Hanuman Jayanti wishes
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए Hanuman Jayanti shayari लेकर आये है। हनुमान जयंती हिंदुओं के सभी प्रमुख पर्व में से एक है। कहते हैं कि चैत्र माह की पूर्णिमा को मंगलवार के दिन राम भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था। इनकी माता का नाम अंजनी है और इनके पिता का नाम वानर राज केसरी हैं।और इनको पवन पुत्र भी कहा जाता है क्योंकि माता अंजनी की तपस्या से खुश होकर वायु देव ने इन्हें पुत्र प्राप्ति का वरदान दिया था। इसलिए इन्हें पवन पुत्र भी कहा जाता है। हनुमान जयंती हनुमान जी के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है।और इस महत्वपूर्ण पर्व में हम आपके लिए बहुत अच्छी शायरी लेकर आए हैं मुझे आशा है कि आपको हमारी शायरी पसंद आएंगी। आप ने हमारी पिछली पोस्ट Best Motivational Shayari, Quotes, Status in Hindi को बहुत पसंद किया। धन्यवाद
इस पोस्ट पर हम आप के लिए Hanuman Jayanti wishes, Hanuman Jayanti wishes 2021, hanuman status in hindi, Hanuman Jayanti shayari, hanumanji shayari, happy birthday hanumanji
Hanuman Jayanti Shayari
हनुमान जी बहुत प्यारे लगते हैं,
जब सिंदूरी रूप में सजाते हैं,
हनुमान लाला का रूप सिंदूरी,
यह कभी भी नहीं रखते श्रीराम से दूरी।
Happy Hanuman Jayanti 2021
खुश रहे आप कभी गम ना आए,
श्री बालाजी महाराज आप पर ऐसी कृपा बरसाए,
कभी भी कोई तकलीफ आपको छू ना पाए,
और हर बार खुशी से आप हनुमान जयंती का पर्व मानाएं।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी का रूप भयंकर,
भूत प्रेत भी भागे डरकर,
श्री बालाजी महाराज का रूप अनोखा लगता है,
मेरा इनके सामने सबसे पहले सर झुकता है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
श्री राम के भक्त हैं हनुमान,
सांस लेने से पहले जपते हैं जय श्री राम,
इनकी भक्ति देख मन खुशी से भर जाता है,
जैसे आकाश से जमीन का संगम हो जाता है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी ने कितना अद्भुत करतब दिखाए,
श्री राम बसे हैं सीने में यह साबित कर दिखाया,
शक की एक बात पर वो खुद को रोक ना पाया,
सीना चीर श्री राम जानकी को सीने में दिखाया।
Happy Hanuman Jayanti 2021
Hanuman Jayanti wishes
हनुमान जयंती का पर्व है आया,
सभी भक्तों के मन में हर्षोल्लास छाया,
फिर भक्तों ने लड्डू का प्रसाद बनाया,
श्री बालाजी महाराज को चढ़ाकर सभी में बटवाया।
Happy Hanuman Jayanti 2021
बड़ा प्यारा है अंजनी का लाला,
इनकी भक्ति करता है कोई किस्मत वाला,
हनुमान जी की पूजा करो लगाओ दिल से अरदास,
कभी नहीं छोड़ेंगे सोटे वाला तेरा साथ।
Happy Hanuman Jayanti 2021
श्री बालाजी महाराज का रूप विकराल,
इनके सामने नहीं टिक पाता काल,
डरता है प्रभु से दुनिया का हर है सैतान,
बस सच्चे दिल से ले लो प्रभु का नाम।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जयंती का पर्व आया है,
राम जी से प्रभु ने आशीर्वाद पाया है,
फिर बालाजी का मन बेहद मुस्कुराया पाया है,
और अपने जन्मदिवस पर प्रभु का मन हर्षया है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी राम भक्ति में लीन रहते हैं,
हर किसी से अनजान रामजी में विलीन रहते हैं,
वाकई भक्ति हो तो इनके जैसी हो पूरा विश्वास,
रोम रोम में बसे प्रभु बसे हो हर सांस।
Happy Hanuman Jayanti 2021
श्री बालाजी का जन्मदिन मिलकर मनाएं,
सभी देवताओं को आमंत्रित करवाएं,
बालाजी का दरबार लगाएं,
उन्हें बहुत प्यार से बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
Happy Hanuman Jayanti 2021
Hanuman Jayanti wishes 2021
राम जी की महिमा निराली और अपार है,
राम हनुमान भी साथ थे तब शत्रु रावण परिवार है,
हनुमान ने हर पल प्रभु का साथ निभाया,
जब श्री राम और माता सीता पर संकट आया।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जयंती आती एक साल में,
हर वक्त का इंतजार होता बेमिसाल,
अब आया है पर्व तों खुशियों और ढोल में हो झंकार,
नाचो गाओ और लगाओ खुशी से जयकार।
Happy Hanuman Jayanti 2021
श्री बालाजी के पर्व का दिन यादगार होता है,
इसमें उनका सुंदर श्रंगार होता है,
हनुमान और राम जी साथ में आते हैं,
भक्तों द्वारा बुलाए जाते हैं और भोग लगाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी आकाश में सैर करते हैं,
जो तनिक भी श्री राम से बिगड़े उससे तुरंत बैर करते है,
हनुमान राम भक्त के नाम से जाने जाते हैं,
बहुत प्यारे और राम दुलारे भी माने जाते हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जयंती है हनुमान जी का जन्म दिवस,
इस दिन राम जी है बेहद खुश,
क्या चाहिए तोहफा हनुमान से जाना,
हनुमान ने कहा बस मुझे आपका साथ है पाना।
Happy Hanuman Jayanti 2021
hanuman status in hindi
हनुमान जी को पसंद है पंचमेवा,
यह है बहुत प्यारे देवा,
रामजी के हैं ये पुजारी,
उनके चरणों में बिता दी जिंदगी सारी।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी ने अपनी सच्ची भक्ति को दिखाया,
राम जानकी बसे हैं सीने में ये सभी को दिखाया,
यह देखकर सभी का दिल भर आया,
भक्त का इतना गहरा प्यार पहली बार नजर आया।
Happy Hanuman Jayanti 2021
बालाजी का प्यारा है दरबार,
वहां पर लगी है भक्तों की कतार,
खुश रहे आपका परिवार,
मुबारक हो आपको हनुमान जयंती का त्यौहार।
Happy Hanuman Jayanti 2021
बालाजी का चोला है लाल,
इनके घुंघराले हैं बाल,
कितना सुंदर है इनका सृंगार,
मुबारक हो हनुमान जयंती का त्यौहार।
Happy Hanuman Jayanti 2021
बालाजी का रूप है सिंदूरी,
राम जी से बंधी है इनके सांसों की डोरी,
इनके हृदय में राम नाम समाया है,
जैसे राम जी रूह और हनुमान जी सिर्फ काया है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
hanumanji shayari
हनुमान जी का जन्मदिन सभी ने बेहद खुशी से मनाया,
हनुमान जी के पसंदीदा अकवन फूल संग कई फूलों से दरबार सजाया,
बेसन के लड्डू का भोग लगाया,
लौंग इलायची का बीड़ा उनके लिए बड़े प्यार से लगाया।
Happy Hanuman Jayanti 2021
अंजनी के लाला है बालाजी सरकार,
इनके माता-पिता को है इनसे बेहद प्यार,
भक्तों ने इनको सच्चे दिल से पूजा,
उनके हृदय में हनुमान जी के सिवा नहीं कोई दूजा।
Happy Hanuman Jayanti 2021
Hanuman Jayanti shayari
अगर हनुमान जी को पाना है,
तो राम नाम को हृदय में बसाना है,
क्योंकि जहां राम जी का नाम है,
वहां पर हनुमान जी का वास है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी का रूप है निराला,
वानरराज केसरी का पुत्र है मतवाला,
बन जाए दिन यह आपका न्यारा,
यह त्यौहार हो जाए आपका बहुत आला।
Happy Hanuman Jayanti 2021
अंजनी के पुत्र यह प्यारे हैं,
केसरी की आंखों के तारे हैं,
भक्तों के जीवन के उजाले हैं,
यह हमारे बालाजी निराले हैं।
Happy Hanuman Jayanti 2021
आज मौसम कितना सुहाना है,
बारिश का जमी पर आने का बहाना है,
आज हनुमान जी का जन्मदिन है,
इसीलिए आज उनके दर्शन का हर कोई दीवाना है।
Happy Hanuman Jayanti 2021
हनुमान जी का चोला है राम नाम का,
उनकी हर एक बात में दीदार है श्री राम का,
आपको हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं,
क्योंकि आज जन्मदिन है हनुमान जी का।
Happy Hanuman Jayanti 2021
आप जो मांगे वह पूरा हो जाए,
बालाजी की कृपा आप पर बरस जाए,
हमारी दुआ है ईश्वर से,
हनुमान जयंती आपके जीवन में खुशियों की बगिया महका जाए।
Happy Hanuman Jayanti 2021
आज हनुमान जयंती में बहुत धूम मचाएंगे,
इस दिन ढोल नगाड़े बजाएंगे,
इनकी बहुत सुंदर झांकी सजाएंगे,
इन्हें बेसन के लड्डू का भोग लगाएंगे।
Happy Hanuman Jayanti 2021
happy birthday hanumanji