Top Sad Shayari And Sad Love Shayari
इस पोस्ट पर sad shayari, सैड शायरी, शायरी हिंदी, shayari sad, sadness shayari, shayari in hindi, sad status, sad shayari in hindi, sad love shayari, new shayari आदि कलेक्शन है।
sad shayari in hindi
उसने कभी प्यार का जादू चलाया था,
मैं उदास था तो मुझे हंसाया था,
चंद लम्हों में मुझे छोड़ किसी और की दुनिया बसा ली उसने,
यही करना था तो क्यों दिल लगाया था मुझसे।
अब तो दिल में रोते हैं ऊपर से मुस्कुरा लेते हैं,
इस बेदर्दी दुनिया में हर गम छुपा लेते हैं,
बताए भी किससे हर अपना पराया लगता है,
हमसे प्यार का दावा करने वाला हमसे दूर भागता है।
अब तन्हाई में खुशियां मिलती हजार है,
अगर सच्चा प्यार ना मिले तो प्यार बेकार है,
क्योंकि प्यार और सात से विश्वास उठ गया मेरा,
जिससे किया था आज से ज्यादा प्यार उसने कहा कोई रिश्ता नहीं तेरा मेरा।
मुझे अपने प्यार पर पूरा विश्वास है,
मेरे और आपके रिश्ते का सच्चा एहसास है,
पर मौत पर भी उतना ही ऐतबार है,
आ जाए तो उसका भी इंतजार है।
आजकल का प्यार विश्वास नहीं सबूत मांगता है,
हर वक्त शक के नजरिए से देखता है,
खुद बेवफाई करके हमसे वफा की हसरत रखते हैं,
ऐसे प्यार करने वालों की हम दिल में उल्फत नहीं रखते है।
sad love shayari
किराए की खाली मकान जैसी हो गई है जिंदगी मेरी,
जो भी आता है अपना काम निकाल कर चल देता है,
कोई खाली घर को प्यार से सजाना नहीं चाहता,
कोई भी प्यार करके उसे जिंदगी भर निभाना नहीं चाहता।
मेरी नजर में आपके चेहरे का नूर रहता है,
पर आपकी नजरों में किसी और चेहरे का सुरूर रहता है,
यही दुनिया का दस्तूर है जो प्यार करता है उसे सजा मिलती है,
और जो इनकार करता है उसे वफा मिलती है।
आंखें आंसुओं से प्यारी और हसीन लगती है,
उस कमबख्त की यादों ने तो आंखों को भी वीराना कर दिया,
जैसे उसने मेरे प्यार के साथ साजिश रचाई हो,
मैंने तो सच्चे दिल से प्यार किया था उस हरजाई को।
ऐसा लगता है कि आज मेरा दिल एक दर्दनाक बंजर हो,
जैसे किसी ने बेवफाई का चूभा दिया खंजर हो,
दिल लगाने के बाद उसकी यादें बहुत तड़पाती है,
इन सब की सजा आंखें अपने आंसुओं से चुकातीहैं।
मैं एक शांत और घायल परिंदा हो गया हूं,
जिसकी जमीन भी है और आसमां भी फिर भी मौन हूं,
क्योंकि जो जिंदगी हुआ करती थी उसने ऐसे साथ छोड़ दिया,
जैसे लोग कब्र को दफना कर छोड़ दिया करते हैं।
new shayari
मात्र कह देने से रिश्ता खत्म नहीं हो जाता है,
रिश्ता खत्म करने के लिए चलती हुई सांसे मिटानी पड़ती है,
क्योंकि प्यार मरता नहीं हमेशा दिल में जिंदा रहता है,
बस कड़वाहट की धूल जम जाती है वरना हर सांस में उसका नाम रहता है।
अब दुनिया के सारे रिश्ते मुझे आजमाने लगे हैं,
जितना पास जाने की कोशिश करो उतना दूर जाने लगे हैं,
मैं वही हूं जो कल था वही आज भी ना जाने क्या बदला है,
हर वक्त मुझे प्यार करने वाले अब मैं बदल गया हूं यह कहते हैं।
सच ही कहा है चाहो तो प्यार नहीं मिलता,
और ना हो नसीब में तो कांटो से गुलाब नहीं मिलता,
मेरे तन्हाई की अनोखी और प्यारी कहानी है,
ना है जिंदगी में प्यार और ना किसी से एतबार बस इतनी जिंदगानी है।
खेल सभी खेलते हैं कोई जज्बातों से खेलता है,
तो कोई बिगड़े हुए हालातों से खेलता है,
बस वक्त वक्त की बात है क्योंकि कुदरत भी उससे खेलता है,
जो दूसरों के गमों से खेलता है।
लोग अब मुझ से दूर रहना पसंद करते हैं,
जहां से गुजरता हूं तो नजर बंद कर लेते हैं,
अरे क्यों परेशान हो मै दिल के हर दर्द किसी से बताया नहीं करता हूं,
आप बाद में दूरियां करें मैं पहले दूरियां बना लेता हूं।
sad status
सभी की खुदगर्जी से वाकिफ में पहले से था,
पर इनकी बातों का असर अब हो रहा है,
सभी के साथ होने पर भी अकेला हूं मैं,
लेकिन अब सबका अपनेपन के दिखावा ज्यादा महसूस हो रहा है।
अपनी जिंदगी की तुलना मैने स्टेशन से की है,
जहां किसी को अपनापन नहीं सिर्फ शिकायतेमिली है,
वहां पर लोगों की कमी नहीं है,
बस दिल में सबके लिए नफरत भरी है।
जब दिल का दर्द ज्यादा बढ़ गया,
तो अपना दर्द ईश्वर से कह दिया,
क्योंकि एक दूसरे की मदद यहां कोई करता नहीं,
जहां पैसा ना हुआ इंसान एक पल भी टिकता नहीं।
जिसके पीछे साथ में काफिला चला है,
समझ लेना वह परेशानियों में अकेला लड़ा है,
क्योंकि मुसीबत में इंसान गैर हो जाते हैं,
और सुख में सभी अपने हो जाते हैं।
मैं उसकी यादों में बेइंतहा शैड हो गया,
उसके लिए मैं आशिक से मैड हो गया,
उसके दिए जख्म हर दिन गहरे हो गए,
गमों के कमरे में हम हमेशा के लिए कैद हो गए।
shayari in hindi
जो खुश है लोगों ने उनके हाल पूछ लिये,
और जो मुसीबत में है उनके मोबाइल से नंबर तक खो गए।
जिंदगी में लोगों की पहचान करना,
कौन अपना है कौन पराया यह समझना,
और घमंडी और मतलबी लोगों से दूर रहना,
क्योंकि घमंडी हर बार औकात दिखाएंगे,
और मतलबी मतलब सटने पर अपनापन दिखाएंगे।
ना चाहते हुए भी जब कोई अलग होता है,
जरूरी नहीं कि वह मोहब्बत में दगा देता है,
खुद की वजह से आपकी आंखों में आए आशु देख कर,
वह छुपा कर आप से कहीं ज्यादा रोता है।
इंतजार करने की आस अब छूट गई है ,
चुप रहने की आदत हो गई है,
ना गिला न शिकवा अब रहा किसी से,
अब दीवानगी हैजो अकेलेपन से हो गई है।
दुनिया में रहते थे हम शान से,
चेहरे पर मुस्कुराहट आती थी किसी के नाम से,
सामने हुआ ऐसे ऐसे मकाम से,
की नफरत होती है हमें उस बेवफा के नाम से।
sadness shayari
आप अकेले रोने की आदत हो गई है,
तन्हाई से हमें मोहब्बत हो गई,
अब किसी से बात नहीं करते हम,
खुद से सवाल की जवाब देते हैं।
जो पसंद है वह नहीं मिलता,
चांद और सितारे के साथ नहीं चमकता,
ये इश्क की दुनिया है जनाब,
किसी को प्यार नहीं मिलता तो किसी को दिलदार नहीं मिलता।
जिसको जाना होता है वह चला जाता है,
हर किसी का इंसान को देख कर दिल पसीज नहीं जाता है,
तुम्हें आजाद किया हमने इस रिश्ते से,
जाओ खुश रहो तुम अपनी दुनिया में,
हम चले जाएंगे एक पल में परवाने से,
और तुम ढूंढते रह जाओगे हम गलियों और चिरागो में।
दुनिया में लोगों को मिला है,
हर जगह लोगों ने एक दूसरे से मोहब्बत का खेल खेला है,
लोगों ने मुश्किलों को खुद ही झेला है,
और इतनी भीड़ में भी हर कोई अकेला है।