Type Here to Get Search Results !

Best 30 Waqt Shayari in Hindi || वक़्त शायरी और Status

 

Waqt Shayari -

हेलो दोस्तों आप अभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है। आज हम आप के लिए Waqt Shayari लेकर आये है। जैसा की आप जानते है जब अपना वक़्त ख़राब होता है तो अपने भी लोग मुँह मोड़ लेते है इसी बात का ध्यान रख कर हमने ने वक़्त शायरी और waqt status लिखे है। जो आप को बहुत पसंद आएँगे। जब किसी का वक़्त बदलता है जो नए नए रिश्ते भी बनने लगते है। ये बात याद कर के कुछ वक्त बदलेगा शायरी पर कुछ शब्द लिखे है। आप हमारी ये waqt hindi status पोस्ट को पढ़े और अपनी राय दे। आप की राय हमारे लिए बहुत महत्व पूर्ण है। आपने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।

इस पोस्ट पर  time shayari in hindi, waqt status, वक्त बदलेगा शायरी, waqt shayari, waqt hindi status, वक़्त शायरी, वक़्त पर शायरी आदि topics से Releted पोस्ट लिखी है।


[Best 30] Waqt Shayari in Hindi

Waqt Status

वक़्त वक़्त की बात है जनाब,
लोग बदल जाया करते हैं,
जी जान लगा दो उनके लिए,
फिर भी लोग हर पल आजमाया करते हैं।



वक्त हर जख्म भर देता है,
आज मेहनत की है तो कल फल देता है,
बेशक आज मजबूरियों ने घेर रखा है यहां पर,
पर कल खुशियों का दौर तहलका मच आएगा जहां पर।



आज वक्त रुला रहा है,
तो कल हंसा भी देगा,
आज सजा दे रहा है मुझे,
तो कल औरों से औदे में ऊंचा उठा देगा।



अकेले खड़े शेर को गीदड़ भी घेर लेते हैं,
शायद शेर की दहाड़ से अनजान रहते हैं,
वक्त आते ही शेर अपना जलवा दिखा देता है,
दो मिनट में गीदड़ की हक्की बक्की भुला देता है।



कभी हाल ए दिल पूछा करते थे लोग,
आज मुझे देखकर दूर हट जाया करते हैं,
सोचा ना था वक्त इतना बदल जाएगा,
आज अपना कहने वाला कल देखने भी नहीं आएगा।



time shayari in hindi

उम्मीद खुद से रखो औरों से न रखना,
दामन अपने छोड़ देते हैं तो गैरों का क्या कहना,
वक्त की आंधीया सब बदल जाती हैं,
हर अपनों के चेहरे से नकाब हटा जाती है।



वक्त सच ही कहता है,
कि हर चेहरे के पीछे एक चेहरा होता है,
दुख की काली रात जिंदगी में आती है,
हर अपने और ‌गैरों के लिए आंखों से पट्टी हटा जाती है।



अपने दिल की हर बात छुपा लेते हैं,
अगर वह बेचैन तो अपने आप को बहला लेता है,
किसको सुनाए अपने परेशानियों के किस्से,
वक्त पड़ने पर लोग हथियार बना हमें नीचा दिखा देते हैं।



अब तो वक्त ने यूं मोड़ ले लिया है,
हर अपना बेगाना सा लगता है,
कभी मैं रोती थी तो वही लोग हंसा दिया करते थे,
आज उन्हें मेरी ओर देखना गवारा नहीं लगता है।



हर व्यक्ति परेशानी में घिर जाता है,
कोई परेशानी कहीं से खरीद कर नहीं लाता है,
आज हंस रहे हो दिल खोल कर मुझ पर,
क्या तुम्हारी जिंदगी में दुख का दौर नहीं आता है।



वक्त बदलेगा शायरी

हर किसी से प्यार करना सजा बन गया है,
लोगों को हमें परेशान करना खुशी की वजह बन गया है,
समय बहुत बलवान होता है समय पर दिखाऊंगा,
आज तुम एक गुना तकलीफ दोगे तो कल दस गुना पहुंचाऊंगा।



समय हर खुशी को गम में,
और हर गम को खुशी में तब्दील कर देता है,
यही वक्त की करामात है,
कि वह राजा को रंक और फकीर को राजा कर देता है।



आज मैं चुप हूं तो कल मौन रहना है,
लोगों की हर बात का जवाब देना सही नहीं होता है,
इससे कौन किसका है पता चलता है,
इस बात को ध्यान में रखना जिसका जवाब
तुम नहीं देते उसका जवाब ऊपर वाला देता है।



यह कलयुग का दौर है साहब,
भाई भाई का नहीं होता,
कलयुग के पहले नजारा कुछ और था जनाब,
इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहता,
अब कौन किसके लिए है रोता।



वक्त का हर इंसान गुलाम होता है,
कभी परेशानी का दलदल तो कभी मेहलों का आराम होता है,
दिल का दर्द तरोताजा हो जाता है,
जब अपनों का प्यार चंद पलों में बदल जाता है।



waqt shayari

क्या बात है बदला हुआ नजारा है तुम्हारा,
ऐसी क्या खता हुई हमसे जो यह अंदाज है तुम्हारा,
समय के घेरे में रहते थे हम,
आपको क्या पता कितनी तकलीफ सहते थे हम।



पता नहीं कब दिल का गम घाव बन गया,
हम तो समझ ना पाए मेरे सर से अपनों का हाथ हट गया,
वाकई समय बदलता है तो सब दिखा देता है,
कितना भी तमाशा करे कोई सही चेहरा दिखा देता है।



मेरी अब रिश्तेदारों से दूरी हो गई,
मैंने शिद्दत से निभाया था अपना फर्ज,
ना जाने कहां मेरी पूजा में कमी रह गई,
क्या हुआ और कितना है आप का कर्ज।



अभी वक्त आया नहीं है,
इसलिए जज्बात छुपाकर रखूंगा,
और जिस दिन वक्त आएगा ना जनाब,
उस दिन दुनिया हिला कर रख दूंगा।



मतलब की दुनिया है जनाब,
हमारी इस बात पर गौर करना,
और यकीन ना हो तो,
लोगों को मजबूरी में आजमा कर देखना।



जिंदगी ने हमारी बीमारी का,
क्या खूब इलाज बताया,
खुद पर विश्वास को दवा बताया,
दूसरे से उम्मीद करने से परहेज बताया।



waqt hindi status

वक्त पर भरोसा रखना,
आज उसका है तो कल तुम्हारा भी आएगा,
मेहनत दिल से करोगे तो,
मेहनत का फल आज नहीं तो कल मिल जाएगा।



बुरा वक्त बहुत कुछ जाहिर करता है,
कौन अपना है कौन पराया यह पता चलता है,
दूसरे की परेशानी लोगों को मजाक लगती है,
और कौन करेगा मदद यह सवाल करती है।



गरीबी में घाव पर मरहम लगाने वाले बहुत कम मिलते हैं,
अगर हो जेब में पैसे तो जाने कितने मिलते हैं,
मुसीबतों में तो अपने भी भूल जाते हैं,
अगर मिल जाए कहीं पर तो पहचानने से भी इंकार कर जाते हैं।



मेरी परेशानियों का मजाक मत बनाइए,
इन परेशानियों को आप सह नहीं पाओगे,
बहुत तकलीफ देती है समय की मार,
खुद पर आ गई ना परेशानी तो उसका सामना कर नहीं पाओगे।



जिस तरह फूलों में शबाब है,
उसी तरह हर सवाल में जवाब है,
क्योंकि वक्त दुख सुख का दौर लाता है,
रोने के बाद हंसने का मजा फिर कुछ और आता है।



वक़्त शायरी

कर्म और समय की बात है,
राजा भी समय की मातखाता मात है,
क्योंकि समय की चाल मतवाली है,
भिखारी को राजा और राजा को बनाती भिखारी है।



वक्त से ही होती है दिन और रात,
सही वक्त आने पर बने हर बिगड़ी बात,
और वक्त से संभल कर रहना कहीं यह रूठ न जाए,
महलों से उठाकर तुम्हें रोड पर ना ले आए।



वक्त के आने पर सोई हुई तकदीर जग जाती है,
घर में बसे अंधेरे को दूर कर जाती है,
और बहुत इठलाते हो तुम अपनी रहीसी पर,
वक्त की सजा पाकर अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती है।



दिल के जज्बात जल्द बता देंगे,
तुम्हारे घमंड को मिट्टी में मिला देंगे,
वक्त के कारण अभी खामोश हूं,
वक्त तो आने दो पानी में भी आग लगा देंगे।

वक़्त पर शायरी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad