Janmashtami ki Shayari
इस पोस्ट पर आप को krishna janmashtami kya hai, janmashtami shayari, janmashtami ki shayari, krishna janmashtami shayari, janmashtami shayari in hindi, janmashtami par shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा।
krishna janmashtami kya hai -
जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म के अनुसार हमारे प्यारे बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया के जन्म होने पर मनाई जाती है और यह भादो की अष्टमी में जन्मे थे। इसी खुशी में संपूर्ण संसार में खुशहाली आई थी। इसी खुशहाली को व्रत व जन्माष्टमी के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है भगवान श्री कृष्ण स्वयं विष्णु भगवान के अवतार है और कहते हैं इनके अवतार लेने के पश्चात संसार में हर्षोल्लास से जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।Krishna Janmashtami Shayari
कृष्ण के नाम में संपूर्ण प्रेम समाया है,
और उनके जन्मदिन में सारा जग हर्षाया है,
भादो की अष्टमी में बाल कृष्ण अवतार रचाया है,
दुनिया को प्यार समझाने श्री कृष्णा आया है।
Happy Janmashtami 2021
श्याम की मूरत को मैंने दिल में बसाया है,
सभी को छोड़ मैंने उन्हें ही पाया है,
क्योंकि सब मोह माया है,
श्याम की भक्ति ने मेरा जीवन पार लगाया है।
Happy Janmashtami 2021
कृष्ण की जान है राधा,
दोनों ने एक दूसरे से जन्म जन्म का बंधन है बंधा,
राधा कृष्ण की अमर प्रेम कहानी,
जिसने समझी उसने जाने क्या होती है प्यार की कहानी।
Happy Janmashtami 2021
कितना प्यारा पर्व आया है,
सभी ने बड़े प्रेम से कान्हा को झूला झूलाया है,
आज आसमां में भी बहुत खुमार छाया है,
क्योंकि मेरे कृष्णा का जन्मदिन आया है।
Happy Janmashtami 2021
janmashtami ki shayari
यशोदा का लाला, नंद का मुरली वाला,
ऐसा है श्याम मतवाला,
बना दे सभी को अपना दीवाना,
Happy Janmashtami 2021
सारे ब्रिज में जन्माष्टमी की धूम मचाई,
क्योंकि आज जन्मे थे सब के लाडले कन्हाई,
यह है मुरली मनोहर सब के दुख हरने वाला,
यशोदा मैया का जान से प्यारा नंद के नंदलाला।
Happy Janmashtami 2021
राधा के जीवन का आधार है कृष्ण,
नदियों में बैहती धार है कृष्ण,
राधा के प्रेम की विरासत है कृष्ण,
राधा की होने से ही मशहूर है राधा कृष्ण।
Happy Janmashtami 2021
राधा की जीवन में कृष्ण के बिना अंधेरा है,
कृष्ण की धड़कनों में राधा का बसेरा है,
राधा कृष्ण एक दूजे के लिए दोबारा धरती पर आए,
और सच्चे प्रेम कहानी की मिसाल बन गये।
Happy Janmashtami 2021
krishna janmashtami shayari
वह सबसे अलबेला और मनमोहक है सांवरिया हमारा,
आज है जन्माष्टमी की प्यारी रात में जन्मदिन तुम्हारा,
मिलकर सभी मनाएंगे जन्मदिन अपने कन्हाई का,
लगाएंगे भोग माखन मिश्री मिठाई का।
Happy Janmashtami 2021
बांसुरी की धुन लगती है कितनी प्यारी,
सुनकर सुध बुध खो बैठती है गोपिया सारी,
कितना प्यारा सिंगार किया है कृष्ण कन्हाई का,
सारे जगत और ब्रज में खुशहाली की रात आई है।
Happy Janmashtami 2021
प्रेम करो मछली जैसे जो पानी के साथ रहे और पानी के बाद नहीं,
यही सच्चा प्रेम का अर्थ है रहेंगे तुम्हारे साथ वरना जिंदगी जीना नहीं,
राधा की हर सांस में कृष्ण का नाम चलता है,
इसलिए राधा कृष्ण के नाम से संपूर्ण जगत चलता है।
Happy Janmashtami 2021
आज सारे मंदिरों में अलग प्रतिभा सजाई है,
हमारे नटखट कृष्ण कन्हाई को बधाई है,
आज जन्माष्टमी की प्यारी शुभ घड़ी आई है,
सारे भक्तों ने बहुत धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई है।
Happy Janmashtami 2021
janmashtami shayari in hindi
हमें चिंता नहीं अपनी हमारी चिंता करते कृष्ण मुरारी
कितना प्यारा सिंगार है उनका इनकी प्रतिभा सभी से न्यारी,
कृष्ण भले ही सबके साथ रास रचाते हैं,
लेकिन अपने दिल में अपने प्यार राधा को ही बसाते है।
Happy Janmashtami 2021
जन्माष्टमी में कान्हा का जन्मदिन है आया,
संपूर्ण संसार ने हैप्पी बर्थडे टू यू गाया,
वृंदावन में ब्रज में खुशहाली आई है,
फूलों की होली खेलने और कान्हा के रास रचाने की रात आई है।
Happy Janmashtami 2021
इतना इंतजार मत कराओ कान्हा की इंतजार की हद हो जाए,
कि वक़्त के फैसले पर अफ़सोस हो जाए,
तुम्हारे लौटने के इंतजार में सांसे धीरज छोड़ जाए,
और जब तुम हमें पुकारो तो हम खामोश हो जाएं।
Happy Janmashtami 2021
सांवरे की जन्मदिन की रात आई है,
सभी जगह श्याम के लिए महफिल सजाई है,
हमारे दिल में भी उमढ रही खुशियां अपार है,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी का त्योहार।
Happy Janmashtami 2021
janmashtami par shayari
माखन मिश्री मिठाई से भोग लगाएंगे,
मुरली मनोहर बांके बिहारी जमी पर आएंगे,
इतना प्यारा मनमोहक समा बनाएंगे,
इस बार की पावन जन्माष्टमी को बहुत यादगार बनाएंगे।
Happy Janmashtami 2021
मेरे दिल का दर्द कम हो जाता है,
जब मेरे श्याम का चेहरा नजर आता है,
स्वार्थी दुनिया में तू ही अपना लगता है,
वरना संपूर्ण जगत मिथ्या लगता है।
Happy Janmashtami 2021
इनकी प्यारी मुस्कान दिल को दीवाना कर जाती है,
होता है कोई भक्त उदास तो इनके नाम से खुशी आ जाती है,
मेरे हृदय में मेरे श्याम का बसेरा है,
इन्हीं के नाम से होती है शाम और होता हर सवेरा है।
Happy Janmashtami 2021
जब मटकी फोड़ते हैं कृष्ण कन्हाई,
गोपियां तब उराहना देती है यशोदा माई को,
कान पकड़ खड़े हो जाते प्यारी सुरतिया बनाकर,
बच जाते थे अक्सर मीठी बतिया बनाकर।
Happy Janmashtami 2021
उम्मीद करते है आप को ये पोस्ट पसंद आयी होंगी। आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। आप अपनी राय जरूर दे आपकी की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद