Type Here to Get Search Results !

Latest Motivational Shayari || Life Motivational Quotes in Hindi

 Latest Motivational Shayari  || Life Motivational Quotes in Hindi 

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए एक और शानदार पोस्ट ले कर आये है। इस पोस्ट पर हम आप के लिए Motivational Quotes in Hindi लेकर  आये है ये Motivational Shayari  आप को एक अलग ही तरीके से जीना सीखा देगी। इस पोस्ट पर कुछ बेहतरीन और शानदार Life Motivational Quotes In Hindi भी है जो आप को एक बार जरूर पढ़ना चाहिए। आज कल इस भाग - दौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने अपने काम को टाइम पर नहीं कर पाते है फिर Demotivate हो जाते। इस time पर आप को हमारी ये Life Motivational Quotes बहुत मदद करेंगे। आज कल Student बहुत  Demotivate होते है। इसलिए उनके लिए भी कुछ खास और रोमांचक Motivational Thoughts for Students लेकर आये है। आप एक बार ये Motivational Quotes जरूर पढ़े। और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी ये पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद


Motivational Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi <> Life Motivational Quotes In Hindi

आसमान में उड़ने का हौसला होना चाहिए,
जमीं से आसमां तक जाने का जज्बा होना चाहिए,
शुरुआत छोटी ही सही पर रास्ता शुरू कर जाती है,
जमीन से कामयाबी के शिखर पर पहुंचाती है।



परिश्रम करो तो सफल हो जाओगे,
हजारों की भीड़ में पहचाने जाओगे,
मेहनत इतनी करो की कामयाबी का दौर आ जाए,
जहां से गुजरो आपके सम्मान में तालियां बज जाए।



सपने देखो तो पूरा करके दिखाओ,
अपनी हर कोशिश में जी जान से जुट जाओ,
अपने हुनर को खुलकर दिखाओ,
जब ना मिले मंजिल रुको नहीं निरंतर प्रयास करते जाओ।



वो नाले और तालाब मत बनो कि,
जरा से रोकने पर रुक जाओ,
तुम तो वह नदी बनो,
कि जहां से गुजरो वही रास्ता बनाओ।



अगर हो काबिलियत आप में तो कुछ करके दिखादो,
अगर हो दम इरादों में तो कोशिशें शानदार बना दो,
बनो ऐसे फौलाद की दुनिया हिला दो,
हो कामयाब ऐसे की अपनी काबिलियत दुनिया को दिखा दो।



अपना औदा इतना बनाओ,
की हर कोई छोटा बन जाए,
आपको काबिलियत के आगे और कुछ ना नजर आए,
अब जहां से गुजरो वहां एक महफिल सज जाए।



सपना को सपना नहीं जुनून बनाना पड़ता है,
कभी एक घंटे तो कभी पूरी रात जगना पड़ता है,
अपने सपने को पूरा करने के लिए,
खुद को तपाकर खरा सोना बनाना पड़ता है।



इरादे रोज बनते हैं और बनकर मिट जाते हैं,
काबिलियत का ताज उन्हीं को मिलता है जो खुद से लड़ जाते हैं,
परिश्रम करते रहो यही एक दिन काबिल बनाएगा,
हजारों की भीड़ में अलग पहचान बनाएगा।



Motivational Shayari in Hindi

हार मान कर निराश मत होना,
अपने आप को खामोश मत करना,
क्योंकि चलकर ठहरना सजा बन जाती है,
आगे चलकर यही नाकामयाबी की वजह बन जाती है।



सफलता चलते रहने से होती है,
बंद पड़ी घड़ी की भी कोई कीमत नहीं होती है,
परिश्रम करते रहो बेशक वक्त बदल जाएगा,
आज हार मिली है तो कल जीत का दौर भी आएगा।



परिंदे अपना हुनर अपने परों से तौलते हैं,
बेशक वह खामोश रहते हैं यकीनन उनके पर बोलते हैं,
आज थोड़ी ऊंचाई पर उड़े हैं तो और ऊंचा उड़कर दिखाएंगे,
अपने हौसलों के दम पर आंधियां चीर दिखाएंगे।



शुरुआत अवश्य करनी चाहिए कुछ सिखा कर जाती है,
हार मिले कुछ सबक और जीत मिले तो खुशी बन जाती है,
हुनर अपना सबको दिखा दो,
बनो काबिल और अपनी पूरी कोशिश लगा दो।



रोज नहाने वाले लिबास बदलते हैं,
शुरू में गाने वाले आवाज बदलते हैं,
\और परिश्रम करने से काबिल बनता है,
जो मेहनत करता है वह इतिहास बदलता है।



हमेशा आगे बढ़ने की सोचना चाहिए,
क्योंकि पीछे की सोच दस कदम पीछे ले जाती है,
प्रयास बहुत शानदार करना चाहिए,
कामयाबी का रास्ता अपने दम पर खोलना चाहिए।



आंखों में नींद हटा अपनों को सजाना पड़ता है,
रात दिन जागकर सपना साकार करना पड़ता है,
अपने जज्बा को फौलाद बनाना पड़ता है,
खुद को खुद की तकदीर बनाना पड़ता है।



परिंदों का हुनर लाजवाब होता है,
चाहे जितना ऊंचा उड़े पर उन्हें अहंकार नहीं होता है,
क्योंकि उन्हें पता होता है कि,
जमीन पर उसके रहने का ठिकाना होता है।



कुछ बनकर दिखाना है,
तो तुम्हें अपने हौसले को मजबूत बनाना है,
ये काबिलों की दुनिया है जनाब,
यहां कामयाबी पाने वाला ही सम्मान पाता है।



Motivational Thoughts for Students

जिंदगी में अपनी मुश्किलों से परेशान मत होना,
उन मुश्किलों को खत्म करने का हल खोजना,
क्योंकि जो मुश्किलों से लड़ा नहीं,
वो जिंदगी में आगे बढ़ा नहीं।



अपने सपनों को परिस्थितियों की वजह से तोड़ना नहीं,
अपने सपनों को साकार किए बिना उनसे मुंह मोड़ना नहीं,
जो सोचा है उसे पूरा कर दिखाना,
वरना लोग कहेंगे इसमें कोई हुनर नहीं।



समंदर के जैसे मन को रखना,
अच्छाई को पास कर बुराइयों को अपने से दूर रखना,
और जिस दिन मिलेगी तुम्हें कामयाबी,
तुम उस दिन समझो कि मेहनत होती है सफलता की चाबी।



अपनी जिंदगी को कभी बेकार मत समझना,
कुछ है तुम्हारी जिंदगी का उद्देश्य बस यही बात याद रखना,
और कामयाबी के लिए मेहनत करना,
और ऐसा मुकाम पाना हर किसी से अपने लिए सलाम पाना।



अगर तुम्हारी वजह से कोई खुश हो,
तो अपने आप को खुशकिस्मत समझना,
क्योंकि आप के कारण कोई हंस रहा है,
वरना हर कोई एक दूसरे की आंखों में आंसू दे रहा है।



समंदर से सीखो जीने का तरीका,
शांति से बहना और सभी की मदद करने का सलीका,
अगर उठाए उंगली तुम पर जिसमें हो हिम्मत इतनी,
उसे बताना समंदर की गहराई और उफान कितनी।



किसी की चाहे जितनी मदद करना,
पर किसी से हद से ज्यादा उम्मीद मत करना,
क्योंकि लोग मददगार को भूल जाते हैं,
और खुद कर दे किसी की थोड़ी सी मदद तो
जिंदगी भर एहसान जताते हैं।



अपने आप को किसी के अनुसार मत बनाओ,
अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना जगाओ,
क्योंकि सूरज अपने प्रकाश को किसी की मर्जी से नहीं फैलाता,
किसी को पसंद है किसी को नहीं
फिर भी मुस्कुराते हुए वह आसमान पर आता।



Life Motivation Thought

बहुत ज्यादा पढ़ाई कर ज्ञान प्राप्त हो जाता है,
पर किसी के दुख को हर कोई नहीं समझ पाता है,
अक्सर वही उनके दुखों को समझ पाता है,
जो दुखों के वक्त से गुजरा होता है।



जिंदगी में हर किसी का सम्मान करोगे,
तभी लोग तुम्हारा सम्मान करेंगे,
क्योंकि जो व्यवहार तुम करोगे,
कल कोई और तुम्हारे साथ वही व्यवहार करेगा।



कामयाबी के लिए जहन में जुनून जगाना,
कुछ भी हो अपना इरादा मजबूत बनाना,
कई लोग मिलेंगे तुम्हें तुम्हारा हौसला कमजोर करने के लिए,
तुम उनकी बातों को अनसुना करते जाना।



जिंदगी को सही से जीना,
कामयाबी पाकर घमंड मत करना,
क्योंकि कामयाबी रेत के महल होती है,
इन्हें घमंड की हवाए अक्सर मिट्टी में मिला देती हैं।



तू मेहनत करते करते कामयाबी के शिखर पर पहुंचता है,
तेरा कुछ पल का आलस सब कुछ बर्बाद कर देता है,
जब तू जानता है इन बातों को,
तो तू हर बात को कल पर क्यों टाल देता है।

यह भी पढ़े -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad