Sorry Shayari in Hindi
गलतियां हो जाने के बाद sorry बड़े ही प्यारे शब्द के साथ उसे मान लेना चाहिए। बहुत ही अच्छा और बहुत ही प्यारा होता है। क्योंकि रिश्ता मजबूत और प्यारा बनाने के लिए थोड़ा झुक जाने में कोई हर्ज नहीं होता। क्योंकि जहां पर रिश्ते होंगे प्यार होगा तो वहीं पर तकरार भी होगी। इसलिए अपनी गलती मान कर sorry बोल देने से हमारा रिश्ता मजबूत हो जाता है।
क्योंकि यदि गलती हुई है तो उसे मानने में कोई बुराई नहीं होती। रिश्ता अगर पूरी किताब है तो गलती एक पन्ना तो बेशक गलती को हटा देना चाहिए जिंदगी से पर रिश्ते को नहीं।जिससे बेहद खूबसूरत रिश्ते को हम अपनी जिंदगी में बचा सकते हैं। इसलिए मैंने Sorry Shayari in Hindi पर बेहद सुंदर और आकर्षक शब्दों की रचना की है।
जिसमें कम शब्दों में ज्यादा सार है। और गलतियां तो जिंदगी में होती रहती हैं साथ ही रूठना मनाना भी लगा रहता है। इसलिए sorry shayari में बेहद सही और अच्छे शब्दों का संग्रह प्रस्तुत किया है। मुझे सच्चे दिल से उम्मीद है कि यह आपको पढ़ने के बाद बेहद पसंद आएगा। और मेरी रचना आप सभी के दिल और दिमाग पर गहरी छाप छोड़ने में सफल रहेगी। इसलिए आप लोग sorry love shayari पर कहे गए कुछ शब्दों को थोड़ा समय जरूर दें।
इस पोस्ट पर आप को sorry shayari in hindi, sorry shayari, sorry love shayari, love sorry shayari, sorry hindi shayari, sorry shayari for gf in hindi, आदि का कलेक्शन मिलेगा।
sorry shayari in hindi
खफा क्यों हो किस वजह से हो रूठे,
चलो तुम्हारे लफ्ज़ सही हमारे लफ्ज़ झूठे,
अब खत्म करो नाराजगी मिटा दो अब यह दूरी,
चलो हम दिल से कहते हैं I am really sorry।
तुम्हारी नाराजगी से होठों पर मुस्कुराहट ना रहेगी,
तुम्हारे बिना जिंदगी में रोशनी ना रहेगी,
क्या बताएं कैसे जिएंगे तुम्हारे बिना,
सांसे तो चलेंगी पर हंसती मुस्कुराती जिंदगी ना रहेगी।
तुझे अपने से कभी दूर नहीं किया,
तुझे दिल में बसा कर कुछ गलत तो नहीं किया,
अपनी नाराजगी का तो कारण बता जरा,
तू मुझ पर जी भर के नाराज हो ले तेरे सिवा यह हक किसी को नहीं दिया।
गलती से हमने आप को नाराज कर दिया,
तुम्हें हमने ना जाने कैसे उदास कर दिया,
अब नहीं करेंगे कोई भी लापरवाही,
मेरी जान सच्चे दिल से चाहते हैं तुझ से माफी।
अपनी नाराजगी को हम पर उतार लिया करो,
बस हमें देख कर मुस्कुरा दिया करो,
बस तुमसे एक ही ख्वाहिश है,
अगर गलती हो जाए मुझसे तो रूठने के बजाए डांट लिया करो।
sorry shayari
बहुत अकेले पड़ गया हूं तेरे छोड़ जाने से,
एक बार वापस आजा हमारे प्यार के बहाने से,
गलती हो गई मुझसे पर एक बार देख तो सही,
अब कुछ नहीं बचा सिवा अफसोस करने के मेरे।
तुम दुख सहते हो मुझे खुश रखने के लिए,
तुम खामोश होते हो मुझे परेशान करने के लिए,
कभी शक हो तो आजमा लेना,
मर जाएंगे तुम्हारी नाराजगी मिटाने के लिए।
स्वीटहार्ट हमारी गलती को माफ करो,
गुस्से को अपने चेहरे से आउट करो,
एक बार मुस्कुरा दो ना,
मेरी जान अब वही होगा जो तुम कहो।
हमें हमारी गलती का सबक सिखा दो,
इतनी खफा हो इसका कारण तो बता दो,
हां हर रोज तुमसे मुलाकात नहीं हो पाती,
लेकिन तुम्हें भूल जाएंगे यह खयाल अपने जहन से हटा दो।
sorry love shayari
हमारी खता पर फैसला सुना देना,
क्या की है खता यह बता देना,
पर फिर भी हम तुमसे माफी चाहते हैं,
अपने प्यार को बरकरार रखना चाहते हैं।
तुम रूठोगी तो मैं मना लूंगा,
हर खता की सजा पा लूंगा,
अब मान भी जाओ छोड़ो बाती बीते सारी,
मैं सच्चे दिल से कहता हूं I am sorry।
हर गलती को तुम माफ कर दिया करो,
जो कुछ बात हो हमसे कह दिया करो,
जिंदगी का कोई पता नहीं कब आ जाए हमारी बारी,
फिर भी लगता है कि हम गलत हैं तो I am very sorry।
मुझे पता है कि दिल की फीलिंग खिलवाड़ नहीं होती,
गलती एक बार होती है बार बार नहीं होती,
पर एक मौका दे दो जान मेरी,
कभी नहीं दोहराऊंगा यह गलती अपनी sorry।
love sorry shayari
तुम को नाराज करके हम खुद से पराए हो गए,
अब तो दूर हमसे हमारे साए हो गए,
क्या इतनी सजा काफी नहीं गलती एहसास दिलाने के लिए,
मैं तहे दिल से कहता हूं sorry तुम्हारा दिल दुखाने के लिए।
हमें नहीं पता था कि हमारी गलती यह मोड़ लेगी,
बाहर से कोई बात नहीं अंदर ही अंदर तोड़ देगी,
Please मान जाओ एक बार मनाने से,
वरना एक बार बोलो हम तुमसे तो क्या दूर रहेंगे जमाने से।
रिश्तो में रूठना मनाना तो चलता ही रहता है,
अगर प्यार में थोड़ी ना हो तकरार तो प्यार नहीं रहता है,
बेशक आज मुझसे थोड़ा गुस्सा हो गया मेरा प्यार,
मेरे sorry बोलते ही भूल जाएगा हर तकरार।
हर पल हर लम्हा तू सांसो में समाया है,
तेरे सिवा मुझे अपनी जिंदगी में हर शख्स लगता पर पराया है,
जरा जरा सी बात पर रूठा न करो मेरी जान,
वरना तुम्हारे रूठने से हो जाती है मेरी जिंदगी वीरान।
sorry hindi shayari
अगर जाने अनजाने में मैंने तुम्हें दुख पहुंचाया हो,
हस्ती हुई आंखों को अगर रुलाया हो,
तो तुम मुझे बेशक बहुत सजा देना,
पर खुद गुस्सा मत होना चाहे मुझे पीट देना।
आज सच में हमसे कोई खता तो हुई है,
इतना बोलने वाली लड़की आज खामोश हुई है,
अब इसके लिए मेरा दिल परेशान और आंखें रो रही
अब ऐसी गलती नहीं होगी दिल से सॉरी है
हर पल वह मुझे मनाया करता था,
रूठती थी मैं तो मुझे हंसाया करता था,
आज वह शांत है कुछ बोला भी नहीं,
लगता है मैंने अनजाने में उसका दिल दुखाया है।
मेरी बात मानो सच में कह रहा हूं sorry yaar,
अब भूल भी जाओ गलतियां यह तकरार,
याद करो वह अपने प्यार के दिन और प्यार की रातें,
कितने सुंदर थे वह बीते लमहे बीती बातें।
sorry shayari for gf in hindi
हां मैं तुम्हारा गुनहगार हूं सजा दो,
मैं यूं ही खड़ा रहूंगा हर खता की सजा पाने को,
पर यही गुजारिश है चुप रहकर बेमौत मत मारो,
जो कुछ भी तुम्हारे दिल में है बोल दो दीवाने को।
तुम्हारी नाराजगी का असर दिल पर होता है,
तुमसे दूर होकर हर वक्त यह दिल रोता है,
यु प्यार करने वालों को रुलाया नहीं करते,
हद से ज्यादा किसी को सताया नहीं करते।
जो गलती करता रहता है उसकी बारी,
दिल दुखाया है तुम्हारा उसके लिए I am sorry,
मन हताश और उदास हो जाता है,
जब हमारे गलतियों की सजा तुम्हारा दिल पाता है।
मैं तुम्हें कभी नहीं रुलाउगा,
हर हाल में तुम्हें खुश रखूंगा,
क्योंकि तुम में बसती है मेरी जिंदगी,
तुम्हीं मेरी पूजा तुम्हीं मेरी बंदगी।
आप सभी ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपर्ण है। Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और ये पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।