Type Here to Get Search Results !

Karwa Chauth Vrat Katha And Karwa Chauth Shayari in Hindi

 Karwa Chauth Vrat Katha And Karwa Chauth Shayari

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। इस पोस्ट पर हम आप के लिए  Karwa Chauth Vrat Katha और  Karwa Chauth Shayari ले कर आये है। 

इस पोस्ट पर आपको karwa chauth vrat kahani, karwa chauth vrat katha, karwa chauth vrat, karwa chauth shayari, karwa chauth shayari in hindi, karwa chauth quotes आदि कलेक्शन मिलेगा |


Karwa Chauth Vrat Katha And Karwa Chauth Shayari in Hindi




Karwa Chauth Vrat Katha


करवा चौथ सुहागिन के लिए बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। करवा चौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर मनाया जाता है। और करवा चौथ का व्रत निर्जल रखा जाता है। यह व्रत सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए रखती है।

और शाम को चांद की पूजा करके ही व्रत तोड़ती हैं। और हर त्योहार के पीछे कोई ना कोई घटना होती है। उसी प्रकार करवा चौथ है वह घटना इस प्रकार है। इस घटना में एक ब्राम्हण था उनके सात पुत्र और एक कन्या थी, उसका नाम वीरावती था।

कुछ समय बाद उसका विवाह हो गया। और करवा चौथ का दिन आया वीरावती अपने मां के घर पर थी। वीरावती ने करवा चौथ का व्रत पहली बार रखा था। और वह भूख प्यास से व्याकुल होकर बेहोश हो गई।उसके भाई उससे बेहद प्यार करते थे उसकी ऐसी स्थिति देखी नहीं गई। और एक भाई ने पेड़ पर चढ़कर छलनी में दीपक रखकर नकली चांद का रूप दे दिया।

और वीरावती से कहा बहना चांद निकल आया है तुम व्रत तोड़ लो, वीरावती खुश हो जाती है और अग्नि रूप को चांद मानकर अर्घ दे देती है।और जब वह खाना खाने को बैठती है तो पहले कौर में बाल निकलता है और दूसरे कौर में छींक आ गई और और तीसरे कौर में ससुराल से बुलावा आ गया। जब वीरावती ससुराल पहुंची तो उसने देखा उसका पति मरा पड़ा है।


और वह यह देखकर रोने लगी।से किया था तो फिर मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ। कभी इंद्राणी ने कहा तुमने अग्नि रूप को चंद्रमा समझकर अर्घ दे दिया इसलिए ऐसा हुआ है।अब तुम्हें अपने पति को जीवित करने के लिए फिर से करवा चौथ का व्रत श्रद्धा भाव से करना होगा तब तुम्हारे पति जीवित हो जाएंगे। वीरावती उनके कहे के अनुसार 1 वर्ष के बाद जब करवा चौथ आया तो उसने श्रद्धा भाव से पूरा व्रत किया और उसका पति जीवित हो गया ऐसी थी करवा चौथ व्रत कथा।


Karwa Chauth Shayari



आज फिर प्यार की रात आई है,
मेरे प्यार में अपने हाथों में सुंदर मेहंदी सजाई है,
आज वह सजी है एक दुल्हन सी,
आ भी जा चांद मेरे लिए सुबह से है वह भूखी प्यासी।
Happy Karwa Chauth



आप हमारे प्यार पर भरोसा रखना,
तुम होगे हर घड़ी हमारे पास यह वादा करना,
बस ख्वाहिश हमारी इतनी है कि,
हर बार अपने हाथों से हमारा व्रत तोड़ना।
Happy Karwa Chauth



आज उन्होंने बड़े प्यार से सोलह सिंगार किया,
खुश किस्मत हैं हम जो हमें वह मिला,
जब वह छत पर आए तो उनके सामने मुझे चांद फिका लगा,
चांद तो पूरा था आसमां पर मुझे ही वह आधा दिखा।
Happy Karwa Chauth



karwa chauth vrat kahani


औरत खुद से ज्यादा अपने पति की खुशियां देखती है,
अगर पति साथ हो तो हर दुख से लड़ लेती है,
प्यार करती है हमेशा राधा की तरह,
और मुश्किल वक्त में साथ देती है सीता की तरह।
Happy Karwa Chauth



मेहंदी को हाथों पर रचाया है
सिंदूर माथे पर लगाया है,
अब आ भी जा पिया देर मत कर,
देख चांद भी निकलने को आया है।
Happy Karwa Chauth



बहुत शिद्दत से व्रत रखकर,
मैं करती हूं दुआ रहे तुम्हारी लंबी उम्र,
हमारी उम्र भी लगे तुमको,
सारी मुसीबतें रहे तुमसे जुदा।
Happy Karwa Chauth



karwa chauth vrat


हाथों में है सभी के पूजा की थाली,
होठों पर मुस्कुराहट और चेहरे पर है लाली,
क्योंकि यह रात है सुहागो वाली,
पति पत्नी के रिश्ते में प्यार बढ़ाने वाली।
Happy Karwa Chauth



आपको एक बार अक्स दिख जाए,
आपके प्यार का एहसास मिल जाए,
कब से खोए हैं आपके ख्यालों में,
बस आप आ जाएं तो हमारा व्रत पूरा हो जाए।
Happy Karwa Chauth



सब गम और खुशी में,
एक दूसरे का साथ निभाएंगे,
इस जन्म की तो बात नहीं,
हर जन्म एक दूसरे के पति पत्नी बन कर आएंगे।
Happy Karwa Chauth




karwa chauth shayari



दिल के आईने में बसे हमारे सनम हैं,
उन्हीं से हमारा जीवन सफल है,
उनके सिवा नहीं किसी की चाहत है,
वही हमारी मोहब्बत और वही हमारी इबादत है।
Happy Karwa Chauth



कितना प्यारा समा आया है,
चांद ने अपने इंतजार में सभी पत्नियों को बिठाया है,
करवा चौथ के व्रत की सुहानी रात आई है,
सभी पत्नियों ने अपने पति के लिए पूजा की थाली सजाई है।
Happy Karwa Chauth



करवा चौथ का व्रत सबसे प्यारा होता है,
जिस दिन सभी पत्नियों के रूप में निखार आता है,
इस व्रत को पत्नियां बड़ी श्रद्धा से निभाती हैं,
सारा दिन व्रत कर शाम को चांद देख कर पूजा कर पति की उम्र बढ़ाती है।
Happy Karwa Chauth




karwa chauth shayari in hindi


आज मेरी पत्नी दुल्हन की तरह लगेगी,
यह देख कर मुझे सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी,
आज लगता है चांद जमी पर उतरा है,
आज मेरी जीवन साथी का चेहरा बड़ा समरा है।
Happy Karwa Chauth



चांद में सजन का रूप दिखता है,
यही मेरे पति यही मेरे देवता हैं,
भगवान ऐसी प्यारी जोड़ी बनाए रखना,
हमेशा ताउम्र का साथ बनाए रखना।
Happy Karwa Chauth



करवा चौथ का व्रत बड़े प्यार से निभाती हू,
अपना हर फर्ज शिद्दत से निभाती हू,
मेरे हमसफर की उम्र सदा बढे,
कभी कोई दुख दर्द आसपास में न फटके।
Happy Karwa Chauth




karwa chauth quotes


पति पत्नी का साथ बहुत प्यारा होता है,
करवा चौथ का व्रत इसे संजोने वाला होता है,
इस दिन चांद का दीदार होता है चांद आसमां पर आता है,
तभी हर पति अपनी पत्नी का व्रत पानी पिलाकर तोड़वाता है।
Happy Karwa Chauth



आप मेरी जिंदगी में आए,
मेरी जिंदगी में खुशियों की बहार आई,
प्यारी सी सावन की फुहार आई,
वाकई मेरी जिंदगी में खुशियों के रंग भर गई।
Happy Karwa Chauth



हरदम ये खुशियों की सौगात मिले,
हर जन्म में आप मेरे पति और मेरा सुहाग बने,
करूं मैं यूं ही सोलह श्रंगार अपना,
मेरी श्री हरी से है यही प्रार्थना।
Happy Karwa Chauth



सभी छत पर टक लगाए इंतजार में बैठी हैं,
पति और चांद की पूजा कर व्रत तोड़ेगे यही कहती हैं,
चांद अभी बादलों में छुपा है आसमा पर नहीं आया,
सभी पत्नियों की परीक्षा है उन्हें आजमाया है।
Happy Karwa Chauth



सभी सुहाग ने निर्जल व्रत करती हैं,
अपने पति के लिए पूजा अर्चना करती हैं,
यह करवा चौथ की रात सुहाग की होती है,
पति पत्नी के साथ निभाने की होती है।
Happy Karwa Chauth



ए खुदा मेरी हर दुआ कबूल हो जाए,
मेरे पिया के सर से हर दुख टल जाए,
वह सदा हंसे और मुस्कुराए,
खुदा करे मेरी भी उम्र लग जाए।
Happy Karwa Chauth

आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad