Latest Shayari On Barish || बारिश की शायरी || Barish Shayari in Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। हर बार की तरह इस बार भी हम आप के लिए नया Barish Shayari का कलेक्शन ले कर आये है आप सभी तो जानते है barish का मौसम आ रहा है इसलिए Barish के मौसम को अच्छा बनाने के लिए कुछ खास और Latest Shayari On Barish ले कर आये हम उम्मीद करते है की आप को ये बारिश की शायरी जरूर पसंद आएँगी। आप सभी की मन पंसद भाषा में Barish Shayari in Hindi लिखी है जो आप को बहुत पसंद आएँगी। आप हमारी Barish Shayari वाली पोस्ट पूरी पढ़े। और अपनी राय जरूर दे आपकी राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आप ने हमारी पिछली पोस्ट Latest Motivational Shayari पर बहुत सपोर्ट किया। धन्यवाद
बारिश की शायरी || Barish Shayari in Hindi
हल्की से रिमझिम समंदर का किनारा है,
काली घटाएं हैं और मौसम बड़ा सुहाना है,
जिसका हमें इंतजार था,
वो बरसात का मौसम आने वाला है।
आसमा पर काली घटाओं का पहरा था,
हवाओं का मस्त झोका बह रहा था,
हर जगह खुशियों का समा था,
क्योंकि प्यार भरा सावन बरस रहा था।
आज मेरी कलम से कुछ विचार आए,
खूबसूरत बरसात के बारे में कुछ लिखा जाए,
उसी पर एक बूंद मुझ पर गिरी और
उसकी झंकार में रूह तक पहुंच गई।
मैं उसकी तारीफ में कुछ लिखता पर एक बूंद
मुझे बरसात का दीवाना कर गई।
सुहानी बरसात में भीगने से क्यों डरते हो,
प्यारी रिमझिम को एहसास क्यों नहीं करते हो,
एक बार भीगकर देखो उसका एहसास उम्र भर रहेगा,
एक बार और भीग लो यह बात तुम्हारा दिल हर बार कहेगा।
हर साल मुझे बारिश का इंतजार रहता है,
सुहानी शाम संग रिमझिम का साथ अच्छा लगता है,
यूं तो कई आते हैं सुहाने मौसम,
पर हल्की सी बरसात से सारा जहां नया लगता है।
आज आसमां पर ठहरी बदली उदास लग रही है,
शायद बरसात का इंतजार कर रही है,
बरसात और बदली के मिलने के दिन आ रहे हैं,
इनके मिलने से सारे जहान में खुशी छा रही है।
Barish Shayari in Hindi
मैं बरसात और आप हवा के झोंके है,
आपके साथ वहां चलूंगी जिस और आपने अपने कदम मोड़े हैं,
क्योंकि बरसात और हवा का प्यारा साथ है,
दोनों को एक दूसरे के आने का एहसास है।
जहान में हर मौसम आता है,
पर मेरा मन बरसात में भीगने को मचल जाता है,
कितना समझाऊं इस दिल को बरसात में भीगे बिना ये मानता नहीं,
और मुझसे कहता इतना सुहाना मौसम हर रोज आता नहीं।
बरसात में तेरा साथ याद आता है,
बारिश की बूंदों में मुझे तेरा चेहरा नजर आता है,
यह दिल तुझे बहुत याद करता है,
यह बात तुझे मेरा दिल कह नहीं पाता है।
आसमान और घटाओ की है गहरी साजिश,
धरती पर बारिश करवाने की है ख्वाहिश,
मुबारक हो आपको सुहाने मौसम की सुहानी बारिश।
सावन की बूंदे कुछ अर्से बाद जमीन पर आती है,
अपने दिल का हाल धरती को बयां कर जाती हैं,
अपनी याद देकर और जमी की याद लेकर,
कुछ दिनों के लिए उदास मन से अलविदा कह जाती है।
सावन की मस्ती में भीग कर जी लिया करो,
कभी तो वायरस नाम के शक को अपने से दूर कर दिया करो,
बहुत व्यस्त रहते हो अपने काम की नगरी में,
कभी जिंदगी को खुलकर जी लिया करो।
आसमान पर तपन का धुआं उठ रहा था,
हल्की सी बारिश की ख्वाहिश हर परिंदा कर रहा था,
बारिश की फुहार से माहौल बदल गया,
बरसात के आने से सारा समा खुश हो गया।
Latest Shayari On Barish
आज सभी को छोड़ आसमान मेरा साथ निभाया है,
मेरे संग वो भी बेइंतहा रोया है,
मुझे अपनों का गम है उसे मोहब्बत का गम है,
शायद मेरा गम आसमा से भी कम है।
बारिश की बूंदे प्यारा सा शोर कर रहीं हैं,
ठंडी हवाएं मन खुश कर रही हैं,
हर नन्ही कली सुंदर फूल बन रही है,
जमीन पर बारिश की रवानी उतर रही है।
ये समां कितना प्यारा लगता है,
आसमा से होने वाली बारिश का नजारा लगता है,
बारिश की छोटी सी फुहार आती हैं,
उदास बैठे मन को खुश कर जाती है।
चांद आसमां पर ठहरा था,
चांदनी का जमी पर पहरा था,
तभी बारिश की बूंद छम छम कर आ रही थी,
वाकई दिल से दिमाग पर छा रही थी।
कभी दिल उदास रहता है,
शायद किसी की तलाश में रहता है,
बारिश की बूंद गिरी और मुझे भीगा गई,
शायद जिसकी तलाश थी उसी से मिला गई।
आज मौसम कितना सुहाना है,
लगता है कि मन मोहने वाला है,
बारिश की बूंदों ने शोर मचाया है,
शांत बैठा मन बारिश में भीग कर मुस्कुराया है।
Barish Shayari in Hindi
सावन के मौसम में बारिश आती है,
चंद लम्हों में कितनी खुशियां दे जाती है,
नदी झरने पेड़ पौधे लहराते हैं,
जैसे मन ही मन में गीत गाते हैं।
हवाओं को सुरूर छा जाता है,
दिल को कितना सुकून पहुंचाता है,
सावन प्यारी खुशियां लेकर आता है,
तभी बादलों से बरसात कराता है।
मेरा और आपके साथ कितना प्यारा है,
जैसे बादल और बारिश का नजारा है,
कितना प्यारा हमारा साथ है,
एक दूसरे के दर्द का एहसास है।
बादलों के अहंकार का फसाना था,
पर बारिश को जमीन पर आना था,
दर्द-ए-दिल का जमाना था,
फिर भी दिल को बारिश में भीग जाना था।
आज ठंडी हवाओं का पैगाम आया था,
बारिश के आने का संदेश लाया था,
सावन का मौसम सबसे अनोखा लगता है,
कितना प्यारे मौसम में खुशियों का झरोखा लगता है।
दिल में घुसा बेवफाई का खंजर था,
टूटे थे सपने कितना दर्दनाक मंजर था,
फिर भी सावन में बारिश का मौसम आया था,
अपने तरीके से ही सही पर मेरे गम को सहलाया था।
वह मेरी जिंदगी से ऐसे गई,
जैसे जिंदगी चल रही हो सांसे गई,
क्या कहे दिल उदास हुआ ऐसे,
जैसे भीगा हो बारिश में फिर भी बारिश ने छुआ ना हो जैसे।
मजबूरी सजा देती है,
हसती महफिल में रुला देती है,
बारिश सावन के मौसम की रानी होती है,
जिसकी सारी दुनिया दीवानी होती है।
Latest Shayari on Barish
बारिश के आ जाने से दिल खुश हो जाता है,
हर गम बारिश के साथ धुल जाता है,
इस मौसम में मन को आपकी याद आती है,
जैसे इस भीगी बारिश में आपके साथ का एहसास लाती है।
दिलदार की वफा ही जिंदगी बन जाती है,
अरे प्यार की बंदगी बन जाती है,
बारिश का मौसम हर साल आता है।
मन अपना खुश हो जाता है।
बादल की घटा निराली होती है,
सावन के मौसम में हरियाली होती है,
बारिश की घटा छाई रहती है,
हर बार बारिश की घटा आती है।
बारिश की शायरी