Latest Adhura Ishq Shayari -
हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम एक और शानदार पोस्ट लेकर आये है जिसका नाम है Ishq mein mar jana Shayari. इस ब्लॉग पर आप Latest और यूनिक शायरी मिलेंगी। अधूरा इश्क़ एक बहुत ही शानदार शब्द है। और शायरी और भी शानदार होने वाली है। Adhura Ishq Shayari को पढ़े और जो भी हमारे लिए सुझाव हो वो हमे कमेंट के माध्यम से बताये आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इस पोस्ट पर आप को ishq mohabbat shayari, mohabbat ishq shayari, ishq mein mar jana shayari, adhura ishq shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा।
ishq mohabbat shayari
मेरा इश्क अधूरा रह गया,
फिर भी मुझे खुशी हुई,
क्योंकि मेरे दिल को शायद किसी से सच्ची मोहब्बत हुई,
क्योंकि सच्ची मोहब्बत कभी पूरी नहीं है।
मोहब्बत करेंगे तुमसे मोहब्बत से भी बढ़कर,
जरूरी नहीं कि अपनी हानी भी मुकम्मल ना हो,
उस जनम में नहीं मिल पाए हीर रांझा,
तो यह जरूरी नहीं कि इस जन्म में भी हम एक ना हो।
मोहब्बत अधूरी कहानी अधूरी,
शायरी अधूरी मेरी दुनिया ही अधुरी,
जाने कब होगी इन गमों से दूरी,
जाने कब पूरी होगी ये शायरी अधूरी।
उसके दूर जाने से सब अधूरा लगता है,
पहले दिन नहीं पता चलता था,
अब एक पल हर लम्हा सदियों सा लगता है,
हमारी मोहब्बत का फूल मुरझाया सा लगता है।
शायरों को कभी खुश मत समझना,
क्योंकि उसकी शायरी के पीछे उसका दर्द छुपा है,
शायद उसका महबूब उससे दूर हुआ है,
शायद इसलिए उसने अपने गमों का इजहार शायरी में किया है।
mohabbat ishq shayari
एक खुशनुमा सुबह आती है हर रात के बाद,
खुदा का नाम भी लेते हैं तेरे नाम के बाद,
मोहब्बत में बिछड़ना दुनिया का दस्तूर है मेरी जान,
मैं बेखबर हो गया तेरे जाने के बाद।
इश्क में इंसान अपनी ही मौत का करता धंधा है,
अपनी अर्थी को देता कंधा है,
और शौक लगा था दिल लगाने का,
इश्क ही रास्ता बन गया मौत से मिलाने का।
वही मेरा प्यार था वही मेरा संसार था,
पता नहीं क्यों उसको मेरे इश्क से इनकार था,
अक्सर लोगों को सच्ची मोहब्बत भाती नहीं,
कोई जी रहा है उनके लिए यह बात उनके ज़हन में आती नहीं।
इश्क हुआ तो बेहद दिल खुश हुआ,
फिर चंद लम्हों में दिलबर जुदा हुआ,
अब रातों में दिल टूट कर रोता है,
वाकई मोहब्बत में महबूब मिलना नसीब में नहीं होता है।
मैंने प्रेम किया था दिल से इकरार था,
हम चुप थे पर आंखों से इजहार था,
उन्होंने मुझे एक गलती की सजा कुछ ऐसी सुनाई,
चले गए छोड़कर मुझे दी उम्र भर की जुदाई।
ishq mein mar jana shayari
जब इश्क अधूरा रहता है तो दिल में दुख होता है,
हर ख्वाहिश हर सपना सब अधूरा लगता है,
आ जाओ ना एक बार दिल माफी मांगने को बेकरार है,
कभी एक पल के लिए अलग नहीं होते थे आज इतनी तकरार है।
मैं आपकी यादों में खोई रहती हूं,
आंखें जगती है फिर भी सोई रहती हूं,
आपने धोखा दिया मुझे बीच सफर में,
कभी मेरे थे अब हो गए किसी और के।
किसी के इंतजार में आंखें प्रतीक्षा में रहती हैं,
उनके लिए आंखें रोती है बहुत पीड़ा होती है,
राधा ने कृष्ण से किया बेइंतहा प्यार,
सारी जिंदगी तड़पना बस लिखा था इंतजार।
इश्क मेरा अधूरा रह गया,
दिल के सारे जज्बात ले गया,
हम चले थे अरमानों की बारात लिए,
इतना चाहने के बाद गम हमें खैरात में मिले।
आपके बिना दिल अकेलेपन का शिकार हो जाता है,
सब कुछ भूल कर आपकी यादों में खो जाता है,
कुछ लम्हे साथ बैठ कर बात कर लेते हैं हमारे कुछ सपने थे,
मेरे प्यार को इस तरह शुरू होने से पहले खत्म कर दिया उसने।
adhura ishq shayari
वो हमें ऐसा इनाम दे गए,
जो हमने किया ना था वो इल्जाम दे गए,
हर पल साथ चल कर साथ चलना सिखा गए,
और अब बिना बात के छोड़कर हमें बेमौत मार गए।
सारे जहां से प्यारा हमारा बंधन था,
पर तुम्हारे लिए वह जबरदस्ती का बंधन था,
जाओ चले जाओ अपने रास्ते लौटकर अब आना नहीं,
मुझसे दिल लगाया तो किसी और से दिल लगाना नहीं।
तुम्हारे बिना दिल एक पल लगता नहीं,
रात तो कट जाती है पर दिन कटता नहीं,
तुम आए खुशियों की बहार आई,
हमसे न जाने कहां गलती हुई हमारी खुशियों पर नजर लग गई।
इश्क ने मेरे साथ खेल खेला है,
पहले महफिल मिली फिर दिल अकेला है,
मेरा प्यार अधूरा रह गया,
बहते आंसू का हर कतरा यह कह गया।
प्यार दिल करता है मुकम्मल नफरत होती है,
आज सोचते हैं मिलेंगे खुशी पर दुख में बदलती है,
ये प्यार है जनाब जो सजा देता है,
हर खुशी का माहौल में आंसू ला देता है।
आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पंसद किया। अगर आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद