2 Lines Romantic Shayari
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आज हम आप के लिए एक और शानदार पोस्ट ले कर आये है जो आप सभी बहुत पसंद आएँगी। "2 Lines Romantic Shayari" ये हमारी पोस्ट का नाम है। और इस पोस्ट पर आप को "Short Love Shayari", "Short Shayari" , two Line shayari , shayari 2 line in hindi , hindi lines , two liners आदि शायरी मिलेगी। जिसे पढ़ने में आप को अच्छा लेगेगा। आप सभी हमारी पोस्ट को इसी तरह सपोर्ट करते रहे और अपने दोस्तों और रिस्तेदारो में शेयर करे। आप सभी ये 2 Lines Romantic Shayari , Short Love Shayari , Best Shayari 2 Line पढ़े और अपनी राय दे। आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत सपोर्ट किया। आप सभी का धन्यवाद ।Short Love Shayari
इंतजार करो शिद्दत से की वफ़ा रास आए,
वफा की इतनी हसरत हो कि महबूब मिल जाए।
इंतजार हमेशा सच्चे प्यार में होता है,
वरना बेवफाई का मंजर हर प्यार में होता है।
इंतजार का मतलब जरूर समझ आएगा,
पर महबूब का क्या है आज मै तो कल दूसरा मिल जाएगा।
करते रहे इंतजार पर कर ना पाए इजहार,
हमें तो था उनसे प्यार पर उन्हें था किसी और से प्यार।
पा सकते हैं आपको प्यार में,
पर कुछ और ही मजा है इंतजार में।
जिनकी यादों में अक्सर दिल डूब जाता है,
कितना अच्छा लगता है जब मुद्दत के बाद महबूब आता है।
जिनका इंतजार मेरे लिए इतना खास है,
उनके दिल में किसी और को पाने की आस है।
Best Shayari 2 Line
इंतजार का अनोखा रुप है कृष्ण राधा,
इतनी कठोर तपस्या फिर भी रहा मिलन आधा।
अक्सर सच्चे प्यार में इंतजार रह जाता है,
कभी प्यार से प्यार मिल नहीं पाता है।
तनहाई कभी कभी दिल की महफिल बन जाती है,
शिद्दत से प्यार करो पर दिलदार को कमी नजर आती है।
जिनके इंतजार में हम निगाहे बिछाए बैठे थे,
हमें क्या पता था वह हमें धोखा देकर कहीं और दिल लगाए बैठे थे।
दिल का दस्तूर निराला होता है सब कुछ बदल जाता है,
जिसका इंतजार करो वो किसी और के नसीब में लिख जाता है।
दिल धड़का आपकी याद आने लगी,
अब एक पल की भी जुदाई सताने लगी।
राधा ने कृष्ण को पाने के लिए की कठोर तपस्या,
फिर भी श्री कृष्ण जिनका नसीब था उनका हो गया।
best shayari 2 line
दिल में रहता था अक्सर तेरा इंतजार,
फिर भी तुझे कैसे हो गया किसी और से प्यार।
तुझसे मिलने की दिल में उम्मीद जिंदा है,
पर देखा तुझे आज तो दिल खुद में शर्मिंदा है।
प्यार में इंतजार होना लाज़मी होता है,
पर यह तभी होता है जब प्यार साथ होता है।
दिल से मोहब्बत करना मुझे राधा से हैं सीखना,
तेरे आने की आस ना हो फिर भी तेरा रास्ता देखना।
कभी भी धरती आकाश से मिल नहीं पाई है,
फिर भी हर बार इस मोहब्बत ने मिलने की आस जगाई है।
इश्क की दुनिया में लाकर वो मुझे तन्हा छोड़ गए,
थोड़ा इंतजार करो यह कहकर हमसे रिश्ता ही तोड़ गए।
मेरा दिल तेरा मुरीद है शायद तेरे हर दर्द की है इसे आहट,
तेरे मुंह से इंतजार कर जिक्र सुनकर होने लगती इसे घबराहट।
मैंने मोहब्बत की है तेरे नाम से,
मैं रहूंगा तेरा चाहे कटे उम्र सारी तेरे इंतजार में।
shayari 2 line in hindi
जिस तरह सुबह इंतजार करती है शाम से मिलने को,
उसी तरह मैं तेरा इंतजार करती हूं तेरा साथ पाने को।
जाने वो कैसा वक्त और मंजर था,
तेरे इंतजार में जी रहा मेरा दिल था।
इश्क के दीवानों मोहब्बत के दरिया में उतर कर तो देखो,
जिसको पाने की आस ना उससे मोहब्बत करके तो देखो।
वक्त का पहिया कुछ इस कदर घूमा,
कल मुझे उसकी कदर नहीं थी और आज उसे शाम-ओ-सहर में ढूंढा।
इस दिल को सिर्फ तेरा इंतजार रहता है,
ना जाने क्यों धोखेबाजो से सच्चा प्यार होता है।
तू कहे तो मैं सारी उम्र तेरे इंतजार में मिटा दूं,
दिल क्या चीज है तुझ पर तो मैं जान लुटा दूं।
चांद से धरती की जितनी दूरी है,
तेरा इश्क मुझे बस इतना जरूरी है।
hindi lines
मुझे तेरी मौजूदगी की आहट है,
इंतजार के बाद मिलने की राहत है।
तेरा अक्स मेरी आंखों में यू समाया है,
हर किसी ने मेरी आंखों में तेरे लिए प्यार पाया है।
इंतजार और याद दिल से करो तो प्यार गहरा हो जाता है,
हर वक्त दिल की धड़कनों में इश्क का पहरा हो जाता है।
हाथों में हाथ हो तो कितना दिलकश समा होता है,
तेरे दीदार हो जाने पर मेरा दिल खुश रहता है।
हीर रांझा का इश्क अमर था,
क्योंकि उसमें इंतजार के साथ प्यार बहुत था।
पतंग और मांझा का साथ जैसा,
खुदा करे अपना प्यार भी हो ऐसा।
two liners
तेरे हर दुख को मैं अपना बना लूं,
अपनी खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं।
सुबह से पूछना शाम से पूछना,
और हमें नहीं है इंतजार कोई ये कह दे तो हमें पलट कर ना देखना।
तेरे दिल की आवाज मुझ तक ना आई,
लगता है उस बेवफा को हमारी दीवानगी ना रास आई।
इंतजार हो इंतजार की हद तक तो इंतजार अच्छा लगता है,
और जो दिलबर हर किसी का ना हो वही दिलबर अच्छा लगता है।
पहली मुलाकात में हमारी उनसे नजरें टकरा गई,
कुछ पल के बाद इंतजार करने की नौबत आ गई।
best shayari 2 line
दिल गुम रहता है किसी के प्यार में,
किसी के इंतजार में बेशक आने वाले दिलदार में।
दिल के अरमानों की अनोखी कहानी है,
जो मिल नहीं सकता उसी के इंतजार में लगती हर शाम सुहानी है।
यादें हर पल खता कर जाती हैं,
हंसता हूं जब महफिल में कमबख्त गुमसुम कर जाती है।
सोचा ना था दिलदार का प्यार सजा बन जाएगा,
ता उम्र इंतजार करने की वजह बन जाएगा।
दिल कमबख्त सोच समझ कर प्यार नहीं करता है,
बेशक कुछ पलों का खामयाजा ता उम्र भरता है।
इंतजार करो ऐसा कि यार को वफा नजर आए,
आपके साथ वो रोए और आपके साथ मुस्कुराए।
सोचा ना था दिल लगाने की ऐसी सजा पाएंगे,
अभी तो हंस रहे हैं फिर सारी उम्र पछताएंगे।
वाकई प्यार पहली नजर में हो जाता है,
पर दिल को इंतजार करने के लिए तन्हा छोड़ जाता है।
आपका चेहरा आंखों से दिल में उतर गया,
कितना भुलाना चाहा उसे चेहरे को पर इंतजार करने को दिल मचल गया।
2 Lines Romantic Shayari
आपका हाथ मांगने को दिल मचलता है,
आप तो नहीं मिले पर यादों का सिलसिला साथ चलता है।