Type Here to Get Search Results !

Happy Ganesh Chaturthi wishes , Shayari || Ganesh ji ki Shayari 2022

 Happy Ganesh Chaturthi wishes , Shayari , Sms || Ganesh ji ki Shayari

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट Latest Happy Merry Christmas Shayari 2021 को बहुत पंसद किया। आप सभी का बहुत - बहुत धन्यवाद। इस पोस्ट पर हम आप के लिए Ganesh chaturthi shayari लेकर आये है। Ganesh chaturthi का त्यौहार हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। और हम सभी भारत वासी इसे बहुत उत्साह से मानते है। इस त्यौहार को खास बनाने के लिए हम आप के लिए कुछ खास और शानदार ganpati shayari, ganesh shayari, ganpati bappa shayari, ganesh ji ki shayari, शायरी लेकर आये है। हम उम्मीद करते है की आप सभी के ये शायरी जरूर पसंद आएँगी। आप इस पोस्ट के माध्यम से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Ganesh chaturthi wishes भेज सकते है। आप ये शायरी पढ़े और अपने दोस्तों से साथ share करे। और अपना सुझाव जरूर दे। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्व रखता है। धन्यवाद Ganesh chaturthi shayari 2022




Happy Ganesh Chaturthi wishes , Shayari , Sms 2021 || Ganesh ji ki Shayari


Ganesh chaturthi shayari

गणेश जी का स्वरूप निराला,
जो इनकी भक्ति करता है वह बड़ा किस्मत वाला,
गणेश जी मोदक का भोग लगाते हैं,
भक्त बड़े प्यार से मोदक चढ़ाते हैं।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी की महिमा अपरंपार,
हर भक्तों के मन में इनके लिए अटूट प्यार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी बहुत प्यारे लगते हैं,
सबसे पहले पूजे जाते हैं,
जो माता पिता को सबसे ऊंचा स्थान देते हैं,
वही गणेश जी के जैसा वरदान पाते हैं।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



प्रभु श्री गणेश का श्रृंगार कितना प्यारा लगता है,
सबसे पहले मेरा इन्हीं के सामने सर झुकता है,
करते हैं श्री गणेश मूषक सवारी,
इनकी सूरत लगती है बहुत प्यारी।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



ganpati shayari

इनके भक्तों पर सदा इनकी कृपा रहती है,
अगर दिल से करो भक्ति तो हर मनोकामना पूर्ण होती है,
गणेश चतुर्थी का पर्व है आया,
सभी भक्तों ने इसे मिलकर मनाया।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी विघ्नहरने के लिए हर बार आते हैं,
भक्त हर वर्ष बड़े प्यार से इनकी झांकी सजाते हैं,
सभी भक्त अपार खुशी मनाते हैं,
खूब प्यार से नाचते और नचाते हैं।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश चतुर्थी कितना अलौकिक पर्व,
सभी भक्त गाते बजाते हैं झुमते गर्व से,
कहते हैं गणपति बप्पा मोरिया,
भर दो सबकी खाली झोलिया।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



खुश रहे आप और आपका परिवार कभी कोई गम ना आए,
प्रभु श्री गणेश आप सभी पर अपनी कृपा बरसाए,
दुख दर्द कभी आपको और आपके परिवार को छू ना पाए,
मेरे दिल से मांगी गई मन्नत कुबूल हो जाए।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



श्री गणेश जी को पीला वस्त्र पहनाया जाता है,
साज श्रंगार कर बड़े प्यार से सजाया जाता है,
धूम के साथ बाजा गाजा बजाया जाता है,
यह गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े प्यार से मनाया जाता है।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



ganesh shayari

करो दिल से भक्ति प्रभु परिणाम देते हैं,
सुबह नहीं तो शाम देते हैं,
इसलिए सदा प्रभु पर विश्वास बनाए रखो,
हमेशा भक्ति भाव की भावना दिल में जगाए रखो।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



शिव पार्वती का लालन कितना प्यारा है,
इनके पुत्र से जगत में उजियारा है,
माता पिता के भक्त हैं श्री गणेश,
सभी से ऊपर रखते हैं उनके उपदेश।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश चतुर्थी का पर्व हर वर्ष आता है,
इसी तरह वह धूम मचा के जाता है,
कितना खुमार भक्तों के मन में छा जाता है,
इतना हर्षो उल्लास भरा यह पर्व आता है।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी अपने भक्तों के सदा साथ रहते हैं,
कभी असहाय ना महसूस करें हर वक्त यह बात कहते हैं,
भगवान पर विश्वास बनाए रखना,
हमेशा ईश्वर को अपने मन में बसाए रखना।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



श्री गणेश माता पिता को सबसे पहला स्थान देते हैं,
इनके चरणों में संपूर्ण जगत समाया यह बात कहते हैं,
कितना प्यारा संदेश देते हैं श्री गणेश,
इनकी कितनी प्यारी महिमा और कितने प्यारे हैं उपदेश।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणपति महाराज का रूप निराला,
भक्ति को दिल में संजोने वाला,
प्रभु ने प्रिय मोदक का भोग लगाया,
भक्तों की महिमा देखकर श्री गणेश का भी मन हर्षाया।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



ganpati bappa shayari

गणेश जी की लीला न्यारी,
इनकी सूरत है कितनी प्यारी,
इनको पूजे हर नर नारी,
इनके चरणों में जान कुर्बान हमारी।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश चतुर्थी है आने वाली,
सभी के यहां चल रही तैयारी ढेर सारी,
मुबारक हो तुम्हें ये त्योहार प्यारा,
सदा गणपति की नजरों में रहे परिवार तुम्हारा।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी है शिव पार्वती का लाला,
इनका रूप है मतवाला,
जिनको हो जाए इनके दर्शन वो है किस्मतवाल,
आ रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार
जो सभी त्यौहार से है सबसे आला।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



मेरे गणपति महाराज मेरे घर रिद्धि सिद्धि संग आना,
अपनी कृपा हम पर बरसाना,
हमें अपने चरणों का दास बना लेना,
कोई भूल हो जाए तो माफ कर देना।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणपति का है प्यारा दरबार,
उन्होंने मुझे दिया है बेहद प्यार,
जिंदगी में नहीं किसी चीज की कामना,
गणेश जी के दर्शन के बाद हो जाए चाहे मौत का सामना।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



प्यारा गणेशा है विघ्नहर्ता,
सभी को दुखों को वो है हरता,
दिल ओम् गणेशाय नमः सदा कहता,
आपको मैं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं तहे दिल से देता।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी की पूजा होती सबसे पहले,
इनके दरबार में है भक्तों के मेले,
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी,
खुश रहें सभी के परिवार और बसेरे।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



ganesh ji ki shayari

आप पर ईश्वर की रहमत बरसती रहे,
आप हर पल खुश रहे,
आपके दिल और आंगन में,
सदा गणपति बप्पा का वास रहे।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश चतुर्थी का पर्व है आज,
सदा ईश्वर करे पूर्ण आपका काज,
किसी और से नहीं सिर्फ ईश्वर से रखें आस,
क्योंकि हर दुखों की दवा ईश्वर के पास।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



कितना प्यारा तेरा मुख है,
जिसे देख मिलता सारी दुनिया का सुख है,
आज सभी बेहद खुश हैं,
क्योंकि गणेशा सभी के सम्मुख है।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



जिंदगी रोशन करते हैं आप,
हम रास्ता भटकते तो रास्ता दिखाते हैं आप,
इस जीवन की शुरुआत और अंत भी आप,
मेरी रूह और आंखों में बसे हैं सिर्फ आप ही आप।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



आपको सारा जग नमन करता,
क्योंकि आप हैं विघ्नविनाशक विघ्नहर्ता,
मैं सबसे पहले आप के आगे शीश झुकाता,
सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामना देता।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गले में है तेरे फूलों का हार,
तू है अपने मूषक पर सवार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी का कितना सुंदर है श्रृंगार,
हाथों में मोदक और मूषक पर है सवार,
आपके जीवन में हर बार आए यह त्यौहार,
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥



गणेश जी शिव जी के लाडले हैं,
भाई के प्यारे और मां के राजदूलारे है,
यह बड़े ही निराले हैं,
गणेश चतुर्थी में सभी के घर आने वाले हैं।
💥💥Happy Ganesh Chaturthi 2022💥💥

Ganesh chaturthi shayari 2022

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad