Top 25+ Shayari on Aansu
आशु जो की आंखों में होते हैं। आशुओ से आंखें बहुत खूबसूरत होती हैं और प्यारी लगती हैं। परंतु जल्दी-जल्दी आंखों में आंसू नहीं आते है।आंखों में आंसू तभी आते हैं जब दिल में दर्द बहुत ही ज्यादा इकट्ठा हो जाता है तब आंसू द्वारा दिल का दर्द बाहर आता है। मैंने आंखों में आने वाले आंसू के ऊपर shayari on aansu के माध्यम से चर्चा की है।
इसमें दिल के दर्द जज्बात और दिल की भावनाओं के बारे में बताया है।क्योंकि बहुत से लोगों के साथ उनकी भावनाओं उनके जज्बातों के साथ खिलवाड़ होता है।जिसे वह काफी हद तक सहन करते रहते हैं लेकिन जब दर्द हद से गुजर जाता है तो आंखों से आंसुओं का सैलाब आता है और इनके बैहते ही काफी हद तक दर्द का दर्द कम हो जाता है।
और दिल को हल्का महसूस होने लगता है आजकल के रिश्तो में भी मिठास और प्यार तो नाम मात्र ही बचा है। बस स्वार्थ और ईष्र्या, जलन ही मन में रह गई है यह सोचना है लोगों का एक का मौका मिले और जब हम पलटवार करें।जो आगे चलकर विरोध और आंखों में आ रहे आंसुओं का कारण बन सकता है।
इसलिए प्यार, विश्वास और किसी पर भरोसा करने से पहले 2 बार जरूर सोच लेना चाहिए क्योंकि आजकल भरोसा तोड़ने और दिल में दर्द देने वाले लोग एक बार भी नहीं सोचते है।इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए मैंने बेहतरीन शब्दों का संग्रह खोज निकाला है और बहुत अच्छे अच्छे सुंदर सुंदर शब्दों का वर्णन aansu shayari के माध्यम से किया है।
जिसमें प्यार वफ़ा भरोसा विश्वास और अपने आत्मसम्मान और दिल के दर्द को लेकर और आंखों से बहते उन निर्दोषों आंसुओं के बारे में मैंने बहुत ही कम शब्दों में ज्यादा अर्थ समझाया है। और जो आपको ना समझे उसको भी आप ना समझे इस बात पर जोर दिया है। तुम मेरे aansu shayari hindi के माध्यम से दी गई रचना को जरूर पढ़ें मुझे उम्मीद है कि आपके दिल और दिमाग पर यह गहरी छाप छोड़ेगी और आपको यह पंक्तियां जरूर पसंद आएंगी इसे थोड़ा समय जरूर दें और इसे जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट पर आप को aansu shayari, shayari on aansu, aansu shayari hindi, aansu shayari in hindi, Top 25+ Shayari on Aansu आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Top 25+ Shayari on Aansu
* मोहब्बत ना किसी की जान मागती है,
नाही फरमाइश करना चाहती है,
किस बात से आ रहे हैं आंख में आंसू यह पहचान ले,
मेरी मोहब्बत बस यही अंजाम चाहती है।
* सोचा ना था दिल लगाना इतना महंगा पड़ेगा,
उस बेवफा के लिए आंसू बहाना पड़ेगा,
पर इसके लिए तुम्हें जरूर पछताना पड़ेगा,
ताकत होगी मेरे प्यार में तो तुम्हें लौट कर आना पड़ेगा।
* मेरे दिल की सजा मेरी आंखों को चुकानी पड़ती है,
दर्द ए मोहब्बत आंसुओं से निभानी पड़ती है,
दिल कमबख्त प्यार के बारे में थोड़ा नादान निकला,
सोच ना पाया उनकी बातों पर ऐसे फिसला।
*इतना तड़पाने से अच्छा फरमान जारी करवा दो,
मेरे लिए फांसी का फंदा बनवा दो,
क्योंकि प्यार की सजा हर किसी को चुकानी पड़ती है
किसी को तड़पकर तो किसी को आंसुओं से निभानी पड़ती है।
* गम बहुत जल्द दिल में हाजिर हो जाते हैं,
एक गम के बदले ना जाने कितने आंसू बह जाते हैं,
और जो आंसू बाहर नहीं आ पाते हैं,
वह दिल के बहुत अंदर तक शोर मचाते हैं।
* आंखों से आंसुओं का सैलाब आता है,
क्या खता थी मेरी यह पूछता है,
वाकई यह दिल्लगी मुझे बेइंतहा सताती है,
रोज याद आकर तिल तिल तड़पाती है।
* कभी फुर्सत मिले तो याद करना,
कभी नहीं होने दूंगा उस वादे का एहसास करना,
मैंने तो सच्चा प्यार किया था तुमसे,
पर सजा मिली मुझे गैर से भी बदतर।
* सोचा कोई खत तेरे नाम लिखूं,
कलम से जज्बात बना पैगाम लिखू,
पर आंखों से आंसू का दर्द बाहर आया,
की कलम ने एक शब्द उस गीले कागज पर ना लिख पाया।
* मैंने उनका नाम दिल से हटा दिया,
कितनी बार लिखा कितनी बार मिटा दिया,
पर हर बार यह नहीं होगा तुमसे,
यह सवाल दिल ने दिमाग पर हावी कर दिया।
* मुझे और मेरे प्यार को तूने एक पल में परख लिया,
मैं तुझे मुद्दतों तक ना पहचान पायी,
तूने मुझे एक गलतफहमी के चलते छोड़ दिया,
मैंने आंसुओं की लड़ी आंखों से ताउम्र गिराई।
* दिल के अरमा सपना बन रहे गए,
और आंसुओं के साथ आंखों से बह गए,
हमारी वफ़ा को अब तक समझ ना पाए,
बेवफा होकर हमें बेवफा कहकर बुलाए।
* जब दिल का दर्द बहुत ज्यादा होता है,
रातों को दिल उठ उठ कर रोता है,
बहुत मुश्किल है यह दिल का लगाना,
वफा और सच्चे प्यार का मिल पाना।
* जिनके मुकद्दर में गम लिखा है,
वह हर पल एक नए दर्द में जिया है।
उसकी मुस्कान में भी दर्द छुपा है,
जरा सी हमदर्दी से आंसू छलक पड़ा है।
* वाकई जिंदगी ने बहुत दर्द दिए हैं,
सॉरी मैंने खुशी-खुशी हंस कर जिये है,
अब दर्द सहने की क्षमता खत्म हो गई है,
अब मन की सारी इच्छाएं उस दर्द की आग में दफन हो गई है।
* कभी-कभी तो इस जिंदगी से छुटकारा पाना चाहती है रूह
हमेशा के लिए परिंदा बन उड़ जाना चाहती है रूह,
पर समय की पहले कुछ नहीं होता है,
जिंदगी के गाड़ी में ही रहना होता है।
* कुछ अनचाहे रिश्ते भी निभाने पड़ते हैं,
आंखों में आ रहे आंसू भी छुपाने पड़ते हैं,
अंदर से खुशी ना सही लोगों से मुस्कुराना पड़ता है,
अपने सीने में छुपी हर बात छुपाना पड़ता है।
* आशु उन्हीं के सामने आते हैं जो दिल के पास होते हैं
जो उनके दर्द को समझने के लिए खास होते हैं,
मुस्कान तो हर लबों पर सजा करती है,
यह तो गैरों से भी वफा किया करती है।
* मुझे अपने प्यार से कोई गिला नहीं,
मेरे नसीब में नहीं था इसलिए वह मुझे मिला नहीं
आंसुओं को कौन समझाए जिसके लिए बरसते हैं,
खुदा ने हमारे मुकद्दर में उसे लिखा ही नहीं।
* किसी का दिल हद से ज्यादा मत दुखाना,
क्योंकि दिल की आवाज ऊपरवाले तक पहुंचती है,
अपनी भी सजा के लिए तैयार हो जाना,
क्योंकि ऊपर वाले की लाठी में आवाज नहीं होती।
* जब किसी के दर्द को समझोगे,
उसके आंसुओं को पोछोगे,
तभी तो उसके दिल के करीब पहुंचोगे,
और दिल से दिल का बंधन बांधोगे।
* हम उनके दिल का हाल ना समझ पाए,
अपने आगे हम उन्हें वक्त ही ना दे पाए,
उनकी इच्छाओं को हम जान ना पाए,
तो हम उनके आंसुओं में छिपे दर्द को क्या पहचान पाएंगे।
* अब लोग हम पर इल्जाम लगाया करते हैं,
तुम बदल गए हो यह फरमाया करते हैं,
फिर हमने भी मुस्कुराकर जवाब दिया,
टूटा हुआ शीशा अक्सर अलग नजर आता है।
* कभी उनके नाम से लबों पर मुस्कान आती थी,
उनके आने से खुशी बहुत हो जाती थी,
अब उनके नाम से छलक पड़ते हैं आंसू,
वह हो गए बेवफा मुझसे और मेरे दिल से।
* जिससे आंखों को पढ़ना ना आया,
आंसू खुशी के है या गम के वह जान न पाया,
सच्चा प्यार किसे कहते हैं,
उसे क्या पता जिसे प्यार निभाना ना आया।
* प्यार निभाने का जज्बा होना चाहिए,
चेहरे को पढ़ने का तजुर्बा होना चाहिए,
प्यार करो तो दिल से होना चाहिए,
वरना इस मामले में खामोश रहना चाहिए।
* दिल का जख्म दिखाएं कैसे,
गमों का किस्सा बताएं कैसे,
प्यार एक अनकही दास्तान है,
आंखों से समझे और बात वही सच्चा प्यार है।
* चले हमसफर तो हर मंजिल आसान है,
बने हमदर्द तो हर गम बनता मुस्कान है,
आ जाए अगर आंखों में आंसुओं का सैलाब,
दिलबर को निभाना चाहिए हमेशा साथ।
* कभी जो इतनी फिक्र किया करते थे,
अब हमारा नाम तक लेना पसंद नहीं करते,
कुछ इस तरह हमें परेशान किया करते हैं,
गुजरते हैं बगल से तो चेहरा दिखा कत्लेआम किया करते हैं।
* हमारी आंखों से अब आंसू भी नहीं आते,
अब थक चुके हैं हम आंसू बहाते बहाते,
कोई ना ख्वाहिश रह गई ना कोई इच्छा,
अब मौत की नींद आ जाए बस यही आखरी इच्छा।
* हमारे दिल के जज्बातों से खेलने की आदत अच्छी है,
तुम्हें हमसे कभी मोहब्बत नहीं थी यह बात सच्ची है,
यह तुम्हारी रची साजिश है हमारे लिए यह जान जाते
तुमसे कभी भी दिल ना लगाते।