई है,
ईश्वर संग बड़ों का आशीर्वाद और सीख पाई है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली होती उजाले का त्यौहार,
दुनिया संग मिटाती मन का अंधकार,
रामजी ने दी है सीख प्यारी,
मन से बुराई मिटा कर जला लो प्यार की बाती।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दिवाली के दिन लक्ष्मी माता धरती पर आती हैं,
सभी को आशीर्वाद दे जाती हैं,
रहमत अपनी बरसाती हैं,
सभी का सहारा बन जाती हैं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹


Happy Diwali wishes 2022

दिवाली का दिन आपके जीवन में हर बार आता रहे,
आपके जीवन में खुशियों के फूल महकते रहे,
हम सच्चे दिल से हर बार,
आपको हैप्पी दिवाली विश करते रहें।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



ये दिवाली लाए आपके जीवन में खुशियां ढेर सारी,
हर दुख की आ जाए मिटने की बारी,
आपके चेहरे पर बनी रहे मुस्कुराहट प्यारी,
जैसे धूप से खिलती है फूलों की लाली।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹


Diwali Shayari Hindi

गणेश जी से विद्या तो लक्ष्मी जी से समृद्धि पाई है,
यह दिवाली हर बार कुछ ना कुछ लेकर आई है,
गणेश लक्ष्मी की सुंदर झांकी सजाई है,
सभी ने दिवाली बहुत प्यार से मनायी है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



कितनी प्यारी रात आई है,
जिसमें सभी ने दीपों की माला सजाई है,
ऐसा लगता है कि सारी दुनिया जगमगाई है,
सभी ने कितने प्यार से दिवाली मनाई है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



कितनी पावन रात है,
जिसमें खुशियों की बारात है,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आप सभी को दिवाली का त्योहार।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



राम सीता घर लौट आए हैं,
सभी अयोध्यावासियों के मन में अपार खुशियां छाई है,
दीपक के प्रकाश से किया स्वागत सत्कार,
जो बन गया प्यारा दिवाली का त्यौहार।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली का पर्व निराला,
हर किसी का मन हर्षाने वाला,
दिवाली को गणेश लक्ष्मी पूजे जाते हैं,
सभी मिलकर यह पर्व मनाते हैं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



सभी ने पटाखे और फुलझड़ी जलाई है,
दिवाली में अपार खुशियां छाई है,
रोशनी भरे त्यौहार का अलग ही नजारा है,
राम सीता ने अयोध्यावासियों का प्यार देख मुस्कुराया है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



गणेश लक्ष्मी की जोड़ी कितनी प्यारी,
दिवाली को पूजते हैं हर नर नारी,
मिठाई चुरा से भोग लगाते हैं,
इस पर्व को कितने प्यार से मनाते हैं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली प्रभु श्री राम सीता के आने का संदेश है,
इसलिए यह पर्व बड़ा खास है,
इस दिन कोई नहीं उदास है,
इस दिन गरीब हो या अमीर सब अपने परिवार के साथ हैं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



हर वर्ष दिवाली की रात आती है,
जब अयोध्या नगरी दीपों से जगमगाती है,
कितना भव्य नजारा लगता है,
अयोध्या इतना प्यारा सजता है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹


Diwali Shayari Hindi

धनतेरस पर्व हर वर्ष आता है,
कितनी खुशी का माहौल छा जाता है,
लोग खरीदारी कर इस त्यौहार को मनाते हैं,
यह पर्व खुशियों की सौगात दे जाता है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



इस रात में हर जगह दीपो का उजाला होता है,
कितना खुशी का त्यौहार होता है,
इसी दिन माता लक्ष्मी पद चिन्हों को बनाती हैं,
भक्तों के कष्टों को दूर भगाती है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली का पर्व यूं ही आता है,
आपका हर पल खुशी से भर जाता है,
कभी ना आए कष्ट आप पर,
सदा बनी रहे प्रभु की कृपा और नजर आप पर।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपमाला को जलाकर कितना प्रकाश फैलाया है,
अंधकार को मिटाकर प्रकाश जगमगाया है,
आपकी जिंदगी में कभी ना तकरार हो,
आशा है हमारी तरफ से आपको दिवाली की शुभकामनाएं स्वीकार हो।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपो के प्रकाश की तरह,
आपका जीवन खुशियों से जगमगाए,
सदा आप और आपका परिवार,
हर बार दिवाली का त्यौहार मिलकर मनाएं।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



दीपावली का त्योहार है आया,
सभी के चेहरे पर हर्ष है छाया,
साफ सफाई से घर चमकाया,
फिर दीप जलाकर प्रकाश हर जगह फैलाया।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹



यह पर्व बहुत बड़ा माना जाता है,
दिवाली में दीपो की बरसात होती है,
इसे दिवाली के नाम से जाना जाता है,
कितनी प्यारी और अलौकिक रात होती है।
🍫🎇🌹Happy Diwali🍫🎇🌹


यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad