Positive Thoughts In Hindi -
सोच एक बहुत बड़ी चीज है जो कि दिमाग और व्यक्ति की मानसिकता पर निर्भर करती है।वास्तव में जैसा हम सोचते हैं वैसा ही हमारे दिमाकी घोड़े कार्य करते हैं। इसमें मैं positive thoughts के बारे में चर्चा कर रहा हूं। अर्थात मनुष्य को अपने सोच पर निर्भर रहना चाहिए। और मनुष्य को अपने द्वारा सोचे गए कार्यों को करने में positive thoughts कामयाब होने में मददगार साबित हो सकती है।क्योंकि दिमाग में यह बात रहती है कि यह कार्य मेरे द्वारा हो जाएगा। और हो जाता है आप कहां पर हो और कहां तक जा सकते हो। यह आपकी सोच पर ही निर्भर करता है। Positive thoughts in hindi पर मैंने अपने शब्दों द्वारा कुछ शब्द बयां किए हैं और अपने लक्ष्य और अपने कामयाबी को बहुत ही कम समय में ज्यादा कोशिश द्वारा हासिल कर सकते हैं
इसके बारे में बताया है। Positive thoughts पर कुछ शब्दों का बड़ा ही प्यारा संग्रह प्रस्तुत किया है। जिसमे मुझे उम्मीद है कि आप सभी को पढ़कर इसे बहुत अच्छा भी लगेगा और काफी हद तक बहुत पॉजिटिविटी से आप और आपका मन रूबरू होगा।
और निराश होकर बैठे व्यक्तियों के कदम कामयाबी की ओर अग्रसर होंगे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि positive thoughts in hindi मेरे विचार आप सभी के दिलों में अवश्य थोड़ी सी जगह बना पाएंगे। ज्यादा नहीं तो थोड़ा कुछ जरूर सिखा पाएंगे।इसलिए मेरे द्वारा प्रस्तुत इन पंक्तियों को थोड़ा समय जरूर दें।
इस पोस्ट पर words of inspiration, motivational quotes about life, positive thoughts in hindi, life changing thoughts, Positive thoughts आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Life Changing Thoughts
अगर आसमां पर बहुत ऊंचा उठ कर दिखाना है तो,
पंखों को फैलाना और मन से डर को हटाना होगा।
अगर मन की सोच को शहंशाह बनाओगे तो,
एक ना एक दिन तुम अवश्य स्वयं शहंशाह की ख्याति पाओगे।
परीक्षा व्यक्ति के धैर्य की होती है उसकी सहनशीलता की होती है,
परीक्षा व्यक्ति के धैर्य की होती है उसकी सहनशीलता की होती है,
क्योंकि नदियों की धार जहां से गुजरती है रास्ता वही बन जाता है।
डिग्रियां अगर हमारी ग्रेजुएशन और पढ़ाई का सबूत होती हैं,
डिग्रियां अगर हमारी ग्रेजुएशन और पढ़ाई का सबूत होती हैं,
तो शब्दों का संग्रह और बोलने का तरीका हमारे संस्कारों को दिखलाता है।
अपनी सोच बदलो अपना स्थान निर्धारित तुम्हें करना है,
अपनी सोच बदलो अपना स्थान निर्धारित तुम्हें करना है,
क्योंकि जिनकी नजरों में तुम मक्कार हो उन्हें भी तो कारगर हो कर दिखाना है।
words of inspiration
जिंदगी बहुत लंबी है अगर शार्ट रास्ता अपनाओगे तो बीच भंवर में फंसे रह जाओगे,
words of inspiration
जिंदगी बहुत लंबी है अगर शार्ट रास्ता अपनाओगे तो बीच भंवर में फंसे रह जाओगे,
इसलिए एक सीढ़ी रोज चलो कामयाबी हासिल कर जज्बात मजबूत बनाओ।
तुझे आगे बढ़ना है तो खुद से ही युद्ध करना पड़ेगा,
तुझे आगे बढ़ना है तो खुद से ही युद्ध करना पड़ेगा,
अपनी सोच अपने आप को मजबूत करना पड़ेगा।
तुझे अपने आपको खुद ही साबित कर बताना है,
तुझे अपने आपको खुद ही साबित कर बताना है,
कितना हुनर कितना उत्साह तेरे सीने में दबा है तुझे खुद ही बाहर लाना है।
अपनी असंभव सोच बदलो मंजिल पास नजर आएगी,
अपनी असंभव सोच बदलो मंजिल पास नजर आएगी,
कोई परेशानी कोई भी चट्टान तुझे रोक नहीं पाएगी।
motivational quotes about life
खुदा की बनाई हुई हर चीज अजीज होती है बस,
motivational quotes about life
खुदा की बनाई हुई हर चीज अजीज होती है बस,
फर्क इतना होता है कोई तराश कर हीरा बन जाता है,
कोई लोग क्या सोचेंगे यह परवाह कर वही का वही रह जाता है।
जीवन के कामो मैं जिंदगी व्यस्त बनाओ अस्त व्यस्त नहीं,
जीवन के कामो मैं जिंदगी व्यस्त बनाओ अस्त व्यस्त नहीं,
क्योंकि याद रखना जब तुम काबिल बनोगे तभी तो दुनिया तुम्हारे पास आएगी।
आज के युग में सुखी वही है जो निरंतर आगे बढ़ कुछ सीख रहा है,
आज के युग में सुखी वही है जो निरंतर आगे बढ़ कुछ सीख रहा है,
वरना बहुत से लोग तो बस दूसरों की ही कामयाबी देख रहे हैं।
अपनी सोच को वह परिंदा बनाओ जो हवाओं का रुख अपने पंखों से बदल देता है,
अपनी सोच को वह परिंदा बनाओ जो हवाओं का रुख अपने पंखों से बदल देता है,
ऐसे ही अपने हौसले और कमजोरियों की जंग में हर हाल में कामयाबी पर अमल कर देना।
positive thoughts in hindi
उम्मीद किसी और से नहीं बल्कि अपने आप से रखनी चाहिए,
positive thoughts in hindi
उम्मीद किसी और से नहीं बल्कि अपने आप से रखनी चाहिए,
क्योंकि उम्मीद से बड़ा कोई मूल मंत्र नहीं उम्मीद पर दुनिया कायम है इसी पर हर कामयाबी हासिल है।
स्थान जिनके ऊंचे और हाल जिनके मस्त हैं,
स्थान जिनके ऊंचे और हाल जिनके मस्त हैं,
इम्तिहान उनकी बेतहाशा और जबरदस्त है।
उबलता हुआ पानी में किसी का रूप नहीं दिखता उसे भी ठहरना पड़ता है,
उबलता हुआ पानी में किसी का रूप नहीं दिखता उसे भी ठहरना पड़ता है,
इसी प्रकार गुस्से में व्यक्ति को सही और गलत फर्क समझ में नहीं आता शांत होना पड़ता है।
सोच और शब्दों का संग्रह संस्कारों से भरा होना चाहिए,
सोच और शब्दों का संग्रह संस्कारों से भरा होना चाहिए,
कुछ करने का हौसला लहू के रग-रग में होना चाहिए।
समस्या को देखकर मत हारो बल्कि उसे हराकर जीतो इसी में तेरी काबिले तारीफ है,
समस्या को देखकर मत हारो बल्कि उसे हराकर जीतो इसी में तेरी काबिले तारीफ है,
क्योंकि जब समस्याओं का भवर होगा तभी तो जीत का समंदर होगा।
Positive thoughts
जिंदगी में उतार-चढ़ाव का मकसद हमें डराना या गिराना नहीं होता,
Positive thoughts
जिंदगी में उतार-चढ़ाव का मकसद हमें डराना या गिराना नहीं होता,
बल्कि लाइफ को सीरियसली लेकर हर हाल में जीना सिखा ना होता है।
पांव अगर गड्ढों में पड़े तो डगमगाने ना दो,
पांव अगर गड्ढों में पड़े तो डगमगाने ना दो,
अरे जीत भी मिलेगी वह मंजर तो आने दो।
लाख मुश्किलें आए मंजिल तक पहुंचने से अपने आप को संभालते रहना,
लाख मुश्किलें आए मंजिल तक पहुंचने से अपने आप को संभालते रहना,
क्योंकि अगर सोच बिखर गई तो जीत से 10 कदम पीछे हो जाओगे जाओगे।
आज मिल रही है हार के बाद हार तो शुरुआत नयी करो,
आज मिल रही है हार के बाद हार तो शुरुआत नयी करो,
क्योंकि इस बार की शुरुआत में अनुभव भी अपना जलवा दिखाएंगा।
अपनी सोच और इरादा उस समुंदर की तरह बनाओ
अपनी सोच और इरादा उस समुंदर की तरह बनाओ
जिसमें गहराई समझ से परे होती है।
हर कार्य वक्त की पाबंदी मैं होना चाहिए,
हर कार्य वक्त की पाबंदी मैं होना चाहिए,
नकारात्मक सोच को दिल दिमाग से दूर ही रखना चाहिए।
अपने दिमागी तरकस में तीर चलाओ धुआंधार कोशिशों का,
अपने दिमागी तरकस में तीर चलाओ धुआंधार कोशिशों का,
क्योंकि अगर हर कोशिश कामयाब नहीं होती तो हर दिन की मेहनत बेकार भी नहीं होती।
सोच हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए क्योंकि इसमें 50 परसेंट जीत के चांसेस बढ़ जाते हैं,
सोच हमेशा सकारात्मक रखनी चाहिए क्योंकि इसमें 50 परसेंट जीत के चांसेस बढ़ जाते हैं,
बेशक आज काबिलियत में थोड़ी नीचे हैं पर यही हौसले 1 दिन ऊपर भी उठाएंगे।
कभी शांत मन से चल रही उलझनों की बारे में विचार करना,
कभी शांत मन से चल रही उलझनों की बारे में विचार करना,
हल आपको जरूर नजर आएगा जल्द से जल्द मुश्किलों का खात्मा हो जाएगा।
मुश्किलों में होकर मुस्कुराना भी एक कला है जो औरों से अलग बनाती है,
मुश्किलों में होकर मुस्कुराना भी एक कला है जो औरों से अलग बनाती है,
इसी रास्ते में चल कर हर परेशानी पार कर जाता है।
सोच सकारात्मक होगी तभी जीत व्याख्यात्मक होगी,
सोच सकारात्मक होगी तभी जीत व्याख्यात्मक होगी,
खुद को काबिल ही नहीं कामयाब बनाओ सबसे अलग एक स्थान बनाओ।
नशा पैसे का नहीं बल्कि ऊंचाई पर जाने का होना चाहिए,
नशा पैसे का नहीं बल्कि ऊंचाई पर जाने का होना चाहिए,
सपना साकार करने के लिए पहले कम सोना चाहिए।
कौन तुम्हारे साथ है कौन तुम्हारे खिलाफ है यह सोचकर घबराना नहीं,
तू जीत हासिल कर काफिला अपने साथ खड़ा पाएगा।
कौन तुम्हारे साथ है कौन तुम्हारे खिलाफ है यह सोचकर घबराना नहीं,
तू जीत हासिल कर काफिला अपने साथ खड़ा पाएगा।
आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पंसद किया। अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आपका सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप सभी का Best Diary Ki shayari ब्लॉग पर आने और पोस्ट को पढ़ने के किये धन्यवाद।