Type Here to Get Search Results !

Latest Shayari on Psychology in Hindi || Psychology Shayari

Latest Shayari on Psychology in Hindi --  Psychology Shayari

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए एक और शानदार और Latest Shayari on Psychology in Hindi लेकर आये है। हमे उम्मीद की की आप ने ऐसी शायरी और किसी पोस्ट पर नहीं पढ़ी होंगी। psychology shayari को हमने लेटेस्ट और शानदार psychology facts से मिलाकर बनाया है। जो आप को एक unique और लेटेस्ट पोस्ट लगेगी। psychology shayari पोस्ट को आप पूरी पढ़े और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पंसद किया। उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। 
इस पोस्ट पर हम psychology shayari in hindi , psychology quotes in hindi , psychology facts in hindi , shayari on psychology in hindi , psychology shayari , इस प्रकार की शायरी है।

Shayari on Psychology in Hindi

Shayari on Psychology in Hindi

साइकोलॉजी का है यह मानना,
किसी की कॉल आने पर थोड़ा मुस्कुराना,
हल्की सी मुस्कुराहट आपकी आवाज को अच्छा बनाएगी,
हर किसी को आपकी आवाज बेहद पसंद आएगी।



क्या आपको पता है,
गुस्सा करना सबसे बड़ी खता है,
क्योंकि गुस्सा करने से स्वास्थ्य बिगड़ जाता है,
मुस्कुराने से सभी का चेहरा खिल जाता है।



अपने दिमाग को शांत रखना,
हर बात को समझने की कोशिश करना,
ध्यान को अपने एकाग्रीत करना,
कुछ समय बाद अपने आप को एनर्जी फुल पाना।



अगर आप अपने पर विश्वास करते हैं,
तो लक्ष्य पाने की चाहत आप जरूर रखते हैं,
रोज आप 5 बार भी मुस्कुराकर अपने लक्ष्य को याद करते हैं,
तो उसके हकीकत होने के चांसेस अधिक होते हैं।



अगर किसी बात को आप चाहते हो छुपाना,
तो यह राज किसी एक इंसान को भी मत बताना,
क्योंकि जो बात आप अपने तक नहीं रख सकते हो,
तो कोई और आपकी बात को अपने पास रखेंगे ये उम्मीद कैसे करते हो।



psychology quotes in hindi

साइकोलॉजी यह कहता है,
जब कोई हमें इग्नोर करता है,
तो वह केमिकल रिलीज होता है,
जब चोट लगने पर दर्द महसूस होता है।



साइकोलॉजी ये कहता है,
जो हंसता है उसकी एक आदत कहता है,
जो ज्यादा हंसता है,
उसके अंदर दर्द सहने की क्षमता ज्यादा है।



अगर आपको किसी समस्या के कारण नींद ना आ रही हो,
वह समस्या आपको परेशान करे जा रही हूं,
तो उस समस्या को कागज में लिखकर डस्टबिन में फेंको,
10 मिनट में आएगी नींद आप इसे आजमा कर देखो।



अगर आप टेंशन में होते हो,
तो अपनी मां से बात करके देखो तो,
मां की आवाज में हमारे अंदर ऑक्सीटॉसिन केमिकल रिलीज कर देता है,
आपके मूड को अच्छा कर टेंशन पल में दूर कर देता है।



वक्त को कीमती समझो,
पढ़ाई का महत्व समझो,
1 घंटे की पढ़ाई में 10 मिनट का ब्रेक लोगे,
तो पढ़ा हुआ याद रखोगे।



बुद्धिमान को भाती हैं समझदारी,
कुछ नया सीखने की है इच्छा भारी,
क्योंकि समझदार व्यक्ति हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करता है,
हर परेशानियों को चंद पलों में अपने से दूर करता है।



psychology shayari in hindi

साइकोलॉजी ने यह फरमाया है,
हमारे दिमाग को शक्तिशाली बताया है,
आपका दिमाग खतरे को भाप आपको संकेत देता है,
आपको उस फीलिंग को इग्नोर कर झूठा नहीं ठहराना है।



आपने कभी आंसुओं को जाना है,
खुशी और गम के आंसुओं को पहचाना है,
आज आपको यह पता चल जाता है,
खुशी का पहला आशु दाई और गम का
पहला आशु बाई आंख से गिर जाता है।



हमारे अंदर बुराई और अच्छाई दोनों व्याप्त है,
हम जिसका प्रयोग ज्यादा करते हैं,
वही चीज हमारे अंदर बढ़ जाएगा,
और हम वैसे ही बन जाएंगे।



मुस्कुराना हमारे लिए लाभदाई है,
हमारी मुस्कुराहट ने हमारी जिंदगी सफल बनाई है,
क्योंकि मुस्कुराहट हमे 7 साल अधिक जीने में मदद कर सकता है,
और मुस्कुराता हुआ चेहरा हमेशा अच्छा लगता है।



शक ऐसी बीमारी है,
जिसमें जो चीज ना हो वह भी बना दी है,
जो बीमारी आप सोचते हो कि वो आपको है,
वो ना होते हुए भी आपको हो जाती है।



psychology shayari

लोग तब इमानदार हो जाते हैं,
जब वो बेहद थक जाते हैं,
इसलिए थके हुए व्यक्ति से रात में बात कीजिए,
तो वह आपकी बात का जवाब झूठ में नहीं दे पाते हैं।



हम अपने काम में जब व्यस्त रहते हैं,
तो हम बेहद खुश रहते हैं,
नकारात्मक चीज सोचने का हमारे पास वक्त नहीं रहता है,
जिससे हमें किसी बात का दुख नहीं रहता है।



महिलाएं उस व्यक्ति से बहुत बहस करती हैं,
जिनके साथ रहना को पसंद करती हैं,
वह हमेशा उनकी परवाह करती हैं,
जिनसे प्यार करती और उन्हीं से निभाकर चलती है।



जो लोग बहुत हंसते हैं,
वह हमेशा स्वस्थ रहते हैं,
यही मूल मंत्र कहते हैं,
कोई भी गम हो बस हंसते रहते हैं।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad