वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में || Valentine Shayari
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। कैसे है आप सभी उम्मीद करते करते है। आज हम एक और आप के लिए शानदार पोस्ट ले कर आये है। जो है Valentine day Shayari आप के ये पोस्ट भी पंसद आएगी।
इस पोस्ट पर valentine day shayari, valentine day hindi shayari, valentine day shayari in hindi 2022, valentine shayari, valentine day list, valentine day आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Valentine day क्या है -
Valentine day 14 फरवरी को मनाया जाता है यह दिन प्यार करने वालों के लिए होता है। Valentine को हम लोग मनाते हैं लेकिन इसे मनाने के पीछे एक वजह है।एक शहर था जिसका नाम रोम था वहां के एक राजा थे उनका नाम क्लाउडियस था। वह अपनी सेना को बहुत शक्तिशाली बनाना चाहते थे।पर यह बात उन्होंने जब अपने पृजा से कही तो जिन लोगों का परिवार था और जिनके बीवी बच्चे थे उन्होंने सेना में आने के लिए मना कर दिया।
तो उनको गुस्सा आ गया और उन्होंने सोचा कि मेरी प्रजा का शक्तिशाली ना बनने की वजह सभी का परिवार है और उन्होंने ऐलान किया कि भविष्य में अब कभी भी कोई शादी नहीं करेगा। तो यह बात जब संत वैलेंटाइन को पता चली तो इस बात के वो सख्त खिलाफ थे वो प्यार पर बहुत विश्वास करते थे।एक बार उनके पास एक लड़का लड़की आए और उन्होंने एक दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई तो उनकी बात मान कर संत वैलेंटाइन ने उनकी शादी एक कमरे में करवा दी।
पर यह बात जब राजा को पता चली तो उन्होंने संत वैलेंटाइन को मौत की सजा सुना दी और जिस दिन उनकी मौत हुई उस दिन 14 फरवरी थी इसी दिन से उनकी याद में वैलेंटाइन डे का दिन मनाया जाने लगा।
valentine day shayari in hindi 2022
ए खुदा कभी तो मेरी दुआ कुबूल कर लिया कर,
हर बार वह मुझेखाली हाथ लौटा देता है,
मेरे यार को मेरे प्यार का मतलब समझा दिया कर,
हर बार तू क्यों मेरीदुआओं को अनसुना कर जाता है।
आंखों में उसका ख्वाब सजता है,
उसके नाम से दिल धड़कता है,
और आ जाए कहीं नजर मेरा प्यार,
उसके सजदे में सर झुकता है।
मेरे महबूब का चेहरा दिल में समाया है,
मेरे साथ चलता हर पल उसका साया है,
बेशक मजबूरियों ने जुदा करवाया है,
पर मेरे रोने से उसकी आंखों में भी आंसू आया है।
आज लम्हा बहुत खास है,
हर किसी को प्यार का एहसास है,
मेरा भी दिल इजहार को बेकरार है,
शायद दिलदार को भी इंतजार हैं।
दिल से दिल का लगना दिल्लगी बन जाता है,
प्यार इतना सच्चा होता है कि बंदगी बन जाता है,
लफ्जो़ में समझाना बहुत मुश्किल है सच्चा प्यार,
क्योंकि इतना भी बेखबर नहीं है मेरा यार।
Valentine day hindi shayari
नजर को आपके सिवा कुछ देखना गवारा नहीं लगता,
अब तो हर कोई मुझे आवारा पागल समझता,
पर मेरा मानना है प्यार करो तो शिद्दत से,
क्योंकि यही ऐसा पल होता है जो मिलता है मुद्दत से।
मेरी महबूबा आज कल मुझे आजमाती है,
जबकि मेरी हर सांस में अपना ही नाम पाती है,
कोई शिकवा या शिकायत नहीं करता हूं,
क्योंकि वह कुछ भी करें मैं उन पर जान छिड़कता हूं।
रब मेरे नसीब में सच्चा प्यार करने वाला लिख देना,
वरना इस जिंदगी का कोई मतलब नहीं मेरे लिए,
कभी ना हो जुदा ऐसी दुआ देना,
वरना हमेशा फिरता रहूंगा दिल में जज्बात लिए।
आज प्यार का इतना खास दिन आया है,
हर कोई अपने प्यार के लिए गुलाब लाया है,
फिर हाथों में हाथ लिए यह फरमाया है,
आई लव यू कह कर अपना प्यार और बढ़ाया है।
valentine day shayari
मैं धूप तो वो छाया बन जाती है,
मेरी राहों में कांटों को बिन फूल बिछाती है,
मेरी जिंदगी खुशनुमा बनाती है,
मुझे प्यार का मतलब समझाती हैं।
वैलेंटाइन डे का दिन ऐसा होता है,
महबूब से इजहार करने का मौका होता है,
यूं तो कई दिन और रात आते जाते रहते हैं,
पर मोहब्बत का इकरार करने को 14 फरवरी से अच्छा दिन नहीं आता।
मोहब्बत में यह दुनिया नयी लगती है,
खुद की एक नई दुनिया बस्ती है,
सुबह शाम उसकी यादों में खोया रहता हूं,
बस आई लव यू उससे हर दफा कहता हूं।
आज मौसम में बहुत आगोश है,
ना जाने क्यों मेरा दिल बेचैन और परेशान है,
यह हवाए कुछ खामोश है,
लगता है प्यार के महीने का आगाज है।
valentine shayari
यह सर्द हवाओं ने कुछ इकतला किया,
गुलाब ने मुझसे कुछ कहा,
मैंने उसकी बात और अपने दिल का हाल समझा,
अपने प्यार से मोहब्बत का इजहार किया।
इश्क करना यूं तो आसान नहीं होता,
प्यार हो जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता,
पर मोहब्बत सच्ची होनी चाहिए,
रिश्ते की न्यू भरोसे पर होनी चाहिए।
तेरी आहट मुझे खुश कर जाती है,
तेरी प्यार भरी बातें मुझे तेरा दीवाना कर जाती है,
मेरी रूह सच्चे इश्क की सदा देती है,
तेरी हल्की सी मुस्कुराहट मेरी तबीयत में सुधार ले आती है।
तुम्हें देखकर ना जाने मुझे क्या हो गया,
मुझे माफ करना पर इस दिल को तुमसे इश्क हो गया,
खुद से ही मैं बेखबर हो गया,
शायद तेरी मोहब्बत का कुछ ज्यादा ही असर हो गया।
अपने इश्क को सच्चा बनाना ही होगा,
मोहब्बत को इबादत में तब्दील करना ही होगा,
अभी दूर हूं तो तुम्हें भूल जाएंगे यह बात जहन में मत लाना,
बस मैं तेरे दिल का राजा और तुझे अपने दिल की रानी है बनाना।
मेरे दिल में जो है सब तेरे नाम का है,
चाहे जो मांग लो सब तुम्हारे ही तो है,
वफ़ा ने मौत देना हो तो दे देना रोका किसने,
पर उससे पहले कान में आई लव यू कह देना धीरे से।
ईश्वर से करनी है एक अरदास,
कि तेरे इश्क के सिवा कुछ ना मिले,
हर बार तू ही मेरा साथी बने,
वरना अगर हो तेरे बिना जीना तो मुझे जीवन ही ना मिले।
मैं इश्क तू इबादत है तू,
मैं जिस्म तो रूह है तू,
तेरे सिवा नहीं है किसी की चाहत,
क्योंकि मेरे दिल की धड़कन हैं तू।
Valentine Day List
7 Feb 2022 - Rose Day
8 Feb 2022 - Propose Day
9 Feb 2022 - Chocolate Day
10 Feb 2022 - Teddy Day
11 Feb 2022 - Promise Day
12 Feb 2022 - Hug Day
13 Feb 2022 - Kiss Day
14 Feb 2022 - Valentine day
आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। आप सभी Valentine day Shayari पोस्ट को पढ़े और अपनी रे दे आप की राय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। धन्यवाद