Type Here to Get Search Results !

Top 30+ Fathers Day 2022 Shayari || सबसे लेटेस्ट और शनदार Shayari

 Fathers Day 2022 Shayari  - 

पापा एक ऐसा शब्द है जिसमें हमें जिंदगी मिली है। जिससे हमारी पूरी जिंदगी जुड़ी है। और पापा ही है जो हमारे बिना कहे हर बात जान लेते हैं और चेहरे पर शिकन मात्र से परेशानी का अंदाजा लगा लेते हैं और पापा के प्यार और महत्व को लेकर मैंने विचार विमर्श करते हुए Fathers Day 2022 Shayari के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए हैं।


पापा जिंदगी में बचपन से लेकर बड़े तक हमारा साथ निभाते है उंगली पकड़कर चलना सिखाते हैं और हम गिरते हैं तो हर बार उठाते हैं।और बड़े होने पर जब कई बार हार का सामना करना पड़ता है और बच्चे निराश होकर बैठ जाते हैं तो नई उम्मीद की किरण पापा ही दिखाते हैं और कहते हैं कोई बात नहीं बेटा एक बार में जीत ना मिली तो निराश मत होना क्योंकि जीत से ज्यादा हार का तजुर्बा अच्छा होता है और अगली बार तुम कहीं ज्यादा मेहनत के साथ अपने आप को मैदान में खड़े पाओगे।

और हर बच्चों की जिंदगी में पापा की हस्ती बहुत मायने रखती है और इनकी कमी कोई भी कभी भी पूरी नहीं कर सकता है क्योंकि वह पिता ही है जो खुद से पहले बच्चों के बारे में सोचते हैं मैंने पापा की महत्त्व को समझते हुए fathers day shayari in hindi अर्थ द्वारा शब्दों से पंक्तियों को सजाया है। पापा के रूप में फरिश्ता होते हैं जो बच्चों की जिंदगी की खुशियों से भर देते हैं और हर पिता अपने बच्चों को शेर दिल बना देते हैं 

और अपने कामयाबी को पूरा करने के लिए उनके मन में जुनून भर देते हैं। इसलिए इन्हीं सब के बारे में मन में गहनता से विचार और विमर्श करने के पश्चात  Fathers Day Shayari के माध्यम से पापा के महत्व के बारे में समझाया है। मुझे उम्मीद है कि इस बार यह रचना पढ़कर आपका दिल बेहद खुश हो जाएगा।और आपके दिल और दिमाग में गहरी छाप छोड़ेगा। इसलिए थोड़ा समय जरूर दें और जरूर पढ़ें।

इस पोस्ट पर आपको fathers day shayari in hindi, fathers day shayari, father's day 2022 shayari, papa beti shayari, Top 30+ Fathers Day 2022 Shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा।


Top 30+ Fathers Day 2022 Shayari  ||  2022  की सबसे  लेटेस्ट और शनदार Fathers Day Shayari


Fathers Day 2022 Shayari -

Top 30+ Fathers Day 2022 Shayari


पिता बेटियों के लिए जादूगर होता है,
पिता के साथ बड़ा प्यारा सफर होता है,
क्योंकि बिना कहे पिता हर बात समझ लेते हैं,
कहने से पहले हर चीज ला देते है।


बेटियां पापा की आंख का तारा होती है,
और आंगन में खुशियों का पिटारा होती है,
पापा का प्यार सभी को मिलता रहे,
हर बच्चों का चेहरा खुशी से खिलता रहे।


पिता का मौजूद होना उस सूरज का रूप है,
बच्चों की खुशी दुनिया उनका प्रारूप है,
पिता का हमेशा दिल से सम्मान करना चाहिए,
उनकी हर बात का सदैव मान रखना चाहिए।


पापा की दुआ और पापा का प्यार,
बाकी तो स्वार्थ से भरा है संसार,
मतलब की है सारी नातेदारी,
पिता के ज्ञान से मिलती समझदारी।

पापा ने बड़ी प्यारी बात बताई है,
गलती हो तो झुक जाना, और
गलती ना हो तो रुक जाना,
यही बात उन्होंने हर बार सिखायी है।


अपने कर्तव्यों को निभाता है पिता,
और हरदम शिद्दत से कमाता है पिता,
जिंदगी की जंग कांटों पर चलता है,
बच्चों की राहों में फूल बिछाता है पिता।


ए खुदा यह मेरी दुआ कुबूल करना,
मेरे पिता को हर खुशी देना,
और उनकी हर दुआ कबूल करना,
क्योंकि उनकी हर दुआ में बच्चों की खुशी होती है।


पिता बच्चों के लिए हर पल खुशियां अपार लाता है,
बिना कहे उनके लिए उपहार लाता है,
मांगते हैं एक खिलौना तो पूरा बाजार लाता है,
जब बच्चे हंसते हैं तभी पिता मुस्कुराता है।


कितनी भी मुश्किल खड़ी हो ,
पिता का केवल साथ काफी है,
कभी नहीं मिलेगी जिंदगी में हार,
पिता का सर पर हाथ काफी है।


मेरा वजूद मेरी पहचान पापा,
मेरी खुशियों का जहांन है पापा ,
मैं अपना फर्ज भी शिद्दत से निभाऊंगा,
पापा आपकी पहचान अपने नाम से कराउगा।


मां जमीन तो पिता आसमा होता है,
बच्चों की खुशी का समा होता है,
बड़े तकदीर वाले होते हैं वह बच्चे,
पिता का हाथ जिनके सर पर होता है।


पापा हर कठिनाई से लड़ना सिखाते हैं,
अपने हक के लिए हद से गुजरना सिखाते हैं,
हमेशा आगे बढ़ना सिखाते हैं,
पिता ही है जो बच्चों को कामयाब बनाते हैं।


पापा के प्यारा का अंदाज हर किसी से अलग होता हैं
अपने बच्चों की नींव अपने डांट से मजबूत करते है,
और उनका प्यार कुबेर के खजाने जैसा होता है,
जो बच्चों की हर ख्वाहिश को हकीकत बना देता है।


हर बच्चों पर पिता की छाया हो ,
उनके हर सुख दुख में पिता का साया हो,
क्योंकि बहुत खुशनसीबी है इस बात की,
अगर मिला है पिता का साथ और विश्वास।


कोई अपना प्यार जताता है,
तो कोई अपना प्यार दिखाता है,
पर बिना कुछ कहे वह प्यार ऐसा है,
जो सिर्फ पापा के प्यार में नजर आता है।


बड़े बेफिक्र होकर चलते हैं बच्चे,
जब पिता की उंगली पकड़कर चलते हैं,
क्योंकि जब पिता की उंगली में इतना भरोसा है,
तो पिता के साथ में कितनी ताकत होगी।


पिता के प्यार का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है,
और उनके दिल में बच्चों की फिक्र को बयां नहीं किया जा सकता है,
क्योंकि पिता की क्षमता बेमिसाल होती है,
इसी से बच्चों की खुशियां पूरी होती है।


हमेशा सजते हैं आंखों में सपने,
पिता खड़े रहते हैं साथ अपने,
बुजदिली मेरे दिल से कोसों दूर रहती है,
तू अपने पिता का शेर है यह अंतरात्मा कहती है।


जब परिवार मुस्कुराता है,
तभी पिता का संघर्ष मुकम्मल हो पाता है,
पापा का प्यार बहुत अच्छा होता है,
हर रिश्ते से प्यारा और सच्चा होता है।


इस बेकार की दुनिया में,
पिता हमारी पहचान है,
हर बच्चे का वजूद है,
पित्ता से हमारी शान है।


अगर किसी बाजार में लिखा जाता भाग्य,
तो सबसे पहले खरीदार पिता होता,
और वह अपनी परियों की खुशियां खरीद लेता,
और ऐसा होता तो कितना प्यारा वह समा होता।


मुझे धूप ना लगे इसलिए मुझे छांव में बिठा दिया,
वाकई मेरे पापा ने अपना हर फर्ज बखूबी निभा दिया
मेरी जिंदगी की हर खुशी मेरे पापा की देन है,
हमेशा मेरे दिल पापा के लिए सम्मानदेय है।


यूं तो मैंने हर कामयाबी को हासिल किया है,
पर पापा की गोद से से ज्यादा कहीं सुकून नहीं मिला,
जिससे मेरा दिल का हर कोना खिला है,
मेरी खुशकिस्मती है जो मेरी जिंदगी में 
फरिश्ता के रूप में मुझे पापा मिले है।


मेरी जिंदगी में होती कुबूल हर मन्नत है,
मेरी जिंदगी अब बन गई जन्नत है,
और मेरी जिंदगी में बहुत शोहरत है,
यह सब मेरे पापा के संघर्षों के बदौलत है।


पापा जिंदगी में रोशन चिराग है,
हर गीत की कढ़ी के राग है,
इन्हीं के आदर्शों में मेरी न्यू पड़ी है,
पापा के ही वजह से मेरी प्रतिभा की मीनार खड़ी है।


मेरे लिए मेरी जिंदगी है पापा,
दिल से की गई बंदगी है पापा,
ए खुदा मेरे पापा की खुशियां बरकरार रखना,
हमेशा उनके होठों पर मुस्कान रखना।


पापा ने हमारे लिए कितना दर्द उठाया है,
हमें उंगली पकड़ कर उन्होंने चलना सिखाया है,
कभी भी नहीं बच्चों के मन को मारा है,
हमेशा उनकी इच्छा को आगे रखा है।


हम डरते नहीं किसी के बाप से,
मुं करते नहीं अपनी बात से,
सिलसिला अपने वजूद की चाल का रखते हैं,
हम तो वह शेर है जो कभी पीछे नहीं हटते हैं।


अपनी नींद की फिक्र न करते
अपनी ख्वाहिश का जिक्र न करते,
उन्होंने अपने गम भुला कर हमें हंसाया,
दुनिया की हर खुशी से हमें रूबरू कराया है।


पापा हमारी जिंदगी का अनमोल हिस्सा होते हैं,
हमारी पूरी जिंदगी का किस्सा होते हैं,
हमारी रब से फरियाद है,
पापा खुश रहे यही होठों पर बात है।



यह भी पढ़े - 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad