Type Here to Get Search Results !

Best Motivational Shayari, Quotes, Status in Hindi

 Best Motivational Shayari, Quotes, Status in

 Hindi 

हेलो दोस्तों कैसे है आप। उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। जैसा की आप सभी जानते है हम आपकी मन पसंद shayari, Quotes, Status लाते रहते है। आज हम आप के लिए और और शानदार पोस्ट "Best Motivational Shayari in Hindi" ले कर आये है। आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट Happy Ganesh Chaturthi wishes , Shayari , Sms 2021 को बहुत सपोर्ट किया। उसके लिए एक छोटा सा ThankYou . आप सभी को  "Motivation Status Hindi" में पढ़ने में बहुत अच्छा लगेगा और आप Motivate भी होंगे। आज के समय में कॉम्पटीशन बहुत बढ़ गया जिससे कुछ लोग जल्दी हार मान लेते है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। ये सब तो होता रहता है। आप के लिए एक Best पोस्ट "motivational quotes in hindi" लाये है जो आप को एक बार पढ़नी चाहिए। हमे उम्मीद है की आप को इस पोस्ट से जरूर कुछ नयी सीख मिलगी। आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों और रिस्तेदारो के पास जरूर सेंड करे। इससे हमे Motivation मिलता है। "motivational shayari in hindi" आप पढ़े और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत कीमती है। आप को हमारी ये "motivational status in hindi" पोस्ट कैसी लगी। आप हमे Facebook और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है। धन्यवाद

Best Motivational Shayari, Quotes, Status in Hindi  ||  Motivation Status Hindi

Best Motivational Shayari in Hindi

जिंदगी में कभी कामयाबी के लक्ष्य से डगमगाना नहीं,
अगर भटक जाओ सफलता के रास्ते से तो,
मुझसे यह नहीं होगा यह विचार जहन में लाना रहे।



कोशिशें करते रहना यही सफलता का रास्ता बनेंगी,
आज नहीं तो कल तुझे सफलता जरूर मिलेगी,
यही सफलता तुझे दुनिया में सम्मान देगी।



सफलता के रास्ते में कई कठिनाइयां आएंगी,
तेरे जज्बे और लक्ष्य को मिटाने आएंगी,
पर तेरे मन की एकाग्रता और मेहनत
तुझे कामयाब इंसान बनाएंगी।



जिंदगी में मुश्किलों का अंत कभी नहीं,
तुझे उससे लड़ना है परेशान होकर मरना नहीं,
क्योंकि इम्तिहान के बिना कोई सफल नहीं,
सोना भी आसानी से कीमती बना नहीं।



जिंदगी में कभी भी किसी के जैसे बनना नहीं,
बुरे के साथ कभी बुरा करना नहीं,
क्योंकि जो फालतू बातों में पड़ा नहीं,
वह संसार में कभी दुखी नहीं।



कहने और करने में फर्क होता है,
मंजिल पा लेना इतना आसान नहीं होता है,
आंखों से नींद उड़ानी पड़ती है,
मंजिल पाने की जिद बनानी पड़ती है।



ठानों इरादा कामयाबी पाने का,
अपना हुनर सारे जहां में बिखेरने का,
कामयाबी चूमेगी तुम्हारे कदमों को,
जो तुम पर हंसते हैं
वो मजबूर हो जाएंगे तुम्हें सलाम करने को।



motivational status in hindi

अगर नेक काम करने में कोई ना हो तुम्हारे साथ तो घबराना नहीं,
सच्चे इंसान के साथ है ईश्वर यह बात जहन से मिटाना नहीं,
बस अपने काम में हमेशा रखना ईमानदारी और सच्चाई,
क्योंकि ईश्वर कभी किसी को सच्चे के साथ नहीं करने देते बुराई।



कभी भटक जाओ अपनी मंजिल से,
तो सीख लेना पतंग और डोर से,
सोचना कामयाबी होगी पतंग और मेहनत होगी डोर,
जितनी मेहनत करोगे तो कामयाबी रूपी पतंग ऊंची उड़ेगी,
और ढील दोगे तो नीचे गिरेगी,
और इसी तरह मेहनत में ढील दोगे तो कामयाबी नहीं मिलेगी।



चीटियां देखना हमेशा मेहनत करना,
हमेशा अपनी मंजिल पाने की चाहत रखना,
और जिस दिन हो जाओगी कामयाब,
उस दिन होंगे तुम्हारे मां-बाप खुश
इस खुशी की चमक उनके चेहरे में देखना।



बाज़ हमेशा अधिक ऊंचाई पर उड़ने की चाहत रखता है,
अगर हो जाए घायल फिर भी उड़ने की कोशिश करता है,
इसके जज्बे को हर कोई सलाम करता है,
जब बेजुबान लक्ष्य का महत्व समझता है
तो इंसान तू क्यों मेहनत से पीछे हटता है।



अपने आपको सूरज के जैसा बनाएं,
ऐसी कामयाबी हासिल करो कि तुम्हारा प्रकाश सारी दुनिया फैल जाए,
हर कोई तुम्हारे जैसा बनना चाहे ,
इस सोच के साथ अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले जाओ।



जिंदगी में ठोकर लगनी अच्छी बात होती है,
तभी कामयाबी जरूरी है यह बात एहसास होती है,
ठोकर लगने के बाद इंसान मजबूत हो जाता है,
कोयले से निकला हुआ हीरा बन जाता है।



कभी भी दूसरों के बजाय अपने पर गौर करना,
अपने अंदर बसी सारी बुराइयों को खत्म करना,
कड़ी मेहनत के बाद तुम काबिल हो जाओगे,
सूरज की तरह तुम भी चमकदार हो जाओगे।



motivational quotes in hindi

अपने मां बाप का सपना सच करना,
एक कामयाब इंसान बनकर दिखाना,
गर्व की बात तो तब हो जाएगी,
जब तुम्हारे मां पापा की पहचान तुम्हारे नाम से हो जाएगी।



मात्र कह देने से लहरें पार नहीं होती,
अगर बिना मेहनत किए हारे तो वो कोई हार नहीं होती,
बेशक हारते हैं कई बार जीतने वाले,
पर जब जीतते हैं तो उनकी कामयाबी की गाथा बेमिसाल होती है।



वो जिंदादिली ही क्या जो आगे कदम ना बढ़ाएं,
एक बार हारे तो दोबारा कदम लड़खड़ाए,
जिंदादिली तो वह है जो एक बार हारे दो कदम आगे बढ़ाए,
उनके दिल में कामयाबी के जुनून के आगे कोई टिक ना पाए।



मायूस होकर बैठना कायर बना देता है,
उजाले भरी जिंदगी में अंधेरा ला देता है,
इसलिए मेहनत करते रहो क्योंकि मेहनत फल देती है,
करो कोशिश दिल से आज नहीं तो कल देती है।



मेहनत जिंदगी को नायाब बनाती है,
हो कोशिश में दम तो जिंदगी को कामयाब बनाती है,
कहने से कुछ नहीं होता कुछ कर गुजरना पड़ता है,
सपनों को पूरा करने के लिए हर रात जगना पड़ता है।



सपनों को जिंदगी बनाओ मेहनत मुकाम देगी,
कोशिश करते रहो कोशिश ही काम देंगी,
अगर आज एक सीढ़ी चढ़े हो तो कल और चड़ोगे,
इरादे मजबूत रखे रहो एक दिन अवश्य आगे बढ़ोगे।



राही के हौसले अगर बुलंद हो,
तो मंजिल तक पहुंच जाएगा,
करता रहा दिन रात कोशिश,
तो वाकई अपना सपना साकार कर दिखाएगा।



अपना औदा इतना बड़ा बनाओ,
कि हर कोई आप के सम्मान में खड़ा हो जाए,
जहां से आप गुजर जाए,
वहां पर तालियों की गड़गड़ाहट आपके कानों को छू जाए।



best motivational shayari in hindi

इरादे मजबूत जज्बा बुलंद बनाना पड़ता है,
अपने सपनों को पूरा करने के लिए बहुत कुछ कर जाना पड़ता है,
सपने बेशक खुली आंखों से देखे जाते हैं,
पर पूरा करने के लिए उन्हें जी जान लगाना पड़ता है।



परिंदा अपने परों के दम पर कितना कुछ कर दिखाता है,
कभी थोड़ा ऊंचा उड़ता और कभी आंधियां चीर दिखाता है,
वाकई हुनर जबाज होना चाहिए,
तो मंजिल अवश्य मिल जाती है।



वह व्यक्ति कोशिश धुआंधार करता है,
एक बार हार मिली फिर भी कोशिश लगातार करता है,
जीत हार तो किस्मत की बात होती है,
पर की गई कोशिश आज नहीं तो कल जिंदगी चमकदार बनाती है।



डर जाते अगर वैज्ञानिक प्रयोग करने से,
हर एक प्रयोग के जीत या हार से,
उन्हें वैज्ञानिक का ताज ना मिलता है,
और इस बदली हुई दुनिया में अविष्कार ना होता।



अपने जज्बा को फौलाद बना,
तू कल बनने वाला सिपाही है,
कोशिश तेरी कारगर होगी तुझे जग पहचानेगा,
तू आने वाले समय में देश का भविष्य बनेगा ।



जीत कितनी छोटी हो खुशी दे जाती है,
हार कितनी बड़ी हो सबक दे जाती है,
इसलिए कोशिश करते रहो हमारे देश के भविष्य,
जीत मिली तो खुशी हार मिली तो सबक दे जाएगी।



motivation status hindi

अक्सर जो कामयाब होना चाहते हैं,
वह मोहब्बत भी सपनों से कर लेते हैं,
वाकई मेहनत करने से कभी ना कभी जिंदगी बन जाती है,
अगर करो सच्चे दिल से मेहनत तो यही रंग लाती है।



वाकई हौसलों में जान होनी चाहिए,
आसमान में ऊचा उड़ने का अरमान होना चाहिए,
क्योंकि अभी तो परिंदा उड़ा है अभी जहान बाकी है,
अभी तो थोड़ा उड़ा है अभी तो पूरा आसमान बाकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad