[Best 30] Sai Baba Shayari || Sai Baba Quotes in Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। साईं बाबा बहुत ही शांत और प्यारे ईश्वर है। साईं बाबा के नाम पर ही शांति का विवरण है हमारी Sai Baba Shayari में साईं बाबा की रहमतों और उनकी लीलाओं का किस्सा है। और "सबका मालिक एक है" इस शब्द में कोई भी इंसान एक दूसरे से अलग नहीं है और सभी ईश्वर एक ही में समाए हैं। यह संदेश हमें साईं बाबा ने दिया है "सबका मालिक एक" इस वाक्य मे हमें बताया है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह शायरी पसंद आएगी। आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया है उसके लिए आप सभी का धन्यवाद। आप हमारी Sai Baba Shayari ब्लॉग को पूरा पढ़े और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद
इस ब्लॉग पर हम आप के लिए sai baba quotes, sai baba quotes hindi , sai baba quotes in hindi, sai baba shayari ले कर आये है।
Sai Baba Shayari
साईं नाथ हजारों में एक है,
इनके विचार बहुत नेक हैं,
साईं नाथ सदा हमारे साथ रहे,
हम सभी सदा उनकी छांव में रहे।
साईनाथ बहुत प्यारे लगते हैं,
जब पीले पीले फूलों से सजते है,
कभी ना करते किसी भक्त में भेद,
इनका कहना है सबका मालिक एक।
शांति में बाबा रहते हैं,
रखो श्रद्धा और सबुरी यही बात कहते हैं,
इनकी बातों में रहता सार है,
इन्हीं में समाया संपूर्ण संसार है।
प्रभु के चरणों में जो भी आता है,
उसका हर दर्द कम हो जाता है,
बाबा हर किसी पर रहमत बनाए रखना,
सभी की खुशियां यूं ही सजाए रखना।
मेरा दिल जब भी घबराता है,
शिर्डी वाले बाबा का नाम मेरे लबों पर आता है,
मेरे बाबा हर वक्त साथ रहते हैं,
किस बात की फिक्र है यही हर बार कहते हैं।
सोई हुई किस्मत फिर से जगा देते हैं,
अंधेरों में भी बाबा चिराग जला देते हैं,
कांटों में भी फूल बिछा देते हैं,
जब मेरे शिरडी वाले बाबा अपनी रहमत दिखा देते हैं।
sai baba quotes
कर भरोसा भक्ति पर हर मुसीबत से लड़ जाएगा,
घबराना मत लहरों से तू हर दरिया पार कर जाएगा,
बाबा जी अपना फर्ज निभाते हैं,
अगर पढ़े भक्तों पर कष्ट तुरंत आड़े आते हैं।
आज गम है जिंदगी में तेरी,
तो कल खुशियां भी आएंगी भले देरी से,
तू गमों में मुस्कुराना सीख जाएगा,
बाबा को अपने भक्तों पर नाज हो जाएगा।
मेरा दिल शिरडी वाले का दीवाना है,
उनकी खिदमत में लगा रहूं यही मेरा अफसाना है,
शिरडी वाले को बड़े प्यार से सजाना है,
हलुए और खिचड़ी का भोग लगाना है।
बाबा श्रद्धा और सबुरी में विश्वास करते हैं,
हर भक्त उनकी बात को समझे यही आस करते हैं,
मुश्किलों को देख कभी घबराना नहीं,
प्रभु पर विश्वास रखना कभी अपनी भक्ति को आजमाना नहीं।
देने के बदले लेना तो दस्तूर है दुनिया का,
यह भक्ति है मेरी और बाबा की क्या व्यापार है बनिया का,
बाबा सभी के दिल का हाल जानते हैं,
यही प्रभु की लीला है जो देकर भक्तों से कुछ नहीं मांगते हैं।
sai baba quotes hindi
बाबा आपके दर पर एक छोटा सा नजराना है,
आपको मुझे और मेरे परिवार को हर गमों से बचाना है,
गमों की आंधियां हमे छू ना पाए,
बाबा की रहमत हम पर इस कदर बरस जाए।
जो अपने गम से पहले दूसरों का गम समझ जाएगा,
वह शिरडी वाले के दिल में अवश्य जगह पाएगा,
हमेशा उसकी झोली खुशियों से भर जाएगी,
उन्हें हर किसी के चेहरे पर बाबा की छवि नजर आएगी।
साईं का दीवाना बनने का अलग मजा है,
वरना जिंदगी में और बचा ही क्या है,
बाबा के दर पर आकर सुकून मिलता है,
इन्हीं की रहमतों से कुछ भी करने का जुनून मिलता है।
गुरुवार बाबा का सबसे प्यारा वार है,
इसी दिन होता है इनका भव्य श्रंगार है,
बाबा सच्चे लोगों के दिलों में वास करते हैं,
कभी उन्हें तकलीफों का एहसास नहीं करने देते हैं।
साईं बाबा की शरण में सच्चे दिल से जाओगे,
तो खाली हाथ नहीं आओगे,
साईनाथ सभी के दुखों को हरते हैं,
सच्ची भक्ति का फल आज नहीं तो कल देते हैं।
साईं बाबा की रहमत सभी पर बरसती है,
उनकी भक्ति की बगिया मेरे मन में महकती है,
मेरी जिंदगी साईं में बसती है,
उनके दर्शन पाने को निगाहें तरसती हैं।
sai baba quotes in hindi
साईनाथ चांद तो भक्त सितारे हैं,
साईं ही दीन दुखियों के एकमात्र सहारे हैं,
साईं के उपदेशों से बसी मेरे मन में अच्छाई है,
सबका मालिक एक यही सच्चाई है।
साईं नाथ जब से मेरे साथ है,
तब से मुझे किसी की नहीं आस है,
क्योंकि यह ज़माना सिर्फ पैसों पर मरता है,
बस एक मेरा साईं है जो मेरे दुखों को समझता है।
अपनी हर सांस में बसा लो साईं का नाम,
वह बना देंगे तुम्हारे सब काम,
बस अपने मन में रखना श्रद्धा और सबुरी,
तभी मिटेगी साईं से दूरी।
साईं का मैं इस कदर दीवाना हो गया,
मतलबी दुनिया से अनजाना हो गया,
अब तमन्ना नहीं किसी और की,
जब साईं से बंधी है डोर प्रेम की।
सुबह की खूबसूरती में मौजूद था,
बारिश की बूंदों में उसका अक्स था,
वो और कोई नहीं मेरा साईं था,
जो मेरे हर दुखों में मेरे पास था।
किसी और पर नहीं भरोसा ईश्वर पर कर,
नहीं मिलेगा धोखा चाहे तू देख आजमा कर,
क्योंकि ईश्वर किसी का बुरा नहीं करता है,
जो अच्छा होता है हमारे लिए वही करता है।
साईं की मूरत दिल में बसा कर देखो,
सभी का दुख महसूस करके देखो,
क्योंकि जब मन में भक्ति की भावना जगाओगे,
अपने आप ईश्वर के द्वार तक पहुंच जाओगे।
साईं के दीदार से तकदीर बदल जाती है,
बेचैन मन को शांति मिल जाती है,
सांईं को है सब के दुखों की खबर,
मन में रखना थोड़ा सबर दिखेगा आज नहीं तो कल असर।
कभी बीच भंवर में जिंदगी की नाव फस जाती है,
तो साईं की महिमा ही किनारे पर लाती है,
क्योंकि ईश्वर मदद का एहसान नहीं जताता है,
दिल से आवाज देने पर किसी न किसी रूप में वो आ जाता है।
मेरे शिरडी वाले साईं है महान,
बसा है उनमें सारा जहान,
लुटा दूं इनके लिए मैं अपनी जान,
क्योंकि यही मेरे मान और सम्मान।
Sai Baba Shayari
गुरुवार का दिन आया है,
बाबा को पीले वस्त्रों और पीले फूलों से सजाया है,
भक्ति की भावना से मन को पवित्र बनाया है,
और आना बाबा हमारे घर पर दिल यह बात कहकर आया है।
ईश्वर ही जिंदगी का आधार है,
साईं के आने से बंजर जमीन में आ जाती बाहर है,
साईं डूबी नैया को लगाते पार,
बस भरोसा रखिए सांई पर अपार।
साईं की महिमा निराली,
पानी से दीए जलाकर रोशन बनाई थी दिवाली,
इनकी मुस्कुराहट से मौसम में आती लाली,
जिसने समझी उसने जानी,
बाबा की रहमतों की कहानी।