माँ के लिए शायरी का नया संग्रह || Maa ke liye Shayari
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए बहुत ही रोमांचक और शानदार शायरी के ले कर आये है। और ये सभी Maa ke liye Shayari है जो आप सभी को बहुत पसंद आने वाली है। और आप एक दूसरे को साझा जरूर करेंगे। Maa Shayari गूगल पर सबसे नया और रोमांचक संग्रह है। इसलिए आप Maa Shayari जरूर पढ़े। Maa हमारे लिए बहुत कुछ करती है इसलिए Maa ke upar Shayari लिखी है और उम्मीद करते है आप सभी को जरूर पसंद आएँगी। Maa ke upar Shayari लिखना बहुत ही छोटी बात है लेकिन फिर मन किया तो Maa ke liye Shayari लिख दी आप जरूर बताये की आप को कैसी लगी Maa Shayari. इसमें सभी Hindi Shayari Maa पर है। कमेंट जरूर करे धन्यवाद।
मां बच्चों के लिए अपनी हर कोशिश करती है,
उन्हें जमीन से बुलंदियों तक पहुंचाती है,
उनका सादा जीवन चमकदार बनाती है,
अच्छे संस्कार और हुनर से सजाती है।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां जमी का आसमा होती है,
बच्चों की खुशी का जहां होती है,
मां का प्यार कुदरत की पूजा की तरह होता है,
जो होनहार बच्चों की बातों में छुपा होता है।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां ममता की रानी होती है,
हर किसी से प्यारी इनकी सीख भरी कहानी होती है,
इनके बिना हमारा जीवन अधूरा है,
इन्ही की शिक्षा से हमारा जीवन पूरा है।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां का हर बच्चे के दिल में सम्मान होना चाहिए,
जिससे मां को भी अपनी परवरिश पर अभिमान होना चाहिए,
मां और बच्चों के प्यार का रिश्ता है निराला,
जो लगता है सभी से बहुत प्यारा।
💓💕Maa Shayari💕💖
खुदा से भी ऊपर जिन का सम्मान है,
जिनके कदमों में सारा जहान है,
जिनके प्यार से हर बच्चों की जिंदगी में जान है,
वो मां है जिनका प्यार महान है।
💓💕Maa Shayari💕💖
बच्चे मां का परिश्रम कभी नहीं समझ पाएंगे,
चाहे जितना कमाए है पर उनका कर्ज नहीं अदा कर पाएंगे,
इसलिए मां को कभी नहीं सताया करो,
क्योंकि यह वही फरिश्ते हैं जिन्होंने आपके लिए जीवन लगाया है।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां अपने बच्चों के प्रति अपना कर्तव्य निष्ठा से निभाती है,
अपना हर फर्ज और हर किरदार बखूबी निभाती है,
मां के प्रति श्रद्धा अटूट रखना चाहिए,
इनकी ममता में कभी शक नहीं करना चाहिए।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां बच्चों की जन्मदाता होती है,
यही वास्तविकता में विधाता होती है,
बच्चों के लिए प्यारा सपना संजोती है,
आशा की लड़ियां पिरोती है।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां की ममता सर्वोपरि होती है,
यह हर किसी से ऊपर होती है,
बच्चों के लिए प्यारा सपना संजोती है,
मां कितनी प्यारी और सबसे न्यारी होती है।
💓💕Maa Shayari💕💖
भले ही पैसे से सब कुछ मिलता है,
पर मां की ममता और मां का प्यार नहीं मिलता है,
मां का हमेशा मान रखना चाहिए,
इनका तहे दिल से सम्मान करना चाहिए।
💓💕Maa Shayari💕💖
मां पर कभी नाराज मत होना,
यह हमारे दिल के सरताज होती हैं,
हर पल हमारी खुशी की दुआ करती हैं,
सच में यारों मां की ममता बहुत खास होती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
यूं ही नहीं मां बच्चे का हर दर्द समझती है,
बिना कहे हर बात परखती हैं,
आंखें सोने से लाल है या रोने से लाल हैं,
मां एक नजर देखते ही समझती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
जहां हर बात की माफी मिलती है,
हर कली फूल बनकर खिलती है,
बच्चों के दिल की हर ख्वाहिश समझती है,
मां का दिल ही है जहां हर खुशी मिलती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
घर में चाहे जितने लोग हो पर मां के बिना खालीपन ही लगता है,
किसी से कितना भी प्यार मिले जीवन में अधुरापन सा लगता है,
मां सुने दिल की अरमान होती है,
इनके साथ हर खुशी बेमिसाल होती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
मां के लिए बच्चों को पालना किसी साधना से कम नहीं होता,
बच्चों की ख्वाहिश पूरा करना उनकी तपस्या से कम नहीं होता,
उनकी जिंदगी को सफल बनाना है,
मां की सेवा में जीवन लगाना है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
मां मेरे लिए महान हस्ती होती है,
इनमें मेरी सारी दुनिया बसती है,
मां में खुद की परछाई दिखती है,
इनके मेडिकल स्टोर में हर दर्द की दवा मिलती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
मां ही मेरा पहला प्यार है,
मां ही जीवन का आधार है,
मां ही बच्चों की परवरदिगार होती है,
यह हमारी जिस्म की रूह होती है।
💓💕Maa ke upar Shayari💕💖
मेरी किस्मत में सारी खुशियां लिखी होती है,
अगर मेरी किस्मत मेरी मां ने लिखी होती है,
मेरा प्यार दुनिया के हर प्यार से प्यारा होता है,
यह नजारा बहुत न्यारा होता है।
💓💕Maa ke liye Shayari💕💖
मां भगवान की मूरत लगती है,
सबसे प्यारी इनकी सूरत लगती है,
बंद ताले की चाबी होती है,
हर खुशी इनके संघर्ष द्वारा आती है।
💓💕Maa ke liye Shayari💕💖
मां की खुशी दुनिया की हर इबादत से बड़ी होती है,
इसका मौका हमें मिले यह हमारी खुशनसीबी होती है,
मां शब्द प्यार से बना है,
इन्हीं के प्यार से संसार सजा है।
💓💕Maa ke liye Shayari💕💖
मेरी तकदीर में मुश्किलों का तूफान रहता है,
पर मुझ पर मेरी मां के प्यार और दुआओं का पहरा रहता है,
हर दुआ मेरे मांगने से पहले हो जाती है कुबूल
क्योंकि मेरे तकदीर के आसमां पर
हर वक्त एक चमकता सितारा रहता है।
💓💕Maa ke liye Shayari💕💖
मेरी जिंदगी की रौनक है मां,
मैं गुलाब तो खुशबू है मां,
सभी की जिंदगी के मालिक है खुदा,
पर मेरी जिंदगी की मालिक है मेरी मां।
💓💕Maa ke liye Shayari💕💖
मां का प्यार जिंदगी बना देता है,
मां का प्यार सोया हुआ नसीब जगा देता है,
किसी भी बात से मां का दिल मत दुखाना,
उनके आंसुओं का बदला खुदा ले लेता है।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
मां है मोहब्बत की शान,
बच्चों की होती है दिल और जान,
बच्चों पर आए मुसीबत,
तो हंसते-हंसते कर देती है जान कुर्बान।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
मां का प्यार दुआ से कम नहीं होता,
मां के अंदर कभी स्वार्थ नहीं होता,
कुदरत ने मां को बड़ी फुर्सत से बनाया है,
अपना दर्जा ममता की देवी को दिया है।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
मां सारा दिन काम है करती ,
पर बच्चों को अपनी थकान महसूस ना होने देती,
कभी उनके दिल में झांक कर देखो कितनी इच्छाएं छुपी हैं,
बच्चों की खुशी के लिए वह इच्छा मन में ही मार दी है।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
यूं तो मैंने हर कामयाबी को हासिल किया,
जब मां गोद में उठाती थी,
उसे सोच कर आज दिल ने,
बहुत सुकून महसूस किया।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
जिंदगी छोटी पर कठिन बहुत है,
जिंदगी में कामयाबी पाने की आस बहुत है,
दुनिया पीछे करना चाहती है हमें,
पर मेरी मां के प्यार का असर बहुत है।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
मां ना होगी तो हमें प्यार कौन करेगा,
जिंदगी में ममता से उजाला कौन भरेगा,
खुदा सभी की मां को सभी के पास रखें,
वरना हम बच्चों की फिक्र कौन करेगा।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
अपना चैन भुलाकर सुख दिया हमको,
खुद भूखे रहकर खाना दिया हमको,
सदा खुश रखना उन फरिश्तों को,
जिन मां-बाप ने जीवन भर की खुशियां दी तुमको।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖
मां खुशियों की लड़ी होती है,
जीवन की सबसे प्यारी कड़ी होती है,
परिंदों के बिना आसमान अधूरा है,
उसी तरह मां के बिना जीवन सूना है।
💓💕Hindi Shayari Maa💕💖