Type Here to Get Search Results !

[ Best 30 ] Motivational Hindi Thoughts || Thought in Hindi || विचार

 विचार 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप सभी कैसे है उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आप सभी को हमारी पोस्ट पसंद आ रही है। आप हमे ऐसे ही Support करते है। आज हम आप के लिए एक शानदार और Latest पोस्ट लेकर आये है। उम्मीद करते है आप सभी को पसंद आएँगी। जो पोस्ट आज हम ले कर आये है उस पोस्ट का नाम है Motivational Hindi Thoughts. ये पोस्ट बहुत ही शानदार है और इस पोस्ट में मन की बात को लिखा है। Thought in Hindi है जो आप को एक अलग ही अनुभव मप्रदान करेंगे। आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद। 

इस पोस्ट पर आप को thought in hindi, motivational hindi thoughts, thought of the day hindi, dil ki baat shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा

Motivational Hindi Thoughts


thought in hindi

गरीबी वाकई इम्तिहान लेती है दो वक्त की रोटी के लिए,
कहीं भी काम करने को मजबूर कर देती है।



आप यदि और उनको दुख देते हैं तो खुद सहने की क्षमता रखना,
क्योंकि वक्त बदलते देर नहीं लगती।



इस धोखे में मत रहना कि यह दुनिया वाले आपके है,
क्योंकि वक्त पड़ने पर मां-बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता।



शब्द शब्द की बात है शब्द लगावे तीर,
हुए कुछ शब्द ऐसे जो मिटा वे हर पीर।



motivational hindi thoughts

परमात्मा की नजर सब पर रहती हैं,
जब वह देता है तो खुशियां अपार देता है,
जब लेता है तो रोने के लिए आंखों से आंसू भी सुखा देता है।



हमेशा अपने संस्कारों पर अटल रहो,
क्योंकि जरासा झुक जाने पर रिश्ता मजबूत होता है,
इसे बनाओ घमंड में क्या रखा है।



चिंता बेहद खतरनाक होती है,
इससे हाल तो कोई होता नहीं,
और चंद मिनटों में खुशी चली जाती है।



उलजनों की भीड़ में जिंदगी कहीं खो सी गई है,
व्यक्ति जिंदा रहता है पर जिंदगी वीरानी सी हो गई है।



कभी किसी की जरूरत पड़े तो आप मदद करें,
तो समझ लेना आपसे ज्यादा खुश नसीब कोई और नहीं,
क्योंकि ऊपर वाले ने आपको देने में रखा है।



गरीबी के बने दोस्त और नसीब से मिला प्यार,
कभी जीवन में धोखा नहीं देता है।



सपनों में ऊंची उड़ान भरने के लिए,
कभी दुनिया वालों से कभी खुद से,
न जाने कितनी रातों से लड़ना पड़ता है।



thought of the day hindi

किसी की मजबूरियों पर उसे जरीर मत करना,
क्योंकि कोई परेशानियां को आने का आमंत्रण नहीं देता है,
यदि वह आती है तो कुछ न कुछ सिखा कर जाती है।



आजकल गिरगिट जैसे हो गए हैं रिश्ते,
कब रंग बदल दे कुछ कहा नहीं जा सकता है।



अब हर चेहरे पर एक नकाब होता है,
ना जाने कब लोगों को वक्त मिल जाए,
और कब हमारे घाव पर मरहम की जगह नमक लगा जाए।



कभी यह मत कहना कि मां-बाप ने किया क्या है आपके लिए,
जी वह फरिश्ते हैं जिनका नाम खुदा से पहले आता है ‌
एक व्यक्ति रखना जिंदगी पर विश्वास पात्र रखना,
क्योंकि जब विश्वास टूटता है तो अंदर से झिझोर कर रख देता है।



कभी परेशान ना होना मुश्किलों से,
क्योंकि जो लड़ता है वही निखरता है।



dil ki baat shayari

दूसरों को गिरा कर आगे बढ़ना सिर्फ जीत दिला सकता है,
पर दूसरों को उठाकर साथ चलना इंसानियत की परिभाषा समझाता है।



रईस के घर का कव्वाली सबको प्यारा लगता है,
और गरीब बच्चा भी होने चोरी करने वाला लगता है।



अपने माता-पिता ही बिना कहे हर बात समझ लेते हैं,
वरना सभी लोग खैरियत ही पूछ लेते हैं।



दिल का दर्द किसी को मत बताना,
अंदर से कितना भी टूटी और बाहर से मुस्कुराना,
दुनिया वाले आज प्यार से पूछ लेते हैं,
मौका मिलते ही हस लेते हैं।



सुख में मिलते हैं सौ इंसान,
दुख में नहीं आता कोई पास,
जो होता है अपना वास्तव में,
उसी का होता है सबसे प्यारा एहसास।



जिंदगी संघर्षों से बनी है,
आज आंखों में आंसू है,
तो कर लबों पर मुस्कुराहट भी आएगी,
और खुशियों के आगे सब गम को छोटा कर जाएगी।



कुछ तो माफी दे ऐ जिंदगी थोड़ा सुधर तो जाने दे,
हर खता की सजा सह लेंगे लेकिन अब नहीं करेंगे,
किसी के साथ अच्छाई ये बात जहन में तो बसा लेने दे।



Motivational Hindi Thoughts

मुझे अपनी मर्जी करना अच्छा लगता है,
क्योंकि लोग तभी सलाह देते जब उनको मतलब सटता है।



किसी गरीब के दिल का हाल जान लेना,
कि कितना दर्द छुपा होता है मुस्कान के पीछे।



समय के साथ सब बदल जाता है,
रिश्ते , जहां, इंसान और कभी हम भी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad