दशहरा पर शायरी || Best Dussehra Shayari in Hindi || Dasara Shayari
हेलो दोस्तों आप सभी Best Diary ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आज हम आप के लिए एक और शानदार Dasara Shayari की पोस्ट ले कर आये है। उम्मीद करते है आप को ये हमारी ये dussehra shayari पोस्ट बहुत पंसद आयेगी । आप सभी तो जानते है की ये सब त्यौहार हमारे लिए कितने महत्व रखते है। आप के इस त्यौहार को खास बनाने के लिए हम आप के लिए ये dussehra par shayari लेकर आये है। आप सब ये शायरी को सेंड करके dussehra wishes in hindi कर सकते है। आप अभी हमारी ये स्पेशल happy dussehra shayari पोस्ट को पूरा पढ़े और अपनी राय जरूर दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।आप ने हमारी Happy New Year shayari पोस्ट को बहुत पसंद किया। धन्यवाद
Dussehra Shayari <> Dasara Shayari
इस दिन राम ने रावण का वध किया,
सीता को लंका से आजाद किया,
तभी से रावण दहन की शुरुआत हुई,
रावण कि पुतला रूपी काया जलकर राख हुई।
Happy Dussehra
आप सदा नेक काम करें,
बुरे विचार अपने से दूर करें,
क्योंकि बुरे काम का होता है बुरा अंजाम,
सिर्फ पछतावा रहता है हर सुबह शाम।
Happy Dussehra
आपको दशहरा में मिले खुशियां अपार,
आपके पल बन जाए बेहद यादगार,
हमारी खुशी हो जाए आपके नाम,
साथ मिलकर खाएंगे स्वादिष्ट मीठा पान।
Happy Dussehra
दशहरे के दिन सब लोग घूमने जाते हैं,
एक दूसरे संग यादगार लम्हे बिताते हैं,
प्यार और खुशी के साथ,
दशहरे का त्यौहार मनाते हैं।
Happy Dussehra
आपकी खुशियों पर हो ईश्वर का पहरा,
सदा सलामत रहे आपका परिवार और बसेरा,
आपको हमारी तरफ से,
मुबारक हो यह पावन और प्यारा दशहरा।
Happy Dussehra
आपके यहां दुखों का नाश हो,
प्यारी सी खुशियों का वास हो,
इस दशहरे आपके जीवन ही,
ईश्वर और खुशियों का निवास हो।
Happy Dussehra
आप पर भगवान श्री राम की कृपा बनी रहे,
आपका परिवार सदा खुश रहे,
आपका हर दिन खुशमय हो,
हर बार की तरह ये दशहरा भी मंगलमय हो।
Happy Dussehra
Dussehra par shayari
जिस तरह तुलसी घर को पवन बनाती हैं,
उसी तरह अच्छी सोच मन को एक फूल की तरह महका जाती है,
और सभी के साथ अच्छा करने की आदत,
हमें ईश्वर तक ले जाती हैं।
Happy Dussehra
दशहरे को आप घूमे प्यारा सा मेला,
इस दिन दूर रखिए हर एक झमेला,
क्योंकि दशहरा होता है साल में एक बार,
उदासी से मनाने पर पछतावा रहता है पूरे साल।
Happy Dussehra
इस दशहरा में आपके मन की सारी बुराई हो जाए तार तार,
आपके जीवन में दशहरा आए हर बार,
मुबारक हो आपको दशहरे का त्यौहार।
Happy Dussehra
दशहरा को होता है रावण का दहन,
इस दिन हुआ था राम सीता का मिलन,
सभी अपने मन से पाप को मिटाएं,
अपना जीवन सरल और प्यारा बनाएं।
Happy Dussehra
रावण ने एक बार गलती की तो उसका पुतला हर बार जलाया जाता है,
इंसान अपने को अच्छा समझ दूसरों का मजाक बनाया करता है,
रावण की गलती से उसका पतला लोग हर साल जलाया करते हैं,
गलत इंसानों को भगवान नर्क में तड़पाया करते हैं।
Happy Dussehra
सभी का मन पावन हो जाए,
सभी का मन ईश्वर का घर हो जाए,
आप पर ईश्वर का प्यार बरस जाए,
ये पावन दशहरा हंसते मुस्कुराते गुजर जाए।
Happy Dussehra
happy dasara shayari
यह त्यौहार मनाता पूरा संसार,
सभी के चेहरे पर होती खुशियां बेशुमार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको दशहरे का त्यौहार।
Happy Dussehra
आप और आपका परिवार सदा खुश रहे,
दशहरा त्योहार आप लोग सदा साथ मनाते रहे,
\एक दूसरे को मुस्कुराते हुए शुभकामनाएं देते हैं।
Happy Dussehra
दशहरा को लगता है बड़ा प्यारा मेला,
इस दिन ना रहता कोई अकेला,
सभी मनाते हैं यह पर्व प्यार का,
इस दिन मिलती है खुशियां हजार।
Happy Dussehra
इस दिन रावण का निधन हुआ,
उसके अहंकार का दमन हुआ,
किसी ने फिर कभी ना ऐसा अहंकार दिखाया,
क्योंकि राम जी द्वारा रावण की सजा का प्रारूप सभी के दिल में छाया।
Happy Dussehra
दिल हो जाता है दशहरे में बहुत खुश,
इसलिए हम आप सभी को करते हैं दिल से विश,
दशहरा का होता है बहुत पावन त्यौहार,
हमारी दुआ है रब से मनाए आप सभी मिलकर हर बार।
Happy Dussehra
दशहरे का पावन पर्व आया,
इस दिन सभी का मन बहुत हर्षाया,
राम ने रावण का वध कर दिखाया,
आखिर अच्छाई के सामने बुराई को परास्त कर दिखाया।
Happy Dussehra
dussehra wishes in hindi
दशहरा को रावण का पुतला जलाया जाता है,
बुराई अच्छाई से हमेशा हार जाती है यह सिखाया जाता है,
यह बात दिल दिमाग में बसानी चाहिए,
अपने मन में कभी बुराई की बात नहीं लानी चाहिए।
Happy Dussehra
रावण कितना विद्वान था,
फिर भी अपने वध से अनजान था,
कभी ना हारने का मिला वरदान था,
फिर भी श्री राम के सामने बिल्कुल नादान था।
Happy Dussehra
दशहरे में फूटते हैं बम पटाखे,
जब रावण जला तो लोग खुशी से ताली बजाते,
सभी इस दिन हंसते मुस्कुराते,
बड़े प्यार से बच्चों को मेला घुमाते।
Happy Dussehra
रावण ने किया अपने अत्याचारों से सभी को परेशान,
क्योंकि वह अपने अंत से था बिल्कुल अनजान,
राम ने रावण का वध कर दिखाया,
इसके अत्याचारों से एक पल में छुटकारा दिलाया।
Happy Dussehra
दशहरा बन गया पावन त्यौहार,
इस दिन बुराई पर अच्छाई की हुई खुशियों की बौछार।
Happy Dussehra
happy dussehra shayari
दशहरा का त्यौहार होता है गुलो में गुलजार,
बच्चे छुटाते पटाखे खिलते चेहरे हर बार,
कितना प्यारा दिन है आया,
हर किसी ने पान खाया और खिलाया।
Happy Dussehra
रावण था इतना विद्वान,
कि उसके सामने था हर कोई नादान,
फिर भी बुराई और अहंकार का नतीजा बुरा ही होता है,
जो पहले सब को रुलाता है वह बाद में स्वयं रोता है।
Happy Dussehra
हमेशा खुशियों की बौछार रहें,
इतना प्यारा समां हर बार रहे,
जैसे चांद पर होती है तारों की बौछार,
मनाए आप प्यार से दशहरा का त्योहार।
Happy Dussehra
रावण था कितना शक्तिशाली,
भूल गया था राम भी थे प्रतिभाशाली,
एक तीर मारा रावण को स्वर्ग पहुंचाया,
कितना प्यारा कार्य राम ने कर दिखाया।
Happy Dussehra
दशहरा प्यारा जब भी आता है,
बच्चों का मन खुशी से हर्षाता है,
इस दिन वो मेला घूम आते हैं,
चाट पकौड़ी खाते हैं।
Happy Dussehra
आया बुराई पर अच्छाई का त्योहार,
कितना प्यारा लगता है यह पर्व छाती है खुशियां अपार,
दिल में खुशियां आती है,
हर कोई घूमने को मचल जाता है।
Happy Dussehra
dussehra ki shayari