Motivational Quotes in Hindi for Life -
इसमें कार्य को करने का जज्बा, हुनर, कामयाबी और परिश्रम इन सभी शब्दों पर बहुत जोर दिया गया है और इसके बारे में बताया है। क्योंकि कामयाबी जिंदगी का वह अनमोल भाग है जो जिंदगी जीने के लिए बहुत आवश्यक है। और कामयाबी तभी मिलती है जब जीवन में किसी लक्ष्य को निर्धारित किया जाए।क्योंकि जब तक किसी कार्य को किसी लक्ष्य को निर्धारित नहीं किया जाएगा तब तक उस पर ना तो कोई फोकस होगा और ना ही वह पूरा होगा।इसलिए हर किसी को अपने जीवन में कोई ना कोई लक्ष्य जरूर निर्धारित करना चाहिए क्योंकि बिना लक्ष्य के जीवन का कोई मोल नहीं होता।
और जिस लक्ष्य को निर्धारित करें तो उसे सपना नहीं जिंदगी बना लेना चाहिए और सपना भी ऐसा जो रात में सोने ना दे आंखों से नींद ही गायब कर दे।इन्हीं बातों को समझाते हुए और अग्रसर करने के लिए मैंने बहुत ही चुनिंदा शब्दों के माध्यम से motivational quotesकी रचना की है जिसमें बहुत अच्छे शब्दों का चयन किया है जिसमें व्यक्ति को उत्साहित करने और उसका सोया हुआ जमीन जगाने में यह काफी मददगार सिद्ध हो सकता है।और वह सपनों को पूरा करने में जरूर सफल हो सकता है क्योंकि यदि एक बार प्रयास में असफल होते हैं तो निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि fail का full form first attempt in learn होता है।
मतलब पहली बार में कुछ सीखना।इसलिए जिंदगी से ना कभी हार ना निराश होना चाहिए।क्योंकि समय समय की बात है हर हार भी जीत में तब्दील हो जाती है क्योंकि यदि कोशिशें जानदार होंगी तभी तो जीत शानदार होगी। इसलिए मेरी रचना motivational quotes in hindi के माध्यम से मैंने सफलता के मंत्र की कुछ बातें बताइ है।मुझे उम्मीद है कि मेरी रचना आपको बेहद पसंद आएगी और सफल बनाने में आपको बहुत सहायता करेगी इसलिए इसे जरूर पढ़ें और थोड़ा समय जरूर दें।
इस पोस्ट पर आपको motivational quotes in hindi, motivational life quotes in hindi, motivational quotes hindi, motivational quotes in hindi for life आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी पिछली पोस्ट आप सभी ने बहुत पसंद की अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद
2 line motivational quotes in hindi for life
* हासिल करना है कामयाबी अगर जंग ए मैदान जाना होगा,
मैं नहीं कर पाऊंगा यह काम यह शब्द मन से हटाना होगा।
* कोशिश बरकरार रखो कामयाब जरूर बनोगे,
आज अगर कुछ कमी तो कल अवश्य काबिल बनोगे।
* चील की उड़ान में उसका साहस दिखता है,
ऐसे मनुष्य की कोशिशों में हुनर दिखना चाहिए।
* चुनौतियां ही है व्यक्ति के अंदर तक जाती है,
और उठ खड़े होने के लिए उत्साह जगाती हैं।
* ठोकर लगना बहुत अच्छा होता है,
इंसान को संभल कर चलना सिखा देती है।
* किसी काम की शुरुआत धुआंधार होनी चाहिए,
जीत भी लगातार मिलती जाएगी।
* कामयाबी ऐसी हासिल करो जिसमें आज उंगलियां उठाने वाली कल तालियां बजाएं,
तुम्हारे कामयाबी के चर्चे दूर-दूर तक मशहूर हो जाए।
* बोलो नहीं करके दिखाओ,
अपनी जीत का खिताब आंखों से दिखाओ।
* गहराई समुद्र से सीखो जिसमें अनेकों नदियां मिलतीहै,
ऐसा ही अस्तित्व बनाओ की अनेकों भीड़ में अलग नजर आओ।
* भरोसा अपनी काबिलियत पर रखो किसी पर नहीं,
क्योंकि फसल जमीन पर होती है आसमां पर नहीं।
* सूरज आसमां में आकर बहुत कुछ सिखा देता है,
अपनी जिम्मेदारियां निभाओ यह बता देता है।
* उम्र ज्यादा नहीं तजुर्बा बड़ा रखती हूं,
जो लोग मेरे आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाए उन्हें सदा पीछे रखती हूं।
* किसी की आज की स्थिति उसका कल नहीं बता सकती,
कल वह क्या मुकाम हासिल करेगा अंदाजा नहीं लगा सकती।
* हर व्यक्ति परेशानियों से घिरा है,
पर जीता वही है जो मुस्कुरा कर जिया है।
* परिंदा अपने पंखों पर विश्वास करता है,
आज थोड़ा ऊंचा तो कल और ऊंचा उड़ने का प्रयास करता है।
* खुदा ने हर किसी को एक अनोखी चीज से नवाजा है,
जिसने उसे निखारा वही हर जंग जीता है।
* पापा की डांट और शिक्षक की फटकार,
व्यक्ति को काबिल बना कर छोड़ते हैं।
* डरना नहीं इन मुश्किलों और परीक्षाओं से,
यही कुंजी है जीत की हर बड़े ताले की।
* क्या डर आएगी तुम्हें यह समुंदर की तेज लहरें,
तुम तो वह नाविक बनोगे जो बीच भंवर में तैरोगे।
* इतनी सरल भी नहीं जिंदगी किसी की,
परिंदों को भी घोंसला अपनी मेहनत से बनाना पड़ता है।
* सपने को जिंदगी बनाओ सिर्फ सपना नहीं,
क्योंकि जिंदगी से जुड़ी चीज बेहद जरूरी होती है।
* अगर तुम्हें जीत का दौर लाना है,
तो तुम्हें जीत के लिए हर हद से गुजर जाना होगा।
* अगर सिलसिला हार का चल रहा है तो घबरा मत जाना,
क्योंकि जीत उतनी ही शानदार मिलेगी बस उस वक्त का आना बाकी है।
* जज्बा के तरकश में हुनर का तीर चलाना होगा,
जो तुम्हें ना चीज समझे उन्हें भी तो कुछ करके दिखाना होगा।
* अपनी कामयाबी हासिल करते वक्त खुद को अकेला मत समझो,
क्योंकि आसमां से गिरी बूंद का नदी या समुद्र में गिरने से अस्तित्व खत्म हो जाता है।
* स्वयं की तुलना स्वयं से करो किसी से नहीं,
क्योंकि जब सुबह होती है तो सूर्य चमकता है चंद्रमा नहीं।
* मेहनत करो बेतहाशा तुम्हारी मेहनत जरूर रंग लाएगी,
जब उभरोगे इस मेहनत से तो तुम्हारी जिंदगी अलग बदलाव लाएगी।
* हो जाओगे उस दिया से रोशन जहान में,
करोगे अगर शिद्दत से मेहनत कायनात में।
* Importance दो अपने आप को,
क्योंकि जो कामयाबी का हुनर आप में है वह और किसी में नहीं।
* भगवान का दिया हुआ कुछ भी अल्प नहीं होता,
जो जरा सी कठिनाई से डर टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
* जीत और हार एक सिक्के के दो पहलू हैं,
पर जीतता वही है जो अपना लक्ष्य निर्धारित करता है।
* जुनून जाग जाए अगर मेहनत का,
तो हार का सवाल ही नहीं उठता जिंदगी में।
* शुरुआत करो जीत मिले या हार,
अगर फंसे रहे उलझनों में तो व्यर्थ है संसार।
* जो भी कोशिश करो जी जान लगा दो,
जीत कदम चूमेगी उसके लिए आसमान सर पर उठा दो।
* समय पर हर काम करो,
क्योंकि वक्त बदलता जरूर है।
* अगर किसान जी जान ना लगाएं,
तो हर व्यक्ति अनाज के लिए मोहताज हो जाए।
* उस चिटी के संघर्ष को समझो कितनी मेहनत करती है,
अपने जीवन के लिए संघर्ष में हर हद से गुजरती है।
* सोच बदलो नजरिया अपने आप बदल जाएगा,
तू हर नामुमकिन चीज को मुमकिन कर दिखाएगा।
* फिजूल की बात में टाइम वेस्ट करने से अच्छा है,
क्यों ना अपने सपनों को साकार करने के लिए टाइम इन्वेस्ट किया जाए।
* अपने दिमाग को नियंत्रित कर परिश्रम करो,
अपने हर काम को जी जान से करो।