Type Here to Get Search Results !

[Best 30] Raksha Bandhan ki Shayari || Raksha Bandhan Special Shayari

 [Best 30] Raksha Bandhan Shayari  ||  Raksha Bandhan Special Shayari

Raksha Bandhan Special Shayari -

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए कुछ खास Raksha Bandhan Special Shayari लेकर आये है। रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है।रक्षाबंधन का त्योहार सामाजिक और ऐतिहासिक रूप में भी बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन बहन भाई के माथे पर टीका लगाती और उसकी आरती करती है उसके बाद वह अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और बड़े प्यार से मिठाई खिलाती है। और बहन अपने भाई की दीर्घायु की कामना करती है। इसके बाद फिर भाई बहन की रक्षा करने का संकल्प लेता है और अपनी बहन के लिए उपहार लाता है। इस तरह यह त्यौहार मनाया जाता है।  आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। उम्मीद करते है आप को ये पोस्ट भी पंसद आएगी। धन्यवाद

इस पोस्ट पर आप को raksha bandhan shayari in hindi, raksha bandhan shayari, raksha bandhan ki shayari, raksha bandhan ki shayari in hindi, raksha bandhan special shayari, raksha bandhan special shayari in hindi इस प्रकार की शायरी मिलेगी।
Table of contant(toc)

Raksha Bandhan Special Shayari

Raksha Bandhan Special Shayari

बहन चांदनी तो भाई सुनहरा चांद है,
दोनों का कितना प्यारा और अनोखा साथ है,
बहन भाई के बीच बंधी प्यार की डोर है,
इनके रिश्तो का नहीं कोई मोल हैं।
Happy Raksha Bandhan



रक्षाबंधन का लम्हा खास होता है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ होता है,
बहन लाती है भाई के लिए प्यारी सी राखी,
तो भाई के पास बहन के लिए प्यारा उपहार होता है।
Happy Raksha Bandhan


सबसे अच्छी मेरी बहना,
इसकी तारीफ में और क्या कहना,
प्यार से जब बांधे राखी,
तो उसकी मुस्कुराहट मेरे जीवन में खुशियां लाती।
Happy Raksha Bandhan



मेरी दुआ है कि तेरे होठों पर मुस्कुराहट सदा रहे,
जो तू सोचे वो सदा पूरा होता रहे,
हमेशा और हर जन्म ये साथ रहे अपना,
और हमेशा मैं ही तेरा भाई और तू ही मेरी बहना रहे।
Happy Raksha Bandhan



किसी के घाव पर प्यार से मरहम कौन लगाएगा,
गलती पर प्यार से डांट फाटकर कौन लगाएगा,
सभी के यहां प्यारी गुड़िया ना हुई तो,
भाई की कलाई पर राखी कौन बांधेगा।
Happy Raksha Bandhan



raksha bandhan shayari

मेरा भाई मेरा जहान है,
वही मेरे ख्वाबों का अरमान है,
जब मैं उसको बांधु राखी तो वो यू मुस्कुराता है,
जैसे बाग में एक प्यारा फूल खिल जाता है।
Happy Raksha Bandhan



बहन भाई की कलाई पर बांधती प्यार का तार,
भाई लाता बहन के लिए सुंदर उपहार,
आ गया कितना प्यारा त्यौहार,
बढ़ाने भाई बहन का प्यार।
Happy Raksha Bandhan



रक्षाबंधन का त्योहार है आया,
भाई भी बेहद मुस्कुराया,
भाई बोला बहन राखी बांध मुहूर्त हो आया,
बहन कहती है राखी बाद में पहले ये बता तू उपहार में क्या लाया।
Happy Raksha Bandhan



रक्षाबंधन का त्योहार है आया,
बहन भाई का प्यार देखकर,
सावन ने भी झूमकर जल बरसाया,
इस त्यौहार को और भी पावन बनाया।
Happy Raksha Bandhan



शब्दों में प्यार बड़ा नहीं होता,
बहन दूर हो तो उसके लिए प्यार कम नहीं होता,
बेशक दोनों आपस में झगड़ जाते हैं,
पर रक्षाबंधन का त्योहार दोनों की नाराजगी को दूर कर जाते हैं।
Happy Raksha Bandhan



raksha bandhan ki shayari

भाई तेरी कलाई में मैंने दुआ बांधी है कमाल,
तुम जियो हजारों साल,
खुशियों की झड़ी बरसती रहे तुम पर हर बार,
जीवन में तुम्हें तरक्की मिले हर बार।
Happy Raksha Bandhan



राखी है प्यार का बंधन,
देता है सभी को अभिनंदन,
रक्षाबंधन सभी पर प्यार बरसाए,
बहन भाई के प्यार को और भी गहरा बनाएं।
Happy Raksha Bandhan



भाई-बहन की जान एक दूजे में बसती है,
बहन भाई की हर बात समझती है,
जब घर में प्यारी सी गुड़िया मुस्कुराती है,
भाई को लगता है उसकी हर दुआ कबूल हो जाती है।
Happy Raksha Bandhan



तेरी राहों में फूल बिछ जाए,
तुझे कोई गम छू ना पाए,
दुनिया की हर खुशी पर राज तुम्हारा हो,
कभी कोई शिकवा ना आए हम लोग के साथ का अलग नजारा हो।
Happy Raksha Bandhan



जैसे दो आंखों का प्यार साथ होता है,
वैसे भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
इस रिश्ते में होती मीठी सी तकरार है,
पर यही तो बहन भाई का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan



raksha bandhan ki shayari in hindi

जब रब ने इतनी लड़कियों को बनाया होगा,
वह सोच में पड़ा और घबराया होगा,
इनका में कैसे रख लूंगा ख्याल,
इसलिए हर लड़की के लिए भाई के रूप में रक्षक बनाया होगा।
Happy Raksha Bandhan


दिल के जज्बात समझ लेते हैं,
बिना कहे हर बात समझ लेते हैं,
वाकई भाई बहन का अनोखा नाता होता है,
इनके रिश्ते में विधाता नजर आता है।
Happy Raksha Bandhan



भाई बहन की हर बात जहन में लाता है,
पहले वह हस्ती है फिर भाई मुस्कुराता है,
भाई बहन के कितना सुंदर नाता है,
रिश्ते से पहले इस रिश्ते का नाम आता है।
Happy Raksha Bandhan



रक्षाबंधन बहुत खास होता है,
इस दिन भाई को बहन की,
और बहन को भाई की कमी का एहसास होता है,
रब हर किसी को भाई बहन का साथ दें,
यह सबसे सुंदर तोहफा होता है।
Happy Raksha Bandhan



भाई-बहन की परछाई बनकर रहता है,
उसे कोई तकलीफ ना हो उसके लिए हर गम सहता है,
इसलिए हर वर्ष प्यारी सी सौगात आती है,
इस रिश्ते को और मजबूत कर जाती है।
Happy Raksha Bandhan



raksha bandhan special shayari

हर बहन को अपने भाई पर नाज होता है,
वह उनके दिल का सरताज होता है,
कभी कोई इतना प्यार नहीं देता है,
जितना भाई के दिल में होता है।
Happy Raksha Bandhan



भाई की मुस्कुराहट बरकरार रहे,
उसकी खुशियां दोगुनी होती हर बार रहे,
हमारी दुआ हमेशा कुबूल होती रहे,
मेरे भाई जो चाहे उसकी तमन्ना पूरी होती रहे।
Happy Raksha Bandhan



बचपन की वह अठखेलियां याद आती हैं,
जरा जरा सी पूछी गई पहेलियां याद आती है,
मेरी प्यारी सी गुड़िया की कहानियां याद आती है,
मुझे भैया कहकर बुलाना और हल्का सा मुस्कुराना,
वाकई ये कितनी खुशियां साथ लाती है।
Happy Raksha Bandhan



दिल की खुशियों का खुमार आता है,
जब रक्षाबंधन का त्यौहार आता है,
मेरी बहना अब राखी लेकर आती है,
बहना की मुस्कुराहट देखकर दिल में खुशी छा जाती है।
Happy Raksha Bandhan



बहन की हर फरमाइश पूरी करता है,
मुझे खुश रखने के लिए पूरी हर ख्वाहिश करता है,
खुदा मुझे इतना प्यारा भाई देने के लिए शुक्रिया करती हूं,
कभी हमारे रिश्ते को नजर ना लगे ये ख्वाहिश करती हूं।
Happy Raksha Bandhan



raksha bandhan special shayari in hindi

पापा की डांट से अक्सर भाई बचा लेते हैं,
मुझे मेरे भैया कभी भी रोने नहीं देते हैं,
इसलिए मैं हर बार बड़ी प्यारी राखी लाती हूं,
और अपने भैया की कलाई में बड़े प्यार से बांधती हूं।
Happy Raksha Bandhan



रक्षाबंधन साल में एक बार आता है,
बहन भाई के रिश्ते का प्यार बांटा जाता है,
हर भाई अपनी बहन से मिलने आता है,
और जो उसे पसंद आए वो तोहफा लाता है।
Happy Raksha Bandhan



बचपन की लड़ाई के किस्से बहुत प्यारे लगते हैं,
क्या ऐसा करते थे हम सुनकर यह कहते हैं,
भैया का गुस्सा आज भी बरकरार है,
पर हम दोनों बहुत प्यार है।
Happy Raksha Bandhan



हमारा रिश्ता ऐसे ही सबसे खास रहे,
हम दोनों के दर्द का एक दूसरे को एहसास है,
जैसे सुबह और रात साथ होती है,
वैसे ही भैया पर खुशियों की बरसात होती रहे।
Happy Raksha Bandhan



भैया अपने सारे फर्ज निभाते हैं,
कभी पढ़ाते हैं तो कभी प्यार से खिलाते हैं,
ऐसा प्यार बहना कहां पाती हैं,
इसलिए सदा भाई के आंगन में हर बार आती हैं।
Happy Raksha Bandhan

raksha bandhan shayari in hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad