TOP 30 Funny Shayari || Kanpuriya Funny Shayari In Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। हर बार की तरह ही आज हम आप के लिए एक और शानदार पोस्ट लेकर आये है इस पोस्ट पर Kanpuriya Funny Shayari है। आप तो जानते ही है इस दौर में लोग हसना भूल गए है। आप एक बार ये हमारी Funny Shayari जरूर पड़े। ये सभी Funny shayari in Hindi है। और सभी को हमारा लिखने का तरीका भी बहुत पसंद आएंगे। इस ब्लॉग पर आप को सभी प्रकार की शायरी मिलेंगी। friends shayari funny सभी दोस्तों के लिए जिसे पड़ कर आप और आप का दोस्त अच्छा महसूस करेगा। Latest Joking Shayari भी है जो आप ने और किसी पोस्ट पर नहीं पढ़ी होंगी।आप एक जरूर हमारी ये Latest and funny "Kanpuriya Funny Shayari" पढ़े। और अपनी राय जरूर दे। धन्यवाद
TOP 30 Funny Shayari 👀😆😂 Kanpuriya Funny Shayari
वो हमारे घर आए,
हम उनके लिए चाय नाश्ता लाएं,
हम उन्हें देखते ही रह गए,
वो खा पीकर अपने घर को चले गए।
हमें उनकी आंखों से नशा चढ़ता है,
हमने तो उनसे यूं ही कह दिया,
उस पगली ने सच मानकर हर जगह,
देसी शराब का पोस्टर लगवा दिया।
हम लोग एक दूसरे के आशिक थे सदियों पुराने,
मिले हम आज समंदर किनारे,
एक दूसरे को देखकर सांस थम गई,
जैसे बढ़ाया एक दूसरे की ओर कदम,
उसी पल हमारे पति और उसकी पत्नी आ गई।
उसकी आंखें रंग बदलती है,
सुबह भूरी तो शाम को हरी लगती हैं,
उसे हर चीज की खबर रहती है,
यह बिल्ली है जनाब सभी के घर में जाती है।
हमारे दोस्त थे छेदीलाल,
ले लिया आईफोन कमाल,
साफ करने के चक्कर में डुबो दिया पानी में,
हो गए सारे पैसे हलाल।
आज चिड़िया मेरे कमरे में चहचहा रही थी,
मुझे लगा नींद से जगा रही थी,
जैसे मुस्कुराते हुए बेड से नीचे उतरा,
तो देखा चिड़िया सभी जगह गंदगी फैला रही थी।
👀😆😂 TOP 30 Funny Shayari 😆😂👀
आज चूहों की बारात आई,
लौटते वक्त चुहिया को डोली में बैठाकर साथ लाई,
हमने चुहिया का हाथ पकड़ सभी से मिलवाया,
तभी चूहे ने कहा हट जा कमीने
जो हमारी दुल्हन को हाथ लगाया।
आप के नखरे ने मचा रखा है हल्ला,
उसकी वजह से घूम रहा हूं सुबह से नल्ला,
अब थोड़ा सा मुस्कुरा दो,
तुम्हारी ख्वाहिश पूरी कर लाऊंगा सोने का छल्ला।
हमने उन्हें आवाज लगाई,
जिंदगी में कठिन परिस्थितियों से करना जमकर लड़ाई,
वो पगली हमारी बातों में इतना खो गई,
हम उसे आवाज देते रहे वह सुन ना पाई,
फिर क्या था आगे नाला था उसमें गिरकर हाथ मुंह तोड़ लाई।
आज मैं जा रहा था मंदिर,
गाड़ी ने टक्कर मार दी गिर गया नदिया के अंदर,
हम मुश्किल से बाहर निकल हाथ मुंह धो कर गए मंदिर,
वहां लोग बोले आजकल भिखारी भी बने रहते हैं मस्त कलंदर।
आज मेरी पत्नी से लड़ाई हो गई,
वो गुस्सा होकर अपनी मां के घर चली गई,
हमें उसकी याद सताने लगी,
कमबख्त पड़ोसन के नंबर वाली डायरी अपने साथ ले गई।
👀😆😂 friends shayari funny 😆😂👀
लाल चींटी ने कमाल कर दिया,
थोड़ा काटा पर हाथ सुजा डाला,
और गुस्से में जब हमने काटा,
तो चींटी ने अपनी जान से हाथ धो डाला,
जब मजाक सहने की क्षमता ना थी
तो हमसे मजाक क्यो कर डाला।
आजकल के बच्चों का क्या कहना,
आइसक्रीम खाते जा रहे दांत झड़ते जा रहे हैं,
जीभ की कोई बात नहीं,
मसूड़े भी सड़ते जा रहे हैं।
आप हमारे यहां चाय जरूर पिजिएगा,
अगर चीनी कम हो तो एक चम्मच और लीजिएगा,
क्योंकि चाय बिना पिए आप जाते नहीं,
और ऐसे मेहमानों को हम चाय के लिए सताते नहीं।
किस्मत के भी खेल हजार है,
जो मिल नहीं सकता उसी से प्यार है,
अब किस बात का इंतजार है,
क्या बुढ़ापे में प्यार करने को मन बेकरार है।
रोड के किनारे हम बेपनाह हंसे जा रहे थे,
और वो हमें तके जा रहे थे,
फिर क्या गाड़ी जोर से टकराई और हमें होश में लायी,
और हमारे प्यार की अनोखी कहानी में ब्रेक लगाई।
वो हमें तिरछी नजर से देखे जा रहे थे,
हम शर्मा कर छुपते जा रहे थे,
तब किसी ने बताया उनकी निगाहें ही ऐसी है,
फिर क्या हो गई ना जज्बातों की ऐसी तैसी।
उसने शरीर का रंग कुछ इस कदर बदला,
हर देखने वाला हो गया बिल्कुल पगला,
अब क्या करें जनाब कोई हसीना नहीं,
यह गिरगिट है कोई नगीना नहीं।
👀😆😂 Latest Joking Shayari 😆😂👀
हमें पता था कि आप आएंगे और चाय पिएंगे,
इसलिए चाय हमने एक हांडी भर बनाई,
चुपचाप बैठ कर पी लीजिएगा,
वरना खोपड़ी से चाय डालकर करेंगे आपकी विदाई।
चूहों ने योजना बड़ी अच्छी बनाई,
अपने दोस्त सफेद चूहे की शादी की सालगिरह मनाई,
सारे चूहों ने ने मिलकर शहनाई बजाई,
देखो तो पागलों को पीकर मस्त है सारे चूहे भाई।
तुम्हारे प्यार में जब से पड़ा मैं बेकाबू हो गया,
मैं इस कदर बदला अब मैं भैया से बापू हो गया,
अब क्या चाहती हो बता तो दो,
मेरी सूखी हडुरियो के साथ महफिल सजा तो लो।
हम क्या करें साहब हमारी जिंदगी तमाशा है,
सभी को लगा पी रहा पानी का बताशा है,
पानी के बताशे के ठेले पर कड़ु पानी क्या पिया,
अब बताशे का पानी ना चाटा तो जिंदगी को क्या जिया।
आजकल के बच्चे आइसक्रीम तो ऐसे मांगते हैं जैसे अमृत,
मां देती है जब दूध तो दिखाते हैं अनोखे करतब,
बच्चों को दूध की ओर आकर्षित करें,
और अगर ना माने तो डंडा संपूर्ण पीठ में समर्पित में करें।
मेरी मानो तो प्यार का कभी मोहताज ना होना,
क्योंकि पड़ता है फिर जिंदगी भर रोना,
डिमांड पूरी करते करते हो जाओगे तुम भिखारी,
महबूबा का क्या है फिर मिलेगी एक नई सवारी।
हाथी राजा बहुत बड़े,
सूंड हिला के कहां चले,
हमें सूंड में उठाओ जरा,
ऊंचा फेंक के दिखाओ जरा,
तभी हम जानेंगे हाथी राजा कितने बड़े।
हम रोड में दोस्त से लड रहे थे,
यह हमारा पाला वह तुम्हारा पाला,
फिर क्या गाड़ी ने टक्कर मारी गिर गए नाला में,
अब ना हमारा पाला ना तुम्हारा पाला,
बस रह गया हमारा रूप निराला।
महफिल को रंगीन बनाने के लिए,
हमें गाना तो आना चाहिए,
महफिल को सजाना तो आना चाहिए,
और कुछ समझ में ना आए तो,
फिर हम तो हम हैं सारी
महफिल में भड़फोड़ मचाना चाहिए।
बीवी की सारी फरमाइश पूरी कर रहे थे,
खुश रहे वह हर पल यही कोशिश कर रहे थे,
फिर भी बीवी कहती हम दुख सह रहे हैं,
एक दिन गुस्सा आई और डंडे से धो डाला,
तब बीवी कहती है आप तो सच मान गए
हम तो मजाक कर रहे थे।
आपको अपनी जिंदगी को सुकून बना लिया,
आपको अपना उसूल बना लिया,
अगर फिर भी विश्वास ना हो,
तो समझ लेना मैंने आपको अप्रैल फूल बना दिया।
आज झींगुर चीटे में लड़ाई हो गई,
झींगुर ने चींटे को मारा तो चीटे की धुलाई हो गई,
झींगुर उड़कर वार किया करता,
जब चीटे को पता है तो उससे पंगा क्यों लिया करता।