Type Here to Get Search Results !

[Best 30] Miss You Shayari || Yaad Shayari in Hindi ----- याद शायरी

 

Miss You Shayari - 

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari  ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए एक और शानदार पोस्ट ले कर आये है। उम्मीद करते है। आप को ये पोस्ट भी पसंद आएँगी। हम आप के लिए Miss You Shayari का कलेक्शन ले कर आये है। जैसा की आज कल मिलना और बिछड़ना आम बात ही हो गयी है। इसलिए मुझे लगा की आप के साथ भी Yaad Shayari के बारे भी बताना चाहिए इसलिए हमने कुछ Latest और शानदार Miss You Shayari लिखी है। आप ये पोस्ट पढ़े और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप ने हमारी पिछली Post को बहुत पंसद किया। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। 

इस पोस्ट पर miss you hindi sms, miss you sms in hindi, miss you shayari, yaad shayari, yaad shayari in hindi ,yaade shayari ,Sms yaad ,yaad status in hindi
आदि का कलेक्शन है।
Table of content (toc)


[Best 30] Miss You Shayari

Miss You Shayari

तुम्हारे इश्क में हम यूं खो गए,
जैसे खुद से ही जुदा हो गए,
एक बार बता देती कि तुम हमसे दूर गई क्यों,
तेरे ही ख्यालों में डूबा रहता हूं बस दिल कहता है I Miss You.



उन्हें क्या पता यादों में जीने की दीवानगी,
जो ख़ुद यादों को जलाकर राख कर दिया करते हैं,
यादों से मोहब्बत करना तो उनसे सीखो जो,
यादों में महबूब को महसूस किया करते हैं।



जाने कैसे दूर रहती है आसमा से जमी,
यादों में हमेशा रहती होगी उसकी सांसें थमी,
और तेरी यादों में मेरी आंखों में रहती है हर वक्त नमी,
खंजर की तरह वार करती है दिल पर तेरी कमी।



ये दिल तुझे हर वक्त याद करता है,
मुझे हर वक्त तेरे आने का इंतजार रहता है,
शायद तुम जज्बातों को समझ नहीं सकते,
कि इजहार न करने वालों को भी प्यार का एहसास रहता है।



हमारी बातों को याद रखना,
जो पल साथ बिताए थे उन्हें संभाल कर रखना,
वक्त लौटकर आ सकता है पर हम नहीं,
क्योंकि खुदा के यहां से वापस आने का कोई रास्ता नहीं।



miss you hindi sms

उसके बिना तन्हा जीना अच्छा लगता है,

दिल के दर्द छुपाना अच्छा लगता है,

आपको हमसे मोहब्बत ना होना तो किस्मत की बात है,

पर आपको याद कर के रोना मुझे अच्छा लगता है।




आपकी बात हमारे दिल को छू जाती है,

आपको याद किए बिना दिन की शुरुआत नहीं होती है,

समय के साथ आदत नहीं जाती है,

आपको हर वक्त याद करते हैं यह बात बताई नहीं जाती है।




मैंने तेरी रूह से इश्क किया है,

तुझे हर पल महसूस किया है,

तू रूबरू नहीं मेरे लेकिन मौजूद तो दिल में है,

पर तेरी यादों में मैंने हर एक पल तेरे संग जिया है।




दुनिया से जुदा रहता हूं मैं बिना पिए,

दिल के जख्म मैंने आंसुओं से हैं सिए,

आ ना जाए कहीं से तेरी यादें,

इसलिए मैंने घर के सारे खिड़की दरवाजे बंद किए।



miss you sms in hindi

आशिकी का सितम तो देखो,

मोहब्बत ना की हो तो करके देखो,

मोहब्बत में अक्सर तोहफा यादों का मिलता है,

दूर जाने के बाद भी दिलबर रूह में बसता है।




तुमसे बेइंतहा मोहब्बत हो जाएगी यह सोचा नहीं था,

हर जगह तुम ही नजर आओगे यह सोचा नहीं था,

सोचा था मीलों दूर हो हमसे तो याद नहीं आओगे,

मगर ज़हन में यूं बस जाओगे यह सोचा नहीं था।




तुम नजरों से दूर हो पर रूह से नहीं,

ख्वाबों में हो पर रूबरू नहीं,

अब आ जाओ तुम्हारी यादें सताती रहती है,

हर पल सांसे बस आई मिस यू कहती रहती है।




मन के समंदर में सुनामी लाया ना करो,

हमें अपना इंतजार ज्यादा कराया मत करो,

बस हर पल याद करता हूं मैं तुम्हें,

सपनों में आकर यूं सताया ना करो।



yaad shayari

ता उम्र आंखों में ख्वाब ठहरा रहा,

कई अरसे  बीत गए पर वह पल याद रहा,

जाने क्या बात थी उसके चेहरे में,

सभी को भूल गए पर उसका चेहरा आंखों में बसा रहा।




तुमसे इश्क जाहिर करते कैसे,

तुम बिन हम रहते कैसे,

और तुम्हारी आदत हो गई है हमें,

तुम्हारे बिना हम जिएंगे कैसे।




मेरा दिलदार दूर हो गया,

मुझे प्यार की राहों में छोड़ गया,

दिल तड़पता रह गया,

अपने प्यार का सितम सहता गया।




मेरे हर एहसास में तुम हो,

मेरे हर ख्वाब में तुम हो,

मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो,

मेरी हर धड़कन  में तुम हो।



yaad shayari in hindi

मेरे दिल ने बवाल कर रखा है,

मुझे बेचैन कर रखा है,

उन्हें फोन उठाने की फुर्सत नहीं,

उनके दिल में हमारे लिए उल्फत नहीं।




इरादे मजबूत हो सकते हैं,

पर दिल की दीवार कच्ची ही होती है,

मुझे कितना प्यार तुमसे है ये मेरे अश्क गवाही दे सकते हैं,

प्यार को प्यार नहीं मिलेगा ये बात सच्ची होती है।




दिल तुम्हारी यादों में खोया रहता है,

सारा समा जग जाता है पर मेरा प्यार सोया रहता है,

क्या तुम्हें नहीं पता प्यार करने वालों को तड़पाया नहीं जाता,

और इस तरह से याद आकर सताया नहीं जाता।




आजकल हंसी को भी लबो से रुसवाई है,

दिल हो गया है बंजर बसी तन्हाई है,

यादें आती हैं और सता जाती हैं,

हंसती हुई आंखों को रुला जाती हैं।



yaade shayari

अब तो आंखें दिन रात जागती रहती हैं,

और दिल को हर दीवार पर वह दिखती हैं,

इतना दीवाना करके छोड़ जाना था,

प्यार किया और भूल गई बस इतना जख्मी दिल का तराना था।




उन्होंने अपना प्यार किसी और को बनाया था,

हमने चांद सुनहरे चेहरे को दिल में बसाया था,

कभी मैंने उन्हें प्यार से चाहा था,

बस उन्हें मुझसे दूर होने की ख्वाहिश को जताना था।




मुलाकात करना जरूरी होता है,

शक हो तो सही करना जरूरी होता है,

क्योंकि पानी ना डालने पर पेड़ भी सूख जाते हैं,

रिश्तो में ना ध्यान दो तो प्यार भी रूठ जाते हैं।




यादों में जीना वजह बन गई है,

क्योंकि अब प्यार करना सजा बन गई है,

वो सदियों की बात करते थे चंद पलों में भूल गए,

छा गए दिल में और अब अकेला छोड़ गए।




yaad status in hindi

ऐसा नहीं है मेरे दिन की शुरुआत नहीं होती,

पर कुछ अधूरा लगता है जब तुमसे बात नहीं होती,

उन्होंने कहा था जल्दी लौट आएंगे,

पर यह नहीं पता था कि साल बीत जाएंगे।




तुमको बिना देखे बेचैनी होने लगी,

सांसो को तो छोड़ो धड़कने बढ़ने लगी,

तुम्हारा प्यार बहुत प्यारा लगता है,

बेशक वो छोड़ गया पर वही चेहरा मेरे दिल में बसता है।




जैसे बारिश और बादल का साथ होता है,

जैसी आंखों पर काजल का साथ होता है,

बेशक मुझसे मेरा महबूब दूर रहता है,

पर यादों और मेरे जज्बातों का साथ रहता हैं।




तुम आओगे यह कह कर गए थे,

तुम दिल और दिमाग में रहकर गए थे,

सोचा नहीं था इतनी जल्दी अपने से वीराने हो जाओगे,

कहीं मिलोगे महफिल में तो आप कहकर बुलाओगे।



sms yaad 

मेरे दिल की जमी तुम्हारे नाम हो गई,

कभी खुद में जीने वाली लड़की तुझमें खो गई,

आपका और मेरा प्यार नदी और समंदर की तरह है,

मेरा दिल आपको करता मिस यू है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad