Type Here to Get Search Results !

Top 20+ Dhoka Shayari Hindi || धोखा शायरी

 

Dhoka Shayari Hindi - 

प्यार जिंदगी का अनमोल हिस्सा होता है। प्यार बहुत ही नायाब और खूबसूरत चीज होती है ।जिंदगी में प्यार एक ना एक मोड़ पर अवश्य होता है। और अगर इसमें धोखा मिलता है तो बहुत तकलीफ होती है इतना दिल टूटने में दर्द नहीं होता है जितना कि विश्वासघात या विश्वास टूटने पर होता है।


धोखा ऐसा शब्द है जो कि हर रिश्ते में मिलने लगा है और इसलिए धोखा और विश्वासघात पर एक प्यारी सी रचना Dhokha shayari मैं कुछ शब्द बयां किए हैं इनमें कम शब्दों में ज्यादा सार छुपा है। दरअसल सारे खेल खेलने चाहिए पर किसी की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए।


Dhoka shayari Hindi इसमें मैंने कुछ शब्दों द्वारा अनमोल बातें और अपना तजुर्बा प्रस्तुत किया है। इसे पढ़ने में आपको जरूर अच्छा लगेगा और सच्चाई से आप जरूर रूबरू होंगे। वाकई विश्वास करके जो हमारे दिलों पर राज करते हैं वही विश्वासघात करके हमारे दिल से दूर हो जाते हैं। इसलिए विश्वास जैसी नायाब चीज को सोच समझकर ही लोगों पर करना चाहिए।


वरना ना जाने कब लोग हमारी भावनाओं के साथ खेल जाते हैं हमें पता भी नहीं चलता। मेरा अनुमान है कि आपको हमारी रचना पढ़ने में जरूर पसंद आएगी विश्वास मे छुपीविश्वासघात बहुत बड़ी चीज होती है जो कि सीधा दिल पर वार करती है इसलिए हम आपके लि dhoka shayari Hindi के द्वारा अपनी बातें प्रस्तुत की है।
इस पोस्ट पर आप को dhokha shayari, dhoka shayari, dhoka shayari hindi, dhoka shayari in hindi, dhoka status in hindi आदि का कलेक्शन मिलेगा।

Top 20+ Dhoka Shayari Hindi  ||  Dhokha Shayari  ||  धोखा शायरी  -  Best Shayari



Dhoka Shayari Hindi

मेरा दिल डरता है उसे खोने से,
उसे कोई तकलीफ नहीं मेरे रोने से,
ऐसे साथ से भी दूरी का एहसास होता है,
एक दूसरे को समझना रिश्ते में बहुत खास होता है।



आजकल हर किसी को मौके का इंतजार है,
जिंदगी के मोड़ पर धोखा देने वालातैयार है,
अब निभाने के बाद भी प्यार दगा देता है,
लगाकर दिल हमसे अब प्यार सजा देता है।



अब हर मोड़ पर बेरुखी सी लगती है,
जहां प्यार हुआ करता था वहां नफरत रहती है,
सच ही कहा गया है कोई अपना नहीं होता,
कितनी भी सिद्धत से निभाओ रिश्ता मुकम्मल नहीं होता।



मेरा जनाजा जब गली से गुजरेगा तुम्हारी,
कफन उतार कर देखना तब याद आएगी हमारी,
हमें तो धोखा मिला था हमारे प्यार से,
जिस पर भरोसा था अपने ही दिलदार से।


dhokha shayari

अगर तुम्हें हमारे दूर रहने से खुशी मिलती है,
दिल में मुरझाई हर वह कली खिलती है,
तो हम तुम्हारी नजरों से हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे,
इससे तुम खुश रहोगे और तुम्हारे लव मुस्कुराएंगे।



तुमने शुरुआत ही धोखे से की थी,
हमने ही समझने में भूल की थी,
अपना प्यार क्या बखूबी निभाया,
गमो और नफरत का तोहफा हमें थमाया।



दिलों से खेलना हमारी हसरत नहीं,
और जो हमें ना समझे उसकी उल्फत नहीं,
वह हमारी जिंदगी से खिलवाड़ कर गए,
इतना प्यार था कि हमें जिंदा मार गए।



किसी को अपना समझ कर दिल भूल कर बैठा,
कभी ना छोड़ेंगे साथ उसका यह उसूल दे बैठा,
आजकल दुनिया मतलब से चलती है गुरु,
पहले खत्म रहती है जहां जरूरत वहीं होती शुरू।


dhoka shayari

कैसे भुलाऊं तुमको तुम्हारे प्यार को,
तुम्हारे नाम से सांसे चलती हैं या तो छोड़ दूं संसार को,
तूने मुझे छोड़ा यह फैसला था तुम्हारा,
हमने भी माना तुम्हारे फैसले को छोड़ दिया साथ तुम्हारा।



खुद से ज्यादा था तुम पर भरोसा,
शायद इसलिए मिला हमें धोखा,
यह तुम्हारी फितरत बन गई,
हमें भी अब इन सब की आदत हो गई।



अब तो सोच समझ कर दिल लगाना किसी से भी,
क्योंकि कितनी भी सच्चाई से निभाओ पर फितरत नहीं बदलती,
दिल लगाकर धोखा देने वालों की हसरत नहीं बदलती,
और यह बात तय है लगाओ मैं घाव जरूर मिलता है



कभी कभी बेबसी निगाहों से बयां हो जाती है,
अगर नहीं है मुकद्दर में साथ तो कहानी अधूरी रह जाती है,
ना जाने क्या हुआ हमारी जिंदगी बदल गई,
प्यार भरी बातें उनकी नफरत में बदल गई।


dhoka shayari in hindi

चुरा लूंगा तुम्हें दुनिया से यह कहा करते थे,
कभी हमारे साथ तो कभी एहसास में रहा करते थे,
अब तो उन्हें हमें देखना भी गवारा नहीं लगता,
मुझे छोड़ दिया यह कहकर अब तुम्हारा साथ अच्छा नहीं लगता।



मुझे प्यार मे मेरा दिल रोया बहुत है,
कितना लंबा अरसा हो गया सोया नहीं है,
वाकई इश्क में बेवफाई दिल तोड़ जाती है,
दिल धड़कता है सांसे चलती हैं हर पल जिंदगी साथ छोड़ जाती है।



कैसे इतना मगरूर हो जाता है कोई,
किसी की भावनाओं से खेल जाता है कोई,
करा इश्क मुकम्मल ना हुआ मेरी गुजारिश है खुदा से,
कहां खुदा ने आजकल नहीं सजती महफिल दुआ से।


dhoka status in hindi

हमें याद आते हैं वह गुजरे हुए फसाने,
जिसमें हम साथ रहकर बिताते थे हर लमहे,
अब तो आंखों से भी अश्क नहीं बहते,
दिल कहता है थक गए हम सहते सहते।



खुदा हमेशा अच्छा ही करता है,
जो हमारे लायक नहीं उनसे जुदा रखता है,
मुझे तेरा हर फैसला मंजूर रहता है,
हर बेवफा से मुझे दूर रहना है।



मुझे अब वह टाइमपास समझने लगे हैं,
मुझे देख कर अपना रास्ता बदलने लगे है,
एक बार कह कर तो देख लो जनाब तुम,
कभी तुम्हारे सामने तुम्हें नजर नहीं आएंगे हम।



हम तो वह है जो दरिया बन बह जाते हैं,
एक बार किसी से मिलते हैं उनके दिल में रह जाते हैं,
तुमने क्या छोड़ोगे किसी और के लिए,
हम तो तुम्हें पहले ही छोड़ चुके हैं बस कहना बाकी था।



आसमा जमी से जुदा है फिर भी साथ बना है,
प्यार महसूस करने से बना है,
सदियों से राधा कृष्ण का प्रेम मशहूर है,
उनकी लीलाओं से ही दुनिया में नूर है।

dhoka shayari hindi

Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad