[ Best 30 ] Happy Rose Day Shayari || Rose Day Shayari
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। आप सभी जानते है की 14 February आने वाली है और ये दिन बहुत ही खास होता है सभी प्रेमियों के लिए। और इसे प्रेमी पूरे week मानते है। इसलिए हम आप के लिए Week के पहले दिन यानि Rose Day के लिए कुछ खास Rose Day Shayari ले कर आये है। हम उम्मीद करते है की आप को ये शायरी बहुत पसंद आएँगी। Happy Rose Day Shayari आप पढ़े और हमे अपनी राय दे। अपनी की राय हमारे लिए बहुत महत्व पूर्ण है। आप ने Hamari Pichhli Post को बहुत पंसद किया। धन्यवाद
इस पोस्ट पर हम आप के लिए rose day shayari, rose day shayari in hindi, happy rose day shayari, rose day shayari 2022
Happy Rose Day Shayari
दिल मचलता है दिलदार के लिए,
दिलदार बेचैन है इजहार के लिए,
दोनों खामोश क्यों है प्यार के लिए,
गुलाब लेकर करो इजहार हाथों में हाथ लिए।
गुलाब अपने प्यार को देना अदा होती है,
यही प्यार करने की वजह होती है,
दुआ है मेरी रब से आपका प्यार सलामत रहे,
बिछड़े ना कभी दो हंसों का जोड़ा हाथो में हाथ और दिल में जज्बात रहे।
प्यार करो ऐसा जैसा करते हैं हीर और रांझा,
साथ निभाओ जैसे निभाते पतंग और मांझा,
गुलाब देकर इजहार करो,
होना कभी शक की गुंजाइश प्यार बेशुमार करो।
प्यार जख्मी दिल की दवा बन जाती है,
यही साथ रहने की वजह बन जाती है,
बेशक तोड़ जाते हैं कुछ लोग सारे रिश्ते,
पर जरा सी गुंजाइश प्यार निभा जाते हैं कुछ फरिश्ते।
दिल में रहता मेरा दिलदार,
जो मुझसे करता है बहुत प्यार,
जी चाहता है करती रहू यूं ही इजहार,
गुलाब देकर प्यार जताऊ बेशुमार।
कितना प्यारा लगता लाल गुलाब,
जिसमें झलकता है प्यार महबूब का,
जिसमें साथ निभाने का वादा किया जाता है,
अपने प्यार को गुलाब देकर एक नाम दिया जाता है।
सदा आप दोनों का प्यार बना रहे,
दिल में जज्बात यूं ही बना रहे,
कभी ना टूटे आप दोनों का साथ,
सदा होती रहे खुशियों की बरसात।
रूठेगें आप जो एक बार,
हमें यूं ही मनाएंगे सौ बार,
क्योंकि सबसे जुदा है मेरा यार,
और सबसे ज्यादा करता है मुझसे प्यार।
Rose Day Shayari
सभी फूलों से सुंदर है फूल गुलाब का,
लाखों में एक खूबसूरत चेहरा आपका,
दिल आपकी प्यारी मूरत देख मदहोश हो जाता है,
दिल को रोक लूं पर आंखों से हार जाता हूं।
याद आपकी दीवानी कर जाती है,
तन्हा रहने को मजबूर कर जाती है,
वाकई दिल को बहुत सुकून आता है,
जब दिलदार का मुखड़ा गुलाब बन कर सामने आ जाता है।
आपके प्यार ने जादू कर दिया,
मेरा दिल बेकाबू हो गया,
जब आपने गुलाब लेकर इजहार किया,
मुझे पहले से ज्यादा आपसे प्यार हो गया।
आपका और मेरा साथ समुद्र सा गहरा हो,
जैसे चांद पर चांदनी का पहरा हो,
क्योंकि दिल के जज्बात निराले रहते हैं,
जिन्हें मिलता है सच्चा प्यार वो किस्मत वाले होते हैं।
मोहब्बत को मोहब्बत मिल जाती है,
उदास हुई कलियां खिल जाती हैं,
प्यार दिल से किया जाता है,
दिलदार से जब प्यार का इजहार किया जाता है।
हाथों में हाथ होना चाहिए,
जिंदगी भर का प्यारा साथ होना चाहिए,
रोज डे पर गुलाब दिलदार को देना चाहिए,
अपने प्यार को बरकरार रखना चाहिए।
अपने प्यार का आगाज करते हैं,
कुछ वो अपने कुछ हम अपने अल्फाज कहते हैं,
दिल से दिल की बात करते हैं,
तब प्यार की शुरुआत करती हैं।
Rose Day Shayari 2022
दिल से दिल के तार जुड़ जाते हैं,
दो साथी प्यार करते प्यार की राहों में मुड़ जाते हैं,
गुलाब प्यार की निशानी बन जाता है,
इन दोनों के प्यार की कहानी बन जाता है।
प्यार से प्यारी कोई बात नहीं होती,
सुबह से प्यारी कोई शुरुआत नहीं होती,
इजहार करने का इससे प्यारा मौका नहीं मिलता,
गुलाब से प्यारा कोई तोहफा नहीं मिलता।
दिल के अरमान गुलाब बन जाते हैं,
जब दिलदार प्यार की खुली किताब बन जाते हैं,
कहे बिना दिल रह नहीं पाता है,
गुलाब के सहारे हर बात कह जाता है।
रोज डे एक बार फिर आया है,
जब मेरा महबूब मेरे लिए गुलाब लाया है,
दिल वाकई में मुस्कुराया है,
ये सपना है या हकीकत दिल समझ ना पाया है।
रोज डे जब आता है,
खुशियों का खुमार छा जाता है,
दिल गुलाब की पंखुड़ियां सजाता है,
इस रोज डे को यादगार बनाता है।
हमारी दोस्ती में बहुत दम है,
आप मेरे दोस्त हैं यही बात क्या कम है,
बेशक गुलाब देकर प्यार हम जताते नहीं,
पर दिल और दिमाग में आपके सिवा किसी को बसाते नहीं।
rose day shayari in hindi
मुझे पता था आप मुझसे मिलने आएंगे,
इतने दिनों का प्यार यूं ही नहीं भूल जायेंगे,
हां थोड़े काम में बिजी हो जाएंगे,
पर रोज डे के मौके पर आप से मिले बिना नहीं रह पाएंगे।
हम प्यार को दिल से निभाएंगे,
आपसे मिलने सारे बंधन तोड़ आएंगे,
गुलाब की खुशबू रिश्ता खास बनाती है,
हां कुछ कशमकश तो इसे मिटाती है।
फूलों में फूल है पर गुलाब निराला है,
मेरा महबूब सभी से प्यारा है,
हर पल मेरा साथ निभाता है,
मुझसे दूर जाने की बात भी ज़हन में नहीं लाता है।
हमारे प्यार का रिश्ता बहुत प्यारा,
यह लगता है सभी रिश्तो से न्यारा,
रोज डे का लम्हा गुलाब खास बनाता है,
साथ कभी नहीं छूटेगा ये एहसास दिलाता है।
गुलाब की पंखुड़ियां अरमान बन जाती हैं,
प्यार की लड़ियां खूबसूरत नजर आती हैं,
दिल में प्यार की सूरत बस जाती है,
हर जगह बस दिलरुबा नजर आती है।
प्यार दिल से किया जाता है,
उसके लिए हर दर्द सह लिया जाता है,
जैसे अकेला गुलाब कांटो में मुस्कुराता है,
इसलिए प्यार का प्रतीक गुलाब माना जाता है।
happy rose day shayari
रिश्ते में होता है प्यार बेशुमार,
गुलाब से होता है प्यार का इजहार,
गुलाब सच्चे प्यार का तराना होता है,
रूठे महबूब को गुलाब मना लेता है।
हल्की सी मुस्कुराहट दिल में उतर जाती है,
रोज डे पर आपकी याद आ जाती है,
हम आपके लिए गुलाब है लाए,
फिर दिल ने कहा प्यार की निशानी से प्यार का इजहार कर दो।
सादगी और प्यार का गुलाब हो तुम,
खूबसूरत चांद हो तुम,
बहुत गहरा है तुम्हारे लिए मेरा प्यार,
तुझमें ही बसा है मेरा संसार।