Happy New Year Shayari 2024 || Naya Saal Mubarak 2024 Shayari
Happy New Year Shayari -
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए एक और शानदार Happy New Year Shayari 2024 पोस्ट ले कर आये है। आज कल को सभी लोग happy new year par shayari लिखना और सुनना ज्यादा पसंद करते है इसलिए हम आप से एक दम शानदार नया 2024 happy new year wishes लेकर आये है। आप हमारी ये पोस्ट जरूर पढ़े। happy new year 2024 in advance शायरी है जो आप सभी बहुत पंसद आएँगी। वैसे तो आप को हमारी सभी शायरी पंसद आएँगी। लेकिन फिर भी आप अपनी राय जरूर दे आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। Happy New Year Shayari 2024 आप ये पोस्ट पूरी पढ़े और अपने दोस्तों और अपने रिस्तेदारो को जरूर सेंड करे। धन्यवाद Happy New Year card Shayari of Hubby । आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट Barish Shayari को बहुत पंसद किया।
💝💥Happy New Year Shayari 2024 💥💝
फूलों को खुशबू मुबारक,
मोहब्बत को आशिकी मुबारक
जिंदगी में खुशियां मुबारक,
और आप को हमारी तरफ से नया साल मुबारक।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आज मेरा मन बहुत उदास था,
सूरज भी आसमां पर नहीं था,
तभी हमें सर्द हवाओं ने इकतला किया,
तुम्हें याद नहीं तुमने अपने दोस्त
को हैप्पी न्यू ईयर नहीं विस किया।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
मेरा दिल धड़कना भूल सकता है,
फूल खिलना भूल सकता है,
चांद आसमां पर आना भूल सकता है,
पर मेरा दिल हैप्पी न्यू ईयर कहना नहीं भूल सकता है।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आप हमारी बात को समझ नहीं पाते,
हम आपके बिना रह नहीं पाते,
और आप हमसे नाराज हो गए,
हम आपको हैप्पी न्यू ईयर विश नहीं करेंगे
ऐसे ख्याल आपके दिमाग में कैसे आते।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
चांद की चांदनी जमी पर बेशुमार थी,
नए साल के जश्न में खुशियां अपार थी,
आपका प्यार मौजूद हमारे दिल में था,
फिर भी मेरा दिल आपके ख्यालों में गुम था।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
चांद को सितारे मुबारक,
फूलों को जाम मुबारक,
और आप को हमारी तरफ से,
प्यारा सा नया साल मुबारक।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
खुशियां लाए ये नया साल का त्यौहार,
जो मांगे पूरा हो जाए इस बार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको नए साल का त्यौहार।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
फूल में खुशबू ना हो तो फूल किस बात का,
प्यार में विश्वास ना हो तो प्यार किस बात का,
अपनेपन में सम्मान ना हो तो अपनापन किस बात का,
और मैं आपकी खुशी के लिए दुआ ना मांग सका तो दोस्त किस बात का।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
happy new year card shayari of hubby
आज मेरे दिल से एक बात निकल कर आई,
नए वर्ष की आपको देना चाहता हूं ढेर सारी बधाई,
जो मांगे आप वो पूरा हो जाए,
कोई दुख आप पर आने से पहले मुझ पर आ जाए।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
सबसे पहले नए साल की बधाई मैं तुझे दूं,
तेरे हिस्से के गम खुदा से अपने लिए मांग लू,
कोई दुख तुझ तक पहुंचने ना दूं,
ऐसी दुआ है मेरे पास कि तेरी आंखों के
आंसू में अपनी आंखों से गिरा दूं।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
ठंडी हवाएं चल रही थी,
ज़हन में आपकी यादें घुल रही थी,
रूह आपकी खुशी की दुआ मांग रही थी,
आपको हैप्पी न्यू ईयर दिल की हर धड़कन कह रही थी।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
हमारे रिश्ते में बेइंतहा प्यार है,
एक दूसरे के बिना फीका हर त्यौहार है,
इस दिन आपको कैसे भूल जाऊं,
नए साल से ही त्यौहार की शुरुआत है।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
मुस्कुराहट के बिना चेहरा उदास लगता है,
प्यार के बिना संसार वीरान लगता है,
और मैं आपको याद ना करूं,
तो हैप्पी न्यू ईयर भी बेकार लगता है।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
नए साल को नए सपने सजाना,
अपने जीवन को खुशनुमा बनाना,
और नए नए दोस्त बनाते बनाते,
हम जैसे सच्चे दोस्तों को मत भूल जाना।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
दिल को दिल से पैगाम भेजा है,
हैप्पी न्यू ईयर का संदेश भेजा है,
और खुशनुमा हो जाए आपका यह दिन,
इसलिए दिन की शुरुआत में गुलाब भेजा है।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
happy new year par shayari
दिल गुल का गुलजार बन जाता है,
हर वर्ष खुशियां अपार लाता है,
दिल बाग बाग हो जाता है,
जब मैं आपको नए वर्ष की बधाई देता हूं।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
चांद आसमां पर ठहरा था,
चांदनी का जमीन पर पहरा था,
दिल खुश भी था और उदास होता जा रहा था,
क्योंकि पुराने वर्ष की आखिरी रात
और कल नए वर्ष की शुरुआत थी।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
नए सपने आपकी आंखों में सज जाएं,
जो इच्छा हो आपके मन में वो कबूल हो जाए,
मेरी दुआ है रब से आपकी झोली खुशियों से भर जाए,
हैप्पी न्यू ईयर का दिन आपका बेहद खुशी का दिन बन जाए।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
कितना प्यारा दिन आ रहा था,
खुशी का माहौल छा रहा था,
मैं आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करने जा रहा था,
फोन उठाकर देखा मुझसे पहले आपका मैसेज आ रहा था।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आपका साथ बहुत प्यारा लगता है,
अंधेरे में भी उजाला लगता है,
नए वर्ष की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं,
यह दुआ है रब से हमारी दोस्ती में कभी तकरार ना आए।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आपको चाहते हैं दिल से,
पहचान जाएंगे आप को भरी महफिल में,
इसलिए कहते हैं आपको हैप्पी न्यू ईयर दिल से,
क्योंकि आप बसे हैं हमारी जिंदगी में।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
happy new year 2024 in advance
याद ना थी मुझे अब कोई बात,
नहीं सुनाई देती है किसी की आवाज,
मैंने कैलेंडर उठाया तब मुझे याद आया,
और मेरे इंतजार कर रहे दोस्तों को
हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज पहुंचाया।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आपको कभी कोई दुख एहसास ना हो,
आए कोई परेशानी तो खुदा हर वक्त आपके साथ हो,
हट जाए गमों के बादल खुशियां हो जिंदगी में अपार,
इसलिए दिल से कहते हैं हैप्पी न्यू ईयर का त्यौहार।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आपके चेहरे पर खुशी बरकरार रहे,
जैसे गुलाब पर चमक बरकरार रहे,
आने वाला नया वर्ष आपके लिए अपार खुशियां लाए,
और कभी कोई गम आपके परिवार को ना छु पाए।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
यूं तो तोहफे हजार मिल जाते हैं,
जिंदगी में दोस्त भी बेशुमार मिल जाते हैं,
पर दिल से दिल के तार किसी एक से जुड़ जाते हैं,
जो कभी नहीं भूलते कोई बात पर
हर वर्ष हैप्पी न्यू ईयर कह जाते हैं।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
2024 happy new year wishes
आपको हमेशा खुदा के नेक बंदों का साथ मिले,
रोज मिले खुशियां और हर रात खुशियों की सौगात मिले,
इसलिए नए वर्ष के पहले दिन आपको हर खुशी मिले,
जिससे पूरा वर्ष और जिंदगी खुशियों के साथ
महकती रहे और हम हैप्पी न्यू ईयर कहे।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
जिंदगी में दोस्त एक अनमोल हिस्सा है,
इन्हें से खुशियां और यही हमारी जिंदगी का किस्सा है,
मनाते रहे हर पर्व प्यार से,
कहते रहे हैप्पी न्यू ईयर हर बार ऐसे।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
कभी खुशी तो कभी गम होता है,
हर संघर्षी व्यक्ति हर जंग जीत जाता है,
जिससे उसका भविष्य जगमगाता है,
नया वर्ष का पावन पर्व बड़े प्यार से मनाता है।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,
और दिल आपका हमेशा मुस्कुराता है,
हम यूं ही जश्न मनाते रहे,
हैप्पी न्यू ईयर में सबको इनवाइट करते रहें।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
मेरे दोस्त ने मेरे साथ दगा किया,
हस्ती महफिल में रुला दिया,
हद होती है यार जब मैंने हैप्पी न्यू ईयर भेजा,
तभी उसने मुझे विश किया।
💝💥Happy New Year 2024 💥💝
Naya Saal Mubarak 2024 Shayari