Type Here to Get Search Results !

Top 10+ Life Inspiration Quotes in Hindi || Quotes in Hindi on Life

 

Life Inspiration Quotes in Hindi - 

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप सभी उम्मीद करते है अच्छे होंगे। आज एक और शानदार पोस्ट लेकर आये है जो की है Life Inspiration Quotes in Hindi  और हम उम्मीद करते है की ये पोस्ट आप को सभी पोस्ट की तरह ये भी पसंद आएगी। इस पोस्ट पर आप लेटेस्ट और यूनिक  Life Quotes मिलेंगे।

Top 10+ Life Inspiration Quotes in Hindi  ||  Quotes in Hindi on Life  ||  Life Quotes

कहने को जिंदगी कुदरत का मिला व्यक्ति को एक तोहफा है।पर जैसा कि आप जानते हैं कि हर चीज में कुछ परेशानी तो कुछ खुशहाली होती है।इसी प्रकार जिंदगी यह बहुत छोटा शब्द है पर उतनी ही उलझी हुई गुत्थी है। सुलझ गई तो ठीक है वरना जिंदगी लग जाती है सुलझाने में इसलिए मैंने कुछ विचार शब्दों में बयां किए हैं 

जिनसे आजकल के रिश्ते और लोगों के व्यवहार और स्वार्थ की भावनाओं को भी शब्दों के द्वारा बया किया है। जिनसे जिंदगी से संबंधित कुछ बातों के बारे में बताया है। मैं आपकी चल रही उलझनों को तो खत्म नहीं कर सकता पर इतना जरूर यकीन के साथ कह सकता हूं कि आपकी उलझनों को हल्का करने में मेरे विचार सहायता कर सकते हैं। 

और जिंदगी, वक्त ,हालात और तजुर्बे के महत्व से रूबरू कराएंगे। ज्यादा नहीं तो थोड़ा ही सही पर आपके मन के बोझ को हल्का करने में सहायता करेंगे।बहुत महत्वपूर्ण बातों के साथ मैंने विचार प्रस्तुत किए हैं इन्हें थोड़ा समय जरूर दीजिए और जिंदगी के महत्व को समझिए। इन पंक्तियों में प्रेरित करने योग्य बातों को कहा गया है।

इस पोस्ट पर आप को quotes in hindi on life, life inspiration quotes in hindi, life quotes, life quotes in hindi आदि का कलेक्शन मिलेगा। 


Quotes in Hindi on Life

दर्द हर किसी को बताया नहीं जाता,
जो हमारी भावनाओं को ना समझे वहां हमें रुकना आता नहीं।



रंग बदलना हर पल दिल को दर्द देता है,
फिर चाहे मौसम का हो ,या इंसान का हो, या औलाद का हो 
दिल का जख्म हरा कर देता है।



वक्त गुजर जाता है बातें रह जाती हैं,
रिश्ता खोखला हो गया है यह कड़वाहट ए बयां कर जाती है।



जिंदगी में कितना पैसा लगा है यह डिग्रियां बता देता है,
पर आपका व्यक्तित्व कैसा है यह आपकी बातों का तौर तरीका बता देता है।



दूसरों की बजाय कभी खुद ही दिल का हाल समझ लेना,
क्या कहता है वो ये जान लेना,
लोगो के काम होते ही छोड़ जाने के बाद बहुत दर्द होता है,
आंखों से कहीं ज्यादा यह दिल रोता है।



 Life Inspiration Quotes in Hindi

तन की शक्ति सिर्फ जंग जीताती है,
पर मन की शक्ति किस्मत को तुम्हारे आगे झुकाती है,
इसलिए कभी अपने मन की शक्ति को कमजोर मत होने देना,
सब काम तुमसे हो पाएगा ये बात ज़हन में बैठा लेना।



ऐसा लगता है संघर्ष से घिरी जिंदगी मेरे घर का पता जानती है,
हर इम्तिहान और परेशानी के लिए मुझे ही चुनती है।



शब्द की भी एक हद होती है जो की हद तक अच्छी लगती है,
लिहाज करते हैं तुम्हारा वरना जब सब्र का बाण टूटेगा तो कयामत आएगी।



हद से ज्यादा शक की गहराई रिश्तो को खत्म कर देती है,
एक गलती हर शख्स के अच्छे कर्म को व्यर्थ कर देती है।



गैरों की बात तो वैसे भी दिल में नहीं लेते हैं,
यह अपने ही तो है जो शब्दों के बाण को अंदर तक भिदा देते हैं।



मां अगर जन्म देती है तो पिता जीना सिखाता है,
इसलिए जिनकी मां होती है वह खुशनसीब और 
जिनके पिता होते हैं वह किस्मत वाला होता है।



Life Quotes
इंसान और मौसम में फर्क नहीं होता,
जाने कब बदल जाए ये पता नहीं होता,
लेकिन मौसम धीरे-धीरे बदलता है,
पर इंसान कुछ पलों में बदलता है।



अगर मैं पूरी किताब हूं तो मां उस किताब की लेखिका है,
इससे ज्यादा मैं क्या कहूं मां में पूरे संसार के हर शब्द बया है।



दर्द हर किसी की जिंदगी में है कोई मुस्कुरा कर जीत जाता है,
तो कोई परेशानियों की जंग को देखकर जीत कर भी हार जाता है।



कोई दिल दुखा कर रोता है तो कोई मुस्कुरा कर रोता है,
खुशी तो तब होती है कि जब मेरा जनाजा उठे तो हर आंख नम हो और भारत के जवान हम हो।



हर बार झूठ बोल कर दिल में बोझ लेने से तो अच्छा है,
एक बार सच बोलकर नफरत का पात्र बन जाओ।



life quotes in hindi
कुछ लोगों से दूर रहना अच्छा होता है,
कभी-कभी मौन रहना भी अच्छा होता है,
हर सच्चाई जानना कभी-कभी हद से ज्यादा तकलीफ देता है।



घमंड नहीं करना चाहिए अपने अमीर होने पर,
क्योंकि बुरा वक्त कब किस पर हावी हो जाए यह कोई पता नहीं।



मैंने दुनिया के खुदा की तुलना अपने तकदीर के खुदा से की है,
क्या फर्क है दोनों में यह बात की है,
खुदा हर एक गमों के बाद खुशी देता है,
पर मां पापा हर खुशी के बाद एक नई खुशी देने की चाहत रखता है।



एक पुस्तक की तरह है हमारी जिंदगी,
कितना भी वक्त गुजर जाए बात नहीं बदलेगी,
जब मन करे पीछे जाकर देख लेना,
कोई शिकायत ना कल थी ना आज होगी।



अगर साथ निभाने वाला हो तो हर बड़ी बुराई छोटी नजर आती है,
वरना तो साथ छोड़ने वालों के लिए पूरी जिंदगी सबूत के लिए कम पड़ जाती है।



मेरा अनुभव कहता है रिश्ता वही जिंदा है,
जहां एक दूसरे पर विश्वास नहीं शर्मिंदा है।



संघर्ष की आंधियां वाकई कुछ कर जाती है,
हर नाजुक इंसान को मजबूत बना जाती है।



Life Inspiration Quotes in Hindi
कभी कभी बुरा वक्त का भी आना अच्छा होता है,
कौन नाम का अपना है कौन दिल से अपना है यह पता चलता है।



मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं रिश्ते कम रखता हूं,
पर जितने भी रखता हूं अजीज और जबरदस्त रखता हूं।



अपने आप को कमजोर मत समझना,
अपने हुनर को भी समझना,
अगर तू कभी अपनी तुलना किसी से करता है,
तो याद रखना चांद सूरज अपना अपना समय आने के बाद ही चमकता है।



सब चीज को तुम रोक सकते हो,
पर वक्त को नहीं,
क्योंकि वक्त और रेत में फर्क नहीं,
ये कभी भी किसी के लिए रुका नहीं।



अपने आप को इतना ऊंचा बनाओ,
की हर कोई तुमसे बात कर सके,
वरना खुद को ज्यादा अजीज बनाओगे,
तो तुम खुद अपनी बात किसी से कह नहीं पाओगे।



मंजिल पाने की चाहत होनी चाहिए,
हौसलों में शक्ति होनी चाहिए,
और मंजिल तो तुम्हें जरूर मिलेगी,
पर कभी भी खुद पर विश्वास की कमी नहीं होनी चाहिए।



किसी का साथ मिलने से अपने अंदर घमंड मत लाना,
क्योंकि साथ छूटते ही घमंड की बातें चकनाचूर हो जाएंगी,
और याद रखना हवा के संग बहुत उड़ती है ये मिट्टी,
हवा के छोड़ते ही ये ज़मी पर आ जाएगी।



ये संसार जरूरत पर ही याद करता है,
चांद सूरज पर हुकुम चलाने की कोशिश करता है,
जिस सूरज का सर्दी में इंतजार होता है,
उसी सूरज का गर्मियों में अपमान होता है।



मुस्कुराने का मजा तब आता है,
जब दुनिया उदास करने में लगी रहती है,
क्योंकि उनको हमारे चेहरे पर परेशानियों की शिकन चाहिए,
और हमें उनके चेहरे पर हमारी खुशी की उलझने चाहिए।

आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पंसंद किया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट से माध्यम से जरूर दे आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है धन्यवाद
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad