Best Tareef Shayari in Hindi for Girl || Tareef Shayari in Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आज हम आप के लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आये है। इस पोस्ट पर आप best tareef shayari in hindi मिलेगी। आप ने ऐसी tareef shayari पहले किसी और पोस्ट पर नहीं पड़ी होंगी। ये khubsurti ki tareef shayari in hindi आप को बहुत पंसद आएँगी। आप ये पोस्ट पढ़े और अपनी कीमती राय जरूर दे आप की राय हमारे लिए बहुत मत्वपूर्ण है। आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
इस पोस्ट पर आप को tareef shayari, tareef shayari in hindi, tareef shayari in hindi for girl, tareef shayari for boy in hindi, khubsurti ki tareef shayari in hindi, best tareef shayari in hindi मिलेंगी। कृपया आप इसे पढ़े और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Best Tareef Shayari in Hindi for Girl
आपकी निगाहों ने कमाल कर दिया,
झुकाया ऐसे कि सुबह को शाम कर दिया,
वाकई निगाहों ने आपकी कत्लेआम कर दिया,
मुझे शरीफ से आशिक सरेआम कर दिया।
आपका चेहरा नूर सा लगता है,
जहां से गुजर जाए आप हर कोई पलटकर देखता है,
आपकी आवाज़ दिल में ताजगी घोल देती है,
जैसे कोयल की मीठी आवाज गाने की लड़ियां पिरोती है।
मेरे चांद के आगे तो चांद भी फीका लगता है,
मेरा चांद इतना खूबसूरत है कि हर रोज काला टीका लगता है,
गुलाबी गालों को देख गुलाब भी शर्माता है,
जब मेरा महबूब हंसकर निगाहें उठाता है।
देखा आपको तो दिल ठहर गया,
आपकी निगाहों में जाने कितना वक्त गुजर गया,
जब मेरा महबूब काले लिबास में आता है,
बस एक बार और यह कहकर दिल देखने को मचल जाता है।
आज बादल पर काली घटाओं का मौसम आया है,
लगता है मेरे महबूब ने आंखों में काजल लगाया है,
वाकई सजती है जब तो मेरी परी शहजादी बन जाती है,
इतनी सुंदर लगती है कि मेरे दिल की धड़कनें बढ़ जाती है।
tareef shayari
आपकी खूबसूरती का क्या कहना,
आपका चेहरा शीशे में उतर जाता है,
आपका दिल गुलाब अरमा पंखुड़ी बन जाता है,
वाकई आपको देख कर मेरा दिल बावरा हो जाता है।
आपकी तारीफ में बेशक शब्द कम पड़ जाते हैं,
पर हर बार आपकी तारीफ जुबान से नहीं दिल से कर जाते हैं,
आपका हुस्न जवाब बन जाता है और मेरा प्यार सवाल,
रब से पहले आप का नाम ज़हन में लाते हैं।
यह जुल्फें काली घटा बन जाती है,
मेरे लिए छांव बन जाती है,
और धड़क उठता है मेरा दिल,
जब आप खुलकर हंस जाती हैं।
तारीफ क्या करूं मैं आपकी जनाब,
खुद में आप एक गुलाब की शबाब है,
ख्वाबो भरी आपकी निगाहें चेहरा खिलता गुलाब है,
आपके आगे दिल करता सब को नजरअंदाज है।
आपकी हंसी गुल को गुलजार कर जाती है,
फूलों सी महक दिल में घुल जाती है,
इन्हीं बातों की याद हर वक्त सताती है,
दिल ही दिल में खुशी की झड़ी लग जाती है।
आपकी नजर सब कुछ बयां कर जाती है,
उठे तो दुआ और झुके तो हया बन जाती है,
रब ने वाकई आपको इतना सुंदर बनाया है,
आपको देखकर वह अपनी कारीगरी पर मुस्कुराया है।
आपकी मोहब्बत जिसके नसीब में होगी,
उसके नसीब की बात कुछ और होगी,
बेशक हम मिल ना पाए,
पर खुशी हमें फिर भी है कि आप ख्याल में तो आए।
तारीफ आंखो और लिवास की नहीं होती,
तारीफ महबूब की हर बात की होती है,
उन्हें मेरा साथ पसंद आया इस बात की होती है,
उनकी आवाज से ही मेरी सुबह और रात होती है।
tareef shayari in hindi
आपके ऊपर खुदा की रहमत बरसती है,
आपके निकलने पर रात में चांदनी चमकती है,
आपकी सुंदरता का क्या कहना,
बस आप हमेशा यूं ही मेरे साथ रहना।
आपको देखकर दिल बहक जाता है,
आपको देख कर दिल को चैन आता है,
आप कितनी खूबसूरत है काश आपको पता चल पाता,
जब कुछ शब्द आपके लिए आईना बोल पाता।
उसकी सादगी श्रंगार है उसका,
यह काली घटाएं काजल है उसका,
उसकी तारीफ के शब्द नहीं मेरे पास,
क्योंकि परियों से सुंदर चेहरा है उसका ।
उसके आने से चांद आसमां में छुप जाता है,
वो हुस्न की मल्लिका के आगे टिक नहीं पाता है,
अब क्या बताऊं आपको,
उसका दीदार के बिना कमबख्त दिल रुक नहीं पाता है।
उसकी मुस्कुराहट दिल को सुकून देती है,
उसकी एक झलक दिल अच्छा कर देती है,
और जब आता है उसे गुस्सा,
तो उसकी निगाहें कसम से मेरा कलेजा चीर देते हैं।
tareef shayari in hindi for girl
वो सुबह की रोशनी शाम की चांदनी है,
वो ओस की बूंदे फूलों की ताजगी है,
वो मेरे खुदा की बंदगी है,
वो मेरे दिल रूह ज़हन में बसी जिंदगी है।
आपकी आवाज जब ज़हन में घुल जाती है,
लगता कोई शहजादी कोई गाना सुना जाती है,
आपकी तारीफ करते करते यह दिन गुजर जाता है,
आपके मुस्कुराते ही पूरा समां आपका दीवाना हो जाता है।
यू बहारें और शबनम उसकी दीवानी है,
उसके बिना ये सब वीरानी है,
वो मेरे इश्क से बेगानी है,
हमारी ये कहानी सभी से अंजानी है।
उसकी अदाओ ने दीवाना कर दिया,
मुझे आशिक से परवाना कर दिया,
अब क्या कहूं उसकी तारीफ में,
उसकी निगाहों ने मेरा कत्ल कर दिया।
इश्क की अदालत में उन्हें पेश करूंगा,
उन्होंने जुर्म किया है यह साबित करूंगा,
और जज साहब पूछेंगे उनका गुनाह,
तो उन्होंने मेरा निगाहों से कत्ल किया है ये कहूंगा।
tareef shayari for boy in hindi
उनकी बातें शायरी सी लगती है,
उनकी मुस्कुराहट से कलियां खिलती है,
उनके कदमों की आहट से बहारें मुस्कुराती हैं,
यह तभी होता है जब मेरी महबूबा आती है।
उसकी मैं किसी से तुलना क्या करूं,
आज किसी शहजादी से हुआ हूं मैं रूबरू,
उसकी शरबती और गुलाबी गालों से शबनम भी शर्माती है,
उसकी खूबसूरती को देखकर चांद को भी उससे मोहब्बत हो जाती है
तेरी हर अदा बेमिसाल है,
तेरे चेहरे का जादू कमाल है,
हवा की ताजगी में तेरी महक घुल जाती है,
जब तू सज सवर कहीं से गुजर जाती है।
तेरी अदाओं में है जादू,
तुझे देख यह दिल हो गया बेकाबू,
जब तूने अपने सर पर पल्लू डाल लिया,
उसी पल तेरी सादगी ने मुझ पर कहर ढा दिया।
कली और फूलों से कर दूं श्रंगार तेरा,
चांद को बना दूं आईना तेरा,
जब तू सज सवर के आए,
उसी पल तेरे दीदार को चांद जमी पर उतर आए।
khubsurti ki tareef shayari in hindi
तेरे जैसा नहीं कोई पूरे कायनात में,
जितनी चमक है तुझ में उतनी नहीं चांद में,
तेरी निगाहों जैसा नशा नहीं चढ़ता किसी शराब से,
तेरी निगाहों के जैसा कत्ल नहीं होता किसी औजार से।
वैसे तो तू सभी लिबास में कमाल लगती है,
पर लाल में ज्यादा कमाल लगती है,
और उसी पल आ जाए थोड़ी होठों पर मुस्कुराहट,
तो भगवान कसम बवाल लगती है।
best tareef shayari in hindi