Top 20+ शायराना इश्क़ शायरी || Shayrana Ishq - Mohabbat Ishq Shayari
Shayrana Ishq -
प्यार एक बहुत ही प्यारा शब्द है और जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ जाता है तो उसे पूरी दुनिया रंगीन लगने लगती है। और जी चाहता है कि उस समय के हर पल वही थम जाए। उस वक्त लोग गाने गुनगुनाने लगते हैं और शायर बन कर शायरियां भी बनाने लगते हैं।इसलिए प्यार शायराना इश्क में तब्दील हो जाता है।इसलिए कितना भी संभाला जाए उस दिन हो जहां और जिसके साथ इसे लगना है कुदरत खुद-ब-खुद उसे मिला ही देती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने shayrana Ishq पर कुछ प्यारी प्यारी बातों के एक प्यारी सी रचना की है।
जिसमें बहुत अच्छे प्यार भरे शब्दों का प्रयोग किया है।जब आप एक प्यारी सी रिलेशनशिप में हो और बहुत ही प्यारे मूड में हो तो आपको जरूर ही कुछ अच्छा पढ़ने का मन करेगा क्योंकि प्यार में सब कुछ प्यारा लगता है। पर प्यार से प्यारी कोई चीज नहीं होती।बस प्यार में पड़ कर यह दिल बावरा हो जाता है इसलिए shayrana Ishq मैं मेरे द्वारा चुनिंदा शब्दों के प्रस्तुतीकरण तो जरूर पढ़िए मुझे उम्मीद है कि आप को यह बहुत पसंद आएगा।आपका मन इसे पढ़ कर दी है ताजगी भरा हो जाएगा।
इस पोस्ट पर आपको Shayrana ishq, ishq mohabbat shayari, mohabbat ishq shayari, ishq mein mar jana shayari, ishq mohabbat shayari, mohabbat ishq shayari, आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Mohabbat Ishq Shayari
प्यार करने वाले मंजिलें तलाश नहीं करते,
बस प्यार के लिए रास्ते ढूंढते हैं सही गलत नहीं देखते
प्यार एक अनकही सी दास्तान है,
जो समझ गया इससे उसके लिए यह पूरा जहान है।
भूल जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता,
काश जो मैं कहता हूं वह तुम्हारे लिए सही होता,
तुम सिर्फ दिल में नहीं जो निकाल दूं जेहन से,
तुम तो नस नस में बसे हो दिल से लेकर दिमाग मैं।
रात होते ही तुम्हारा ख्याल आता है,
क्या वाकई वह तुम्हारी है यह सवाल आता है,
लेकिन इतना समझ लो अगर तुम नहीं मेरी तकदीर में,
तो किसी का भी नाम नहीं होगा मेरे हाथ की लकीर में।
कहते हैं प्यार में पड़कर हर आशिक दीवाना हो जाता है,
उसका प्यार समा वह परवाना बन जाता है,
फिर दिल का क्या है वह शायराना बन जाता है,
बस अपनी मस्ती में मस्त रहता है जग से अंजाना हो जाता है।
प्यार लफ्ज़ों में बयां नहीं दिल से निभाया जाता है,
आंखों से दिल की हर बात को समझाया जाता है,
यही तो सच्चे प्यार करने वालों की अदा होती है,
जो औरों से बिल्कुल जुदा होती है।
ishq mohabbat shayari
दिल ने सच्चे दिल से जिसे अपनाया है,
उसने खुद को उस काबिल बनाया है,
इसके लिए मेरे दिल ने उसे बुलाया है,
मुझे उसके अलावा लगता हर कोई पराया है।
वादा किया है तो ऐसे निभाना जरूर,
क्योंकि यही है सच्चे प्यार का सुरूर,
असर दिल पर प्यार का इस कदर हुआ है,
आज बहती हुई ठंडी हवाओं ने मुझे छुआ है।
आज हवाओं में एक अलग सी ताजगी है,
उसके चेहरे पर रहती हर पल सादगी है,
दिल बात करने को बेचैन है नजर देखने को बेकरार,
प्यार की शायद अब आई है मेरी जिंदगी में बहार।
हर पल खामोश रहने वाला चेहरा अब गुलजार रहता
शायद हो रहे प्यार का निखार रहता है,
हर पल बात करने को बेकरार रहता है,
कोई गलती हो जाए तो माफी मांगने को तैयार रहता है,
वह अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती है,
हाथों को जुल्फों पर ऐसे फेरती है,
इन्हीं अदाओं के हम दीवाने हो गए हैं,
ना होश रहता किसी चीज का हम जग से बेगाने हो गए।
ishq mein mar jana shayari
अपने दिल को मंदिर से सजा लूंगी,
उसमें तुम्हें मूरत बना बैठा लूगी,
ईश्वर से दुआ है तुम्हारे दुख दर्द सदा के लिए दूर हो जाए,
तुम रहो सदा हंसते मुस्कुराते यह मेरी दुआ रंग लाए।
लगता है मेरी बरसों से मांगी हुई मन्नत कुबूल हुई ,
आए तो ज़िंदगी जन्नत में तब्दील हो गई है,
करम है खुदा का जो आप से मिलाया,
मुझे अपना बना मेरे जीवन का अंधेरा मिटाया।
तुम्हारा नाम मेरी जिंदगी के कुछ पल हसीन कर जाता है,
तो तुम्हारा साथ मेरी जिंदगी ही हसीन बना देगा,
मेरा प्यार ना हो कभी मुझसे जुदा,
बस इतनी दिखा देना ए मेरे खुदा।
मेरी हर पल रब से अरदास रहती है,
राखी सलामत रब मेरे प्यार को यह बात कहती है,
शायराना लफ्जों में झलकता है,
पर हर पल दिल उन्हें देखने को तरसता है।
ishq mohabbat shayari
इस दुनिया की रस्मो रिवाज ओं की दीवारें क्या कर पाएंगी,
हमारे प्यार के आगे यह सब छोटी पड़ जाएंगी,
तुम पर भरोसा है तुम दुनिया की रस्में तोड़ कर आओगे,
मुझे बड़े प्यार से अपना कर दुल्हन बनाओगे।
कल मेरे दिमाग में तुम्हारा जिक्र रहता है,
और यह कमबख्त दिल तुम्हारी फिक्र करता है,
तुम्हें अपनी जिंदगी बना लेते हैं,
हर नस नस में तुम्हें बसा लेते हैं।
कोई पूछता है प्यार किसे कहते हैं ,
तो दिल ने कहा जो जेहन में बसा,
जिसके एहसास में हर पल जिया है,
मेरे लिए वही सच्चा प्यार वही करिश्मा है।
प्यार का जहां भी जिक्र होगा,
मेरे प्यार का नाम सबसे ऊपर होगा,
मेरे प्यार ने अपना हर फर्ज निभाया है,
मेरी परेशानी को चंद लम्हों में सॉल्व कर आया।
mohabbat ishq shayari
तू क्या जाने तेरे प्यार का असर मुझ पर क्या है,
प्यार में मेरा दिल तेरे पीछे पीछे गया है,
अगर दोस्त की बात ना मानी तो वह हमारे प्यार
बात मनवाने के लिए मुझे तेरा वास्ते दे देते हैं।
जरूरी नहीं मोहब्बत में मिलना जरूरी है,
अगर वह सच्चा प्यार तो वह पूरी है,
क्योंकि किस्मत को दिल की पसंद जमती नहीं,
इसलिए शायद हर जोड़ी एक दूसरे से मिलती नहीं।
प्यार की मूरत हो तुम,
आसमा का सुनहरा चांद हो तुम,
सब कहते हैं लड़कियां बेवफा होती है,
पर उनकी इस गलतफहमी का जवाब हो तुम।
हमारे बंधन कभी न छूटे,
आपका विश्वास हम पर कभी ना टूटे,
बस एक बार ना नजर भर के देख लो हमें,
ताकि तुमसे हमारी मोहब्बत का दामन कभी न छूटे।
मैंने उसका दीदार नहीं किया,
ना उसको आंख में बसाया,
पर एक नजर उसका देखते ही,
उसके चेहरे से मैं नजर हटा नहीं पाया।
आज तुम अपने दिल की बात मुझे बता क्यों नहीं देते,
तुम्हें हमसे नहीं है मोहब्बत यह गलतफहमी अपनी मन से हटा क्यों नहीं देते,
मोहब्बत हूं तो दिल में बसा लो मुझे,
अगर सिर्फ एक गलती हूं तो अपनी जिंदगी से मुझे हटा क्यों नहीं देते।
तेरे इश्क में जोगन बन बैठे हैं हम।
तेरे बिना जिंदगी उदास कर बैठे हैं हम,
और सदा जगमगाता रहे तेरा जीवन,
इसलिए तेरे लिए अपनी मोहब्बत जला बैठे हैं हम।
यह भी पढ़े -