good night shayari -
रात जोकि हर सुबह के बाद आती है। और वह रात ही है जिसमें पशु पक्षियों से लेकर व्यक्ति तक आराम करते हैं। और जब वह दिन भर परिश्रम करके थक कर आते हैं तो प्यारी सी नींद में रात में ही सो पाते हैं। जिससे उनके शरीर शक्ति और स्फूर्ति विद्यमान हो जाती है। इसी लिए हम आप के लिए कुछ खास Good Night Shayari ले कर आये है।रात का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। इसलिए हर सुबह के बाद रात का आने का इंतजार सभी को रहता है। यही रात और प्यारी तब हो जाती है जब हमारे अपने हमें बड़े प्यार से गुड नाइट विश करते हैं और संदेशों के जरिए अपने दिल की बात कहते हैं।
इसी पर विचार मंथन करते हुए मैंने बड़े ही प्यारे और चुनिंदा शब्दों द्वारा good night shayari का बड़ा ही प्यारा प्रस्तुतीकरण दिया है।जिसमें प्यारी रात्रि और शुभ रात्रि को प्यारे शब्दों द्वारा बयां किया है और शुभकामनाएं और भी कई पंक्तियों द्वारा दर्शाया है।
क्योंकि जैसे बारिश का इंतजार पपीहे को रहता है। उसी प्रकार हर किसी को सुबह के बाद रात का इंतजार रहता है इसलिए मैंने good night Shayari in hindi का बहुत ही प्यारा वर्णन किया है।मुझे उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा कथित रचना बहुत ही पसंद आएगी इसलिए इसे थोड़ा समय जरूर दें क्योंकि यह शब्द जरूर ही आपके दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ेंगे। इसलिए इसे जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट पर आप को good night shayari, Top 25+ good night shayari in hindi, good night shayari in hindi, good night romantic shayari, good night hindi sms shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा।
good night shayari in hindi
* गम बताने के लिए हमदर्द चाहिए,
प्यार पाने के लिए परिवार चाहिए,
मुस्कुराने के लिए वजह चाहिए,
और जिंदगी जीने के लिए आप जैसे दोस्त चाहिए ।
* रात में जब किसी का साथ याद आए,
ठंडी हवा जब मन खुश कर जाए,
प्यारी सी आंखें बंद कर सो जाओ,
शायद जिस को याद कर रहे हो उससे ख्वाबों में मुलाकात हो जाए।
* हमेशा आपके चेहरे पर चांद का नूर हो,
हर गम आप से कोसों दूर हो,
आपको देखकर किसी की जिंदगी चले,
आपको बेइंतहा चाहने वाले का साथ मिले।
* ना मोहब्बत ने किसी को रुलाया होता,
ना किसी ने अपनी जिंदगी को गवाया होता,
ना होता किसी को किसी से भी मतलब,
अगर ईश्वर ने प्यार ही ना बनाया होता।
* रात आई तो सुबह को भूल गए,
चांद आया तो सूरज को भूल गए,
पता नहीं इन आंखों को नींद क्यों नहीं आ रही,
शायद हम आपको good night कहना भूल गए।
* तेरे मैसेज के इंतजार में फोन को कई बार चेक कर लिया,
तेरा गुड नाइट का मैसेज आते ही दिल खुश हो गया,
अब मुझे नींद अच्छी आएगी,
सपनों में तुझसे मुलाकात हो जाएगी।
* कितनी जल्दी ये दिन गुजर जाता है,
तेरी यादों में दिल खो जाता है,
अगर सोने जाओ तो नींद नहीं आती,
तब दिल से कहा तू सोता क्यों नहीं,
उसने कहा उसकी याद दिल से नहीं जाती।
* किसी के मैसेज का हमें इंतजार नहीं रहता,
कोई हमसे बात करें या ना करें हमें फर्क नहीं पड़ता,
बस तू ही कुछ लिख देना मेरे दोस्त,
तेरे सिवा ये दिल किसी को याद नहीं करता।
* मोहब्बत में होता है एहसास,
और मोहब्बत में जरूरी है विश्वास,
मोहब्बत में कोई हो जाता है दिल के बेहद पास,
और हमारे लिए वो खास इंसान हैं सिर्फ आप।
* हर रोज बाग में गुलाब खिलते हैं,
सितारे चांद से रोज मिलते हैं,
आपसे सच कहूं तो इसी तरह,
आप भी मुस्कुराते हुए बहुत अच्छे लगते हैं।
* किसी को चांद पसंद है तो किसी को तारा,
पर हमारा तो एक ही दोस्त है वो है सबसे प्यारा,
और वो नाम है सिर्फ तुम्हारा।
* हमने तुम्हें दिल में बसाया है नजरों में नहीं,
क्योंकि नजरों में रहते हैं ख्वाब,
पर दिल में रहते हैं इंसान खास,
और आप की जगह रहेगी हमारे दिल के पास।
* दोस्त मोहब्बत है या दौलत पता नहीं,
दोस्त मेरी जान है कोई गैर नहीं,
और हम खुशनसीब हैं जो आप जैसा दोस्त मेरे पास है,
जो हमारे जिंदगी को बनाता बेहद खास है।
* तू आसमां की अप्सरा है,
कितना खूबसूरत तेरा चेहरा है,
तुझे देखने चांद हर रोज आसमां पर आता है,
और चुपके से तुझे गुड नाइट कह जाता है।
* प्यार शब्दों से नहीं दिल से होना चाहिए,
बातें नफरत से नहीं प्यार से होनी चाहिए,
और दोस्ती की शुरुआत,
गुड नाइट का मैसेज भेजकर करनी चाहिए।
* सूरज ढल गया शाम हो आई,
कलियां भी शांत अवस्था में छाई है,
चांद के आसमां पर आने का इंतजार है,
मेरा आपको गुड नाइट कहने को दिल बेकरार है।
* चांद की रोशनी बेहद सुंदरता का प्रतीक है,
इसकी चमक में रात्रि बहुत खुशी से व्यतीत है,
साथ ही प्यारी प्यारी हवा बह रही है,
रात बहुत हो गई है सो जाइए यह कह रही है।
* दिल की कश्ती थी अरमानों का किनारा था,
तुमको दिल ने बहुत प्यार से पुकारा था,
हमारे दिल में आपके प्यार का सिलसिला जारी था,
तुमने हमारे प्यार को समझा इसके लिए ये दिल आभारी था।
* मेरे दिल का यही अरमान है,
तुम खुश रहो यही खुदा से फरियाद है,
रात का अंधेरा हो आया है,
मैंने भी तुम्हें गुड नाइट का पैगाम पहुंचाया है।
* चांद की चांदनी चारों ओर फैल रही है,
रातरानी भी सभी और महक रही है,
आंखों को बंद कर सो जाइए,
गुड नाइट सपनों की दुनिया में खो जाइए।
* मेरे दिल की हसरत हो तुम,
बरसों से मांगी हुई कुबूल हुई मन्नत हो तुम,
मेरे लिए स्वर्ग और जन्नत हो तुम,
मैं नाव हु तो मेरी पतवार हो तुम।
* जैसे कि फूलों में शबाब होता है,
हाथों में जाम का गिलास होता है,
सच्चे रिश्ते में प्यार और विश्वास होता है,
जो समझे अपने प्यार को वही सबसे खास होता है।
* हर जन्म में मुझे तेरा साथ मिले,
यूं ही हमारा प्यार बरकरार रहे,
पर हर बार मिलना मुकद्दर में नहीं होता है,
फिर जुदा होकर यह दिल रोता है।
* तुम पर खुशियों की बरसात होती रहे,
पैगाम़ो के जरिए मेरी तुमसे बात होती है,
खुदा मेरे प्यार पर कभी दुख ना आए,
और हम यूं ही गुड नाइट का मैसेज पहुंचाए।
* तेरे चेहरे पर अलग ही सादगी रहती है,
जब तुम्हारे प्यारे से होठों पर मुस्कुराहट रहती है,
जैसे गुलाब के फूलों पर ओस की बूंदे रहती हैं,
वैसे ही मेरी प्यारी शहजादी लगती है।
* मैंने तुम्हारे लिए फूलों का जाम भेजा है,
ठंडी ठंडी हवाओं के जरिए पैगाम भेजा है,
सच में प्यार से प्यारी कोई चीज नहीं होती,
सच्चे प्यार से ज्यादा खुश अजीज नहीं होती।
* प्यार आंखों से बयां होता है,
प्यार दिल में छुपा होता है,
और अगर गुड नाईट विश ना करे,
तो प्यार प्यार कहां होता है।
* हर सुबह के बाद शाम आती है,
तुम्हारे आने पर महफिलों में जान आती है,
और जब तुम्हें कहते हैं गुड नाइट,
तभी हमें चैन से नींद आती है।
* वाकई तुम्हारा प्यार कुछ याद दिलाता है,
मुझे अपने पन का एहसास दिलाता है,
मुझे यकीन है अपने प्यार पर है विश्वास,
मुझे धोखा नहीं देगा चाहे कितना उड़ा ले मेरा उपहास।
* रात का आना बहुत प्यारा लगता है,
रूठ जाओ तो मनाना बहुत प्यारा लगता है,
जैसी चिड़ियों को आशियाना प्यारा लगता है,
ऐसे ही मुझे गुड नाइट कहना बहुत प्यारा लगता है।
Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी पिछली पोस्ट आप सभी ने बहुत पसंद की अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद