Motivational life thoughts in Hindi -
Motivational life thoughts in Hindi
गिरे हैं आज तो कल उठने का हुनर चाहिए।
अगर आसमान में उड़ने का अरमां दिल में जिंदा है,
तो मनुष्य भी उतना ऊंचा उड़ सकता है जितना उड़ता परिंदा है।
मजबूत इरादा होगा तो मझधार भी किनारा नजर आएगा,
कश्ती डूबी की नहीं तेरी स्वयं पर विश्वास रख खुद ही किनारे लगाएगा।
motivation hindi thought
शुरुआत छोटी ही सही पर तैयारी जबरदस्त होनी चाहिए,
क्योंकि मुश्किल कुछ भी नहीं हौसला पक्का होना चाहिए।
कद छोटा है तो क्या हुआ औदा बड़ा बनाऊंगा,
लाखों हजारों की भीड़ में अपनी पहचान बनाउंगा।
मेहनत करते रहो एक ना एक दिन मेहनत रंग लाती है,
विश्वास करो अपने आप पर कामयाबी अवश्य मिल जाती है।
motivational thought of the day in hindi
उम्मीद खुद से करो विश्वास खुद ब खुद हो जाएगा,
आज अगर हार मिली है तो कल जीत का दौर भी आएगा।
तेरे देखे हुए सपने जरूर पूरे होंगे पर सपनों में जान लानी होगी,
जी तोड़ मेहनत करनी होगी अपनी मंजिल खुद बनानी होगी।
खुदा का बनाया हुआ कुछ भी बेकार नहीं होता,
नींद में देखा हुआ सपना साकार नहीं होता,
बेशक हार मिल रही है आपको अपनी मंजिल तक जाने में,
लेकिन एक जीत इससे कहीं कीमती होती है औदा बढ़ाने में।
inspirational quotes about life
अपनेआपको इतना कीमती बनाओ जैसे चमकता हुआ सूरज,
और सफल इतने बन जाओ कि हर कोई आपके आगे अपने आप को छोटा पाए।
शुरुआत करो क्योंकि कुछ ना करना ना कामयाबी की वजह बन जाती है,
और उम्मीदें मजबूत और इरादा शानदार करना,
तो जीत अवश्य धुआंधार मिल जाती हैं।
परिश्रम एक बीज है और सफलता एक फल
बीज बोओगे परिश्रम का तो फल खुद ब खुद मिल जाएगा।
life quotes for motivation
यह हार भरी आंधियां क्या डर आएंगी तुम्हें,
तुझे और तेरे इरादों को,
बस एक जीत की देर है और यह अपना रास्ता बदल लेंगी।
उम्मीद समुंदर की तरह होनी चाहिए,
क्योंकि सूरज भी समुद्र को सुखा नहीं सकता।
सपने उनके पूरे नहीं होते जो ख्वाब बना लेते हैं,
सपने तो उनके पूरे होते हैं जो सपने को
जिंदगी बना लेते हैं।
motivational thoughts
ऐसी कोई मंजिल नहीं जहां रास्ता ना हो,
ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका इलाज ना हो,
हर रास्ता रहता है पर बस रास्ता ढूंढने की देर है।
आत्मविश्वास से बड़ी कोई शक्ति नहीं,
और खुद पर है विश्वास मंजिल होगी तुम्हारे कदमों में वह दिन दूर नहीं।
जिस तरह सोना तपकर बहुमूल्य बनता है,
उसी तरह इंसान कठिनाइयों से लड़कर चमकता सितारा बनता है।
motivational thoughts for students
ईश्वर का नाम इस तरह लो कि जाप बन जाए,
और मेहनत इस कदर करो कि दुनिया में नाम हो जाए।
अपने लक्ष्य से पीछे मत हटना,
कठिन है रास्ता यह सोचकर रास्ता मत बदलना।
जीवन में सफलता पानी है तो अपनी कमजोरी को हिम्मत बनाना,
यकीन ना हो तो कैसे दिया लड़ता है अंधेरे से यह देखना।
2 line motivational quotes in hindi
मेहनत को मोहब्बत और कामयाबी को महबूब बनाओ,
सफलता के लिए हर दिन मेहनत में लग जाओ।
कल की राह में तुम्हें फूल बिछाने के लिए,
आज तो तुम्हें कांटों पर चलना पड़ेगा,
कामयाबी के शिखर पर पहुंचना है तो,
जी जान से मेहनत करना पड़ेगा।
अपने पर विश्वास करने वाले कभी मुसीबत से हारते ही नहीं,
और जिन्हें ना हो अपने पर विश्वास वह मुसीबत से लड़ते ही नहीं।
motivational quotes
ईश्वर पर भरोसा कभी कम नहीं होता,
जो एक पल में टूट जाए वह भरोसा ही नहीं होता,
और हार जीत को एक दूसरे से अलग ही रखना गुरु,
क्योंकि जीतोगे ना जिस दिन तो उस पल से अच्छा कोई पल नहीं होता।
सोचने समझने की बात है,
वरना ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका हल ना हो,
ऐसा कोई आज नहीं जिसका कल न हो,
और ऐसा कोई सपना नहीं जिसका रास्ता ना हो।
लक्ष्य के पीछे भागते रहो,
कभी तो तुम्हारे पास आएगा,
मेहनत के बलबूते पर आज नहीं तो कल तुम्हारा दौर आएगा।
motivational life thoughts in hindi
गलती हो जाए तो कभी परेशान मत होना,
यह देखना गलती से कुछ सीख मिली है,
क्योंकि अगर गलती ना हो तो प्रयासों में,
खुद को कैसे पता चलेगा हमने मेहनत कितनी करी है।
आज कड़ी धूप पर चलता जा कल कामयाबी जरूर मिल जाएगी,
मेहनत इतनी करना की उम्मीद हकीकत बन जाएगी।
आपकी काबिलियत इतनी होनी चाहिए,
जितनी कि जलते हुए उस दिए की,
कितना भी अंधेरा क्यों ना हो उसकी रोशनी बरकरार रहती है ।