dil ki dhadkan shayari -
दिल एक बहुत ही प्यारा शब्द है जो कि हर किसी के शरीर में मौजूद रहता है। और कितने सारे दुख, दर्द, प्यार ,तकरार यह सभी कुछ सिर्फ दिल ही है जो अकेले सहन करता है।इसलिए अपने अपने दिलों को इस मतलबी और जालिम दुनिया से संभाल कर रखना क्योंकि शरीर पर दी हुई चोट जल्दी ठीक हो जाती है। पर दिल पर लगी हुई चोट दर्द बेहद दर्दनाक होती है ।ऐसे ही दिल में धड़कन का बसेरा होता है।और यह कमबख्त दिल प्यार में जरूर पड़ता है इसे अच्छे से पता है कि प्यार में सहना बहुत पड़ता है पर फिर भी हर दर्द सहने को तैयार अपने प्यार के लिए धड़कने को तैयार रहता है।
इसी शब्द से dil ki dhadkan पर कुछ शब्दों को मैंने बयां किया है और मेरा मानना है कि मेरी यह पंक्तियों की रचना आपको बेहद पसंद आएगी और आप सभी के दिलों में एक प्यारी सी जगह बना पाएगी। तो दिल से दिल तक के तार जोड़ने का सफर एक अनोखी और गहरी बात Dhadkan Shayari के माध्यम से मैंने कुछ शब्दों द्वारा यह रचना को प्रस्तुत किया है मुझे उम्मीद है कि आपको खुशी देगी और आपका मन बेहद हल्का हो जाएगा आपको इसे पढ़ने में जरूर अच्छा लगे।
इस पोस्ट पर आप को dil ki dhadkan shayari, dil ki dhadkan par shayari, dhadkan shayari, dhadkan 2 line shayari, dil ki dhadkan आदि का कलेक्शन मिलेगा।
dil ki dhadkan shayari
दिल मेरा धड़कता है दिलदार के लिए,
दिल में मेरे सांसे चलती हैं प्यार के लिए,
अजीब तमाशा बन जाती है जिंदगी,
हर चीज मेरी है पर करती है उसकी बंदगी।
सुबह होते ही तुम्हारा चेहरा आंखों पर छाता है,
तुम्हारा एहसास मुझे हर बात में आता है,
तुम ख्वाब में भी मुझे छोड़कर नहीं जाना,
क्योंकि तुम्हारे सिवा दुश्मन है मेरा जवाना।
मेरे हृदय के पास हो तुम,
चल रही है ह्रदय में हर सांस हो तुम,
मिल नहीं सके यह तकदीर का कुसूर था,
पर जब तुम थे तभी मेरी जिंदगी में नूर था।
सच्चे प्यार करने वाले किस्मत से मिलते हैं,
साथ निभाने वाले मुद्दत से मिलते हैं,
हो जाए अगर रब की दुआ कुबूल तो,
प्यार भी मिलता है और दिलदार भी मिलता है ।
जहां प्यार है वहां रस्मो की दीवार है,
उसी रास्ते से गुजरता हर किसी का प्यार है,
प्यार और परिवार के बीच हर कोई दोराहे पर फस जाता है,
जिसमें से सिर्फ एक को चुनना लाज़मी हो जाता है।
परछाई की तरह तेरे साथ रहना चाहती हूं,
तुझे हर पल अपने सामने देखना चाहती हूं,
दुनिया से तुझे छुपा कर रखना चाहती हूं,
तेरी गोद में सर रखकर सोना चाहती हूं।
dil ki dhadkan par shayari
सच्चा प्यार अनमोल होता है,
इसका कोई मोल नहीं होता है,
प्यार कीमत से नहीं मिलता है,
हमसफर और प्यार किस्मत से मिलता है।
दिल तुम्हारे प्यार में दीवाना रहता है,
ना किसी की खबर ना किसी से मतलब रखता है,
सुबह शाम तुम्हारे सपनों में खोया रहता है,
वाकई दिल तुम पर जी जान से मरता है।
तुम्हारे आ जाने से जैसे दिल खिल उठता है,
क्योंकि दिल की धड़कनों में तुम्हारा बसेरा रहता है,
तुम्हें और तुम्हारे प्यार को हमने अपनी जिंदगी बना ली,
खुश रखे रब्बा तुम्हें यही हर पल गुजारिश की।
लिखी है मुकद्दर में जुदाई यह जान लेते,
तो कभी भी किसी से दिल ना लगाते,
दिल लगाने की सजा वाकई हमने पाई है,
जिसके दिल में मेरा नाम धड़कता है उसी से जुदाई है।
जिंदगी की हर एक पल में हम दोनों का नाम लिख जाए,
हम दोनों को कोई भी कभी जुदा ना कर पाए,
ए खुदा हमारी दुआ कुबूल हो जाए,
बिछड़ना हमारे मुकद्दर से हट जाए।
दिल में छुपे हर दर्द को पहचान लेते हैं,
यह सच्चा प्यार ही है जो हर बात जान लेते हैं,
जब भी दिल आवाज देता है तुम्हें सामने पाता है,
सच में एक दूसरे को समझना यही सच्चा प्यार कहलाता है।
dhadkan shayari
तुमसे दूर रहकर दिल खुद को अकेला पाता है,
और होते हैं जब पास तो यह खुशियों से भर जाता है,
कितना अलग कितना प्यारा एक एहसास जगाता है,
दिल की धड़कनों में अपने प्यार की महक घोल जाता है।
उसकी छवि को कुछ इस तरह दिल में बस आते हैं ,
साथ नहीं मुकम्मल फिर भी बेपनाह दिल लगाते हैं,
दिल की इस नादानी की सजा उम्र भर पाते हैं,
नहीं है सात फेरे फिर भी ताउम्र निभाते हैं।
मेरी खुशी तेरी खुशी से होकर गुजरती है,
तुम्हारी आवाज मेरे दिल में धड़कती है,
तुम ही मेरी जिंदगी मेरी जान हो,
तुम ही से सांसों का चलना मुकम्मल तुम ही जहान हो।
प्यार एक तार है जो दो दिलों को बांध के रखता है,
कितनी भी कोशिश कर लो धागा मजबूती से बनता है
एक बार लाइफ में किसी के लिए दिल धड़कता जरूर है,
किसी भी राह में कहीं ना कहीं प्यार होता जरूर है।
बहती हवाएं कुछ कहकर जायेगी,
तुम्हारे प्यार की हर बात याद दिलायेगी,
अपने प्यार का रंग हम इस तरह चढ़ायेंगे,
कि हर सांस तुम्हें मेरे नाम से रूबरू करायेगे।
दिल की धड़कन ये कहती है,
तुझे देखने को नजरें बेचैन रहती है,
तुम्ही मेरे जीने की वजह हो,
तुम्हारी मेरे दिल में बड़ी प्यारी जगह है।
dhadkan 2 line shayari
अगर हर प्यार को मंजिल मिल जाती,
तो राधा कृष्ण की कहानी अधूरी न रह जाती,
जब प्रभु को अपने प्यार के लिए तड़पना पड़ा,
तो हमारे प्यार की तो कोई मिसाल ही नहीं रह जाती।
मैं तुम्हारी जिंदगी में ऐसा रंग भर दूंगा,
जो कभी छुटाये से भी न छुटने दूंगा,
हर तरफ मेंरा ही प्यार नजर आएगा,
जरा सी आहट से तुम्हारे चेहरे पर निखार आएगा।
हमारे दिल की विरासत हो तुम,
जो छूट नहीं सकती वो आदत हो तुम,
मेरे दिल की हर एक दीवार पर नाम तुम्हारा है,
अब तुम्हारे सिवा एक पल भी जीना नहीं गंवारा।
dil ki dhadkan
तुम्हारे गुस्से ने मुझे आज कुछ दिखलाया हैं,
बड़े ही प्यार से तुमने हक जमाया है,
कोई तो जिसने मुझे गलती पर हड़काया,
आज कितना प्यारा समा आया है।
तुम ही में मुझे मेरा रब नजर आता है,
मेरा सर हमेशा सजदे के लिए झुक जाता है,
हर जगह तू ही तू नजर आता है,
प्यार का रंग सबसे अलग लगता है।
इश्क की दुनिया कहीं दूर बसाएंगे,
दुनिया वालों को दूर दूर तक नजर नहीं आयेगे,
कितनी भी मुसीबत हमेशा साथ रहे हमारे,
कभी ना बदलेंगे हम ना हमारे नजारे।
तुम्हें हमेशा दिल में बसाएंगे,
तुम्हें छोड़ कहीं न जाएंगे,
दुनिया कितनी भी वकालत करे तुम्हारी,
हमारे दिल में तुम ही बनेगी दुल्हनिया हमारी।
मेरे दिल की धड़कनों में सिर्फ तुम्हारा नाम है,
तुम्हीं से मेरी सुबह तुम्हीं से शाम है,
ए खुदा मुझे इतना सम्मान और प्यार देने वालों के लिए ,
यह दिल खुदा का शुक्रगुजार है।
आप ने हमारी पिछली पोस्ट को बहुत पसंद किया। अगर आप हमारी पिछली पोस्ट को पढ़ना चाहते है यहाँ क्लिक करे। अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।