Type Here to Get Search Results !

Top 25+ लेटेस्ट और शानदार Dosti Shayari आपके सभी के dosto के लिए

 Dosti Shayari

सच्चा दोस्त मतलब की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा। दोस्त जिंदगी में बहुत महत्व रखता है क्योंकि अच्छा साथ और सच्चा मित्र बहुत ही किस्मत से मिलता है। इसलिए मैंने dosti shayari के माध्यम से बहुत ही अच्छा और बहुत ही प्यारा दोस्त के लिए वर्णन किया है। इसमें यह बताया गया है कि मित्र है तो जिंदगी है वही मार्गदर्शक भी बन जाता है। 

और कहीं भटकते हैं तो वही सही मार्ग दिखाने में मदद करता है।इसलिए सच्चे मित्र का स्थान सर्वोपरि रखा गया है जैसे कृष्ण सुदामा की मित्रता को सर्वश्रेष्ठ माना गया है कृष्ण भगवान होते हुए भी सुदामा जी के पैर धुलवाए थे। और खुदा से भी ऊंचा उन्हें स्थान दिया गया था इसलिए मित्र का स्थान बहुत ऊंचा होता है और मित्र भी अपना फर्ज बखूबी निभाते हैं उनका मित्र अगर मुसीबत में होता है तो उसे बचाते हैं और अपना फर्ज और प्यार शिद्दत से निभाते हैं।

आजकल के बेवफा प्यार से दूरी ही अच्छी है इनके प्यार से तो सच्चे दोस्त का प्यार ही काफी होता है। इसलिए इन सभी बातों पर विचार विमर्श करते हुए मैंने friendship shayariपर बहुत ही प्यारा प्रस्तुतीकरण दिया है इसमें दोस्त के महत्व साथ और प्यार दोस्ती निभाने को लेकर शब्दों का संग्रह है।और बहुत ही प्यारे प्यारे शब्दों द्वारा जिनमें कम शब्दों में ज्यादा सा छुपा है इसके बारे में भी बताया गया है दोस्त के महत्व पर प्रकाश डाला है। 

बहुत गहराई वाली बातें बताई है इसलिए मेरे द्वारा प्रस्तुत dosti shayari के माध्यम से दोस्त यानी कि जिंदगी के एक अनमोल और दिल के बहुत पास रहने वाले मित्र के बारे में बताया गया है और शब्दों के द्वारा बनी पंक्तियों को बहुत ही प्यारे शब्दों द्वारा सजाया गया है और बहुत ही प्यारी प्यारी बातों का वर्णन किया गया है।

इसलिए मेरे द्वारा प्रस्तुत रचना को जरूर पढ़ें यह बहुत ही गहरा प्रभाव आपके हृदय और मन पर डालेगी इसलिए इसे अपने व्यस्त समय से थोड़ा सा समय निकालकर जरुर पढ़े और इसमें सभी बातों को समझे मुझे उम्मीद है कि आपको ये बेहद पसंद आएगी।

इस पोस्ट पर आप को shayari for dosti, dosti shayari, friendship shayari, love friendship shayari, happy friendship day shayari, friendship shayari in hindi आदि का कलेक्शन मिलेगा।

Top 25+ Dosti Shayari  ||  लेटेस्ट और शानदार Dosti Shayari आपके सभी के dosto के लिए   ||  Friendship Shayari




Dosti Shayari

* सच्चा दोस्त दिल के बहुत पास होता है,
उसे हंसी के पीछे दर्द का एहसास होता है,
वाकई सच्चे दोस्त दिल के करीब होते हैं,
होते हैं वह किस्मत वाले जिन्हें ऐसी दोस्त नसीब होते है।

* अकेला रहना भी अच्छा होता है,
सच्चे दोस्तों का प्यार मिलता है,
इसलिए हम सिंगल रहना पसंद करते हैं,
अपने यारों के साथ ही प्यार बांटना पसंद करते हैं।

* दोस्त की दोस्ती आदत बन जाती है,
हो अगर सच्ची तो इबादत बन जाती है,
बहुत जल्द वो दुआ कुबूल हो जाती है,
जिसमें दोस्तों की खैरियत मांगी जाती है।

* ए रब ऐसे दोस्त हर किसी को मिले,
जिनसे बता सके अपने हर शिकवे गिले,
वह पढ़ ले आंखों से सारा किस्सा,
बन जाए जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा।

* कौन कहता है सिर्फ प्यार में लड़कियां वफा निभाती हैं
दोस्ती तो वह होती है जो जिंदगी भर साथ निभाती है
ना उनकी कोई डिमांड ना कोई ख्वाहिश रहती है,
बस मेरा यार खुश रहे यही दुआ उनके लवो में रहती हैं।

* प्यार का मिलना अगर खुशकिस्मती है तो
सच्चे यार का मिलना दिल की खुशी है,
प्यार तो चाहे चंद पलों में रूठ भी जाता है,
पर वह यार ही है जो अर्थी में भी कन्धा लगाता है।।

* मुझे चाहने वाले मेरे यार ही काफी है,
बाकी सभी से मेरी हाथ जोड़ माफी है,
क्योंकि प्यार में दिल तोड़ना मुझे गवारा नहीं,
इसलिए अपने यारों के लिए मैं आवारा ही सही।

* सच्ची दोस्ती सबसे बड़ी होती है,
कोई भी मुसीबत हो हर पल साथ खड़ी होती है,
दोस्त हमारे परिवार की तरह होते हैं,
वाकई दोस्त के रुप में फरिश्ते मिले होते हैं।

* ए खुदा मेरी बस यह दुआ कुबूल करना,
मेरे दोस्त को ना मुझसे कभी दूर करना,
कोई कंफ्यूजन हो तो पल में मिटा देना,
हर दूरी में हमारे प्यार की नजदीकियां ला देना।

* दोस्ती में दो पलों का साथ होना चाहिए,
पर उसमें पिछले सभी पलों का एहसास होना चाहिए
हमेशा दोस्ती में प्यार बरकरार होना चाहिए,
और कभी नहीं इसमे तकरार होना चाहिए।

* यारों में हमारी जान बसती है,
एक पल में टूट जाए दोस्ती इतनी सस्ती नहीं है,
कोई क्या हमें दूर कर पाएगा यारों से,
किसी में दम तो आकर पंगा ले शेरों से।

* मेरी दुआ कुबूल हो जाए,
मेरे दोस्तों पर कभी दुख ना आए,
वह हमेशा ऐसे ही मुस्कुराए,
उस पर फूलों की बारिश हो जाए।

* दोस्ती बहुत अजीज होती है,
यह सबसे प्यारी चीज होती है,
दोस्त का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
दोस्त दूर हो फिर भी कोई गम नहीं होता।

* गुलाब के लिए कांटों का सफ़र भी कट जाता है,
दोस्तों के साथ हमारा हर गम बट जाता है,
कुछ बताने से पहले दोस्त हिचकीचाते नहीं है,
हो सच्ची दोस्ती तो एक दूसरे से कुछ छुपाते नहीं है।

* प्यार तो कुछ पलों का काम होता है,
जिंदगी भर दर्द-ए-दिल का इनाम होता है,
दोस्त का प्यार हमेशा साथ निभाता है,
फंसे हो मुसीबत में तो यही बचाता है।

* बेवफाई के दौर में प्यार सच्चा नहीं मिलता,
हर किसी को मिले सच्चा दोस्त इतना हर किसी का नसीब अच्छा नहीं होता,
दोस्त जिंदगी की जान होता है,
उसके रहते नहीं कभी कोई परेशान होता है।

* होते हैं परेशान तो दोस्त समझाता है,
अपना वह बखूबी हर फर्ज निभाता है,
इन उलझनों से निकल आगे बढ़ना सिखाता है,
कदम से कदम मिलाकर चलता है।

* कृष्ण सुदामा कितनी सच्ची मित्रता निभाए,
भगवान होकर कृष्ण ने सुदामा के पैर धुलाए,
मित्र को उन्होंने सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया,
इतना प्यारा मित्रता का उदाहरण दिया।

* सच्चा दोस्त और अच्छा संग बड़े भाग्य से मिलता है,
वही सही बात और सच्चा मार्गदर्शक होता है,
दोस्ती सच्चे प्यार का प्रतीक है,
दिल से निभाने वाली यह प्यारी प्रीत है।

* वह बचपन की दोस्ती कितनी प्यारी होती है,
हर बात पर एक बात समझाने वाली होती है,
आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़कर लाना,
और यह कहना आधे मैं और आधे तुम घर ले जाना।

* कितना प्यारा सफर बचपन का रहता है,
बारिश के पानी में दोनों का नाव तैरता है,
खेल के आगे स्कूल का काम भूल जाना,
दोस्त के लिए मार खाने को अपना हाथ बढ़ाना।

* दोस्तों का प्यार जन्नत की तरह होता है,
दिल से मांगी गई मन्नत की तरह होता है,
उसमें वफा के हर रंग शामिल होते हैं,
और दोस्ती के प्यार को निभाने वाले होते हैं।

* आजकल प्यार में भावनाओं के साथ खिलवाड़ होता
एक मनाओ तो दूजा रूठा हुआ होता है,
पैसा के बिना प्यार बेकार होता है,
पर दोस्ती में पैसा बेकार होता है।

* मेरे दोस्तों के होते हुए मुझे कोई कुछ कह जाए,
इतनी किसी की औकात नहीं,
जीत जाए मेरे शेरों से कोई,
ऐसी तो किसी में बात नहीं।

* हजार चाहने वालों से एक दोस्त भला होता है,
यह बड़े नसीब से मिला होता है,
ए खुदा मेरे दोस्तों को सदा खुश रखना,
कभी ना आए मुसीबत इतनी रहमत रखना।

* दोस्त मिलना एक प्यारी भेंट है कुदरत की,
यह रची गई प्यारी रचना है कुदरत की,
मुझे नहीं जरूरत किसी भी शोहरत की,
क्योंकि मेरे पास है दौलत दोस्ती की।

* कितना प्यारा लगता था वह साथ में स्कूल जाना,
अपनी बातें और अपना फसाना,
और लंच में टिफिन शेयर करके खाना,
वाकई बहुत प्यारा था वह बचपन का नजराना।

* हर पल अपने मन का प्यारा एहसास होता है,
जो कहीं ना कहीं दोस्त का साथ होता है,
उसकी बातों का जहन में बसेरा होता है,
दोस्त का चेहरा पहले आंखों में बाद में सवेरा होता है।

* दोस्त दिल की जान है,
यही मेरे दिल की शान है,
इसी से मेरा जिंदगी जहान है,
मेरे लिए दोस्त के लिए बहुत सम्मान है।

* दोस्त जिंदगी को उजागर बनाता है,
अगर हो मुसीबत में तो वो हमें समाधान का रास्ता दिखाता है,
ऐसा दोस्त हर किसी के किस्मत में नहीं होता है,
पर जिसके पास होता है उसकी जिंदगी अलग ही नजारा होता है।

Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी पिछली पोस्ट आप सभी ने बहुत पसंद की अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad