Good Morning Shayari -
परंतु कुछ समय बाद जैसे हर रात के बाद अंधेरे को सूरज की रोशनी मिटाती है। उसी प्रकार एक सुबह दुखों की बदली भी सर से हटा जाती है। इसलिए कभी घबराना या परेशान नहीं होना चाहिए।सुख हो या दुख मुस्कुराकर बिताना चाहिए मुस्कुराने से हर दुख हल्का हो जाता है।जिस प्रकार अनगिनत कांटों के बीच अकेला गुलाब मुस्कुराता है।
उसी प्रकार हर व्यक्ति को अपना दुख कम समझना चाहिए। Good morning quotes के द्वारा कुछ सिखाने और समझाने की कोशिश की। जैसे कि जितना उड़ते हुए परिंदे को अपने पंखों पर भरोसा होता है।उसी प्रकार आपको भी अपनी मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए।सूरज निकल कर रोज एक उम्मीद भरा संदेश देता है और अपनी मंजिल तक जाने के लिए उत्साहित करते हैं।
वह रोज अपने नियम से उगता और अस्त होता है उसी प्रकार आपको भी इससे संदेश लेना चाहिए।
इसलिए मैंने good morning in hindi बहुत ही प्यारे-प्यारे शब्दों का चयन करके बड़ा ही प्यारा उल्लेख किया है।मुझे पूरी उम्मीद है इसे पढ़कर आपको बहुत अच्छा लगेगा और यह प्रस्तुतीकरण आपके मन को जरूर अच्छा कर देगा। और आपके हृदय में यह बहुत ही गहराई भरी बातों द्वारा छाप छोड़ेगा। इसलिए कृपया मेरी इन पत्तियों को थोड़ा समय जरूर दें और इसे जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट पर आप को good morning quotes, good morning in hindi, good morning quotes in hindi, good morning shayari, good morning shayari for friend आदि का कलेक्शन मिलेगा।
good morning shayari
आज सूरज बादलों में बार-बार छुप और निकल रहा है,
शायद तेरी राह देख रहा है,
एक बार तू बालकनी में आजा,
शायद सूरज तेरी मुस्कुराहट देखने को मचल रहा है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
चिड़िया पेड़ों पर चहचहा रही है,
कलियां बागों में मुस्कुरा रही है,
सूरज की रोशनी तुझे जगा रही है,
अब उठ भी जाओ बार-बार यह कह रही हैं।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
चांद की सूरत में देखता हूं चेहरा तेरा,
ईश्वर से दुआ मांगता हूं कि,
हमेशा रहे अपने प्यार का रंग गहरा,
जैसे सूरज पर है रोशनी का पहरा।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
आपके चेहरे से मुस्कुराहट का हीरा कभी हट ना पाए,
दुआ है खुदा से की कोई तुझे कभी दुख पहुंचा न पाए,
हमेशा खुशी के फूल आपकी जिंदगी में खिलते रहे,
और हर रोज आपके ख्वाब पूरे होते रहे।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
good morning shayari
मीठी हवा फूलों संग मुस्कुरा रही है,
चिड़िया भी प्यारे गीत गा रही हैं,
अपनी प्यारी आंखें खोल देख तो लो इन्हें,
क्योंकि तुम्हें ये गुड मॉर्निंग कहने आ रही हैं।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
खुशियों के आंगन में घर हो तेरा,
चेहरे पर हमेशा रहे मुस्कान का पहरा,
दुआ है मेरी रब से कि,
तुझसे भी दिलकश सवेरा हो तेरा।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
दिल में मेरे बसा है चेहरा तेरा,
सांसों में है एहसास तेरा,
और तुम तो सबसे अच्छी दोस्त हो हमारी,
जिसे गुड मॉर्निंग कहना आदत है हमारी।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
आपकी मुसीबत देख कोई जा रहा है तो,
उसे जाने दो क्योंकि वो आपके बुलाने पर भी नहीं आएगा,
और जिसे आप का साथ देना होगा,
तो वो हर हाल में आपकी मदद करने जरूर आएगा।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
हर चीज पैसों से नहीं खरीदी जाती,
कुछ चीजें अनमोल होती हैं,
पैसे से खरीदी गई चीज सिर्फ आराम देती है,
और अनमोल चीजें बस प्यार देती हैं।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
good morning shayari for friend
हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती,
हर किसी के मन में प्यारी बातें नहीं होती,
क्योंकि कोई किसी के प्यार को जिंदगी समझता है,
तो कोई किसी के प्यार को इस्तेमाल करता है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
चिड़ियों ने मीठी मीठी आवाज में शोर मचाया है,
सूरज भी आसमां पर निकलने को आया है,
मैंने भी बड़े प्यार से सुप्रभात संदेश पहुंचाया है,
नींद से उठ जाओ प्यारा सवेरा हो आया है ।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
मुस्कुराहट का बसेरा सदा आपके होठों पर बरकरार रहे,
कभी भी ना किसी से भी तकरार हो,
ढलती हुई शाम आपके सारे गम ले जाए,
आने वाली सुबह आपके जीवन में खुशियां भर जाए।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
रिश्ता एक हो पर खास होना चाहिए,
सच्चे पन और दुख दर्द का एहसास होना चाहिए,
जिस प्रकार सूरज के निकलते ही उजाला आ जाता है
वैसे ही आप का अस्तित्व होना चाहिए।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
good morning quotes in hindi
अपनी सुनहरी सुबह का आनंद उठाओ,
आंखों को खोलो और जाग जाओ,
देखो पक्षियों का झुंड अपनी खोज में निकल गया,
तुम भी अपने छूटे हुए कार्यों में लग जाओ।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
सुबह उठते ही मेरे पास good morning का पैगाम आया,
शायद किसी अपने ने मुझे इतनी प्यार से जगाया,
ठंडी ठंडी हवाओं का झोंका आया,
वाकई सुबह के नजारे ने बड़ा प्यारा अलख जगाया।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
मित्र हो या कोई भी रिश्ता हो,
जो बुरे वक्त में काम आए वही सच्चा है,
मुझे तुम्हारे सिवा नहीं रहता कोई काम जी,
उठ जाइए मेरी तरफ से सुबह की राम राम जी।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
सही दिशा में रहना चाहिए,
जो बात सही हो वही कहना चाहिए,
उगता हुआ सूरज बड़ा ही प्यारा संदेश देता है,
हमेशा नींद से जगाने और अपनी मंजिल तक पहुंचने का उपदेश देता है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
good morning in hindi
अपने आप पर विश्वास रखना चाहिए,
कितनी भी मुश्किल आए अपने कदम अडिग रखना चाहिए,
मैंने अपना प्यार शब्दों में बयां किया है,
सुबह के पहले मैसेज में good morning विश किया है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
तुम्हारा दिल बहुत प्यारा है,
तुमने ही मेरी जिंदगी को सवारा है,
अगर मेरे पास तुम्हारा साथ रहता है तो,
हर शाम हसीन और हर सवेरा खास होता है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
कुदरत अपना करिश्मा दिखा देते हैं,
अपने नेक बंदो को अपनी मंजिल तक पहुंचा देता है,
तुम्हें अपनेपन का एहसास जताया है,
ज्यादा कुछ नहीं बस पैगाम के जरिए good morning फरमाया है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
बेशक जिंदगी में कठिनाइयों का अंधेरा आता है,
पर यह मत भूलिए हर रात के बाद सवेरा आता है,
यह वह संदेश है जो सूरज रोशनी के साथ हर रोज देने आता है,
इसलिए प्यार से मुस्कुराई है क्योंकि मुस्कुराने से हर दुख हल्का हो जाता है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
रात को आने वाली सुबह का इंतजार रहता है,
मेरा दिल भी तुम्हें good morning कहने को बेताब रहता है,
इस प्रकार सुबह खुशनुमा बन जाती हैं,
यह हवा मेरे मन को खुशियों से भर जाती है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
दिल अपनों के प्यार से खुशी होता है,
और अकेला रह कर बहुत दुखी होता है,
दिल ने दिल तक प्यार भरा पैगाम पहुंचाया है,
फोन उठा कर तो देखिए गुड मॉर्निंग मैसेज आया है।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
good morning quotes
छोटी सोच का प्रभाव हमारे कामों पर पड़ता है,
क्योंकि यह कभी कामयाब नहीं होने देता है,
इसलिए सोच बड़ी कीजिए तजुर्बा बढ़ाइए,
कभी कदम को पीछे मत लीजिए सदा आगे बढ़ाइए।
🌞🌄🌻Good Morning🌻🌞🌄
आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया उसके लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो हमे कमेंट के माध्यम से कर सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है इस पोस्ट को पढ़ने और Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर visit करने के लिए धन्यवाद।