ये शायरी आपको जज्बा से भर देंगी 💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आप का स्वागत है। आज हम आप के लिए कुछ ऐसी शानदार Motivational Shayari In Hindi में लेकर आये है जिसे पढ़ कर आप मोटिवेट हो जायेंगे। इस ब्लॉग पर सभी शायरिया शानदार और Best Motivational Shayari In Hindi है। हम उम्मीद करते की ऐसी नयी और Latest शायरी नहीं पढ़ी होंगी। Motivational Hindi Shayari आप को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए हमे उम्मीद है की आप को ये शायरियाँ बहुत पसंद आएँगी। Shayari On Motivation In Hindi है जोकि एक अनोखा कलेक्शन है जो आप को कही नहीं मिलेगा। आप इस पोस्ट कर पूरा पढ़े और अपनी राय जरूर दे।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
कामयाबी इतनी हासिल कर लेना जिंदगी में,
कि जो भी देखें अच्छी निगाहों से देखे,
लेकिन कामयाबी पर कभी घमंड मत करना,
अक्सर जो इमारतें हद से ज्यादा ऊंची हो जाती है,
वह जल्दी ढह जाती है तेज तूफानों से।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
जिंदगी बहुत मुश्किल से मिलती है,
इसके इम्तिहानो से परेशान मत होना,
भगवान ने तुम्हें भेजा है खास मकसद के लिए,
अपने आप को बेकार मत समझना।
💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
अपने गुण से महान बनो शक्ल से नहीं,
क्योंकि कमल अपने गुण के कारण,
राष्ट्रीय पुष्प है कोई साधारण फूल नहीं।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
अगर जिंदगी में कामयाब होना है,
तो अपने आप पर विश्वास रखो,
क्योंकि जो किस्मत पर टिके रहते हैं,
अक्सर वो कामयाबी के लिए तरसते रहते हैं।
💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
रगों में कामयाबी का जुनून दौड़ाना चाहिए,
कुछ कर दिखाने का हौसला होना चाहिए,
सोचने से कुछ नहीं होता है,
सफलता हासिल कर दिखाना चाहिए।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
जिंदगी में कामयाबी पाना चाहते हो तो,
एक आदत समंदर से सीखो,
अपने अंदर की बुराइयों को फेंको,
अपने मन में अच्छाइयां बसा कर तो देखो।
💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
दूर हो मंजिल तो रास्ता मत बदलना,
जो ज़हन में है वो सपना मत तोड़ना,
कामयाबी की राह में मुश्किलें मिलेंगी आपको,
आसमान की ऊंचाई छूने के लिए जमीन से पैर मत हटाना।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
सोने को आभूषण बनने के लिए तपना पड़ता है,
पत्थर को भगवान बनने के लिए हथौड़े की मार को सहना पड़ता है,
जब तुझे जीवन में कामयाबी चाहिए,
तो कामयाबी के लिए जी तोड़ मेहनत तो करना पड़ता है।
💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
किस्मत में यही था यह मानना आसान होता है,
मुश्किलों को बिना बताए आना जिंदगी का इम्तिहान होता है,
पल में हार मानने वाले को कुछ नहीं हासिल होता जिंदगी में,
डटकर सामना करने वालों के कदमों में जहान होता है।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
कामयाबी पाना है तो मेहनत कर,
कायनात सफलता देखता है,
खाली बैठकर होता क्या है,
कुछ कर यूं कामयाबी की ऊंचाई क्या नापता है।
💞😇💘 Best Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
अगर आईपीएस अफसर बनना है तो मन लगाकर पढ़ तो सही,
अगर अपना सपना साकार करना है
तो मन के हौसले को बुलंद कर तो सही,
अगर पहुंचना है कामयाबी के शिखर पर,
अपनी मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बना तो सही।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
अपनी जिंदगी में ऐसा मुकाम हासिल करना,
अपने मां बाप का नाम सारे जग में रोशन करना,
जब निकलो तुम वर्दी पहनकर बाहर को,
तो दुनिया कहे खुशकिस्मत है वो मां जिसने जन्म दिया इस बच्चे को।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
किसी की सादगी को उसकी कमजोरी मत समझना,
कोई तुम्हारे सामने चुप है तो उसे बेवकूफ मत समझना,
जब लहरों की खामोशी टूटती है तो बता देती है,
कि कितनी गहराई अंदर है और कितना तूफान बाहर है।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
इंसान का घमंड करना बेवकूफी है,
और वक्त का बदलते रहना वक्त की खूबी है,
आग पर समय रहते ही पानी डाल देना चाहिए,
वरना आग पूरे में फैलकर सब तबाह कर देती है।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
जिंदगी कठिन है इसलिए,
जीने की आस मत छोड़ो,
अपनी मेहनत और लगन से,
सफलता जैसी हवाओं का रुख अपनी तरफ मोड़ो।
💞😇💘 Motivational Shayari In Hindi 💞😇💘
अपने हौसले की आग को फौलाद बना तो सही,
नाकामयाबी की आंधियां छू भी नहीं पाएंगी,
तू कामयाबी के शिखर पर चढ़ने का रास्ता बना तो सही,
कोई भी हार तेरे आगे टिक नहीं पाएगी।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
तेरे रगों में खून नहीं जुनून दौड़ना चाहिए,
हर मंजिल का रुख अपनी ओर मोड़ना चाहिए,
अपना हौसला इतना मजबूत बनाओ,
मंजिल एक ना एक दिन जरूर मिल जाएगी,
रात में देखे गए सपने हकीकत में बदल जाएंगे।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
नाकामयाबी की जिद है मुझे कमजोर बनाने की,
तो मेरी भी कोशिशों की काबिलियत है उन्हें हराने की,
अपना कद इतना ऊंचा बनाओ कि नाकामयाबी छू नहीं पाएगी,
आज तुझ पर हंसने वाले कल तेरे लिए तालियां भी बजाएंगे।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
शुरुआत को कभी छोटा मत समझना,
यही शुरुआत कामयाबी का रास्ता दिखाएंगी,
जहान से आपको अलग स्थान दिलाएगी,
छोटा सफर बुंलदियो का रास्ता बनाएगा।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
रास्ते में जितने कांटे होते हैं,
कामयाबी के बाद उतने ही राहों में फूल बिछाये जाते हैं
अगर आज कद छोटा है तो संघर्ष कर कामयाब बनो,
हर किसी के लिए एक मिसाल बनो।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
अपने लक्ष्य को अपनी जिंदगी बनाओ,
जिसे पूरा करने के लिए हर कोशिश कर दिखाओ,
क्योंकि ज्यादा उम्मीद निराशा बन जाती है,
संघर्ष कामयाबी की किरण बन जाती है।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
इरादे मजबूत रखना चाहिए,
क्योंकि तेज समंदर में चट्टान ही टिक पाती है,
अक्सर मिट्टी के ढेले तेज धार में बह जाते हैं,
इसलिए मिट्टी नहीं चट्टान बनना चाहिए।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
तारीफ से ज्यादा गलतियां देखना चाहिए,
दूसरों से पहले अपने आप को परखना चाहिए,
क्योंकि गलतीयां बदलाव का कारण बनती है,
ऊंचाइयों पर जाने का हुनर समझाती हैं।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
संघर्ष पूरा अकेले ही करना पड़ता है,
कामयाबी के बाद साथ में मेला चला करता है,
कोशिश जीवन में हौसला बुलंद करती है,
हर कुशल नागरिक इन्ही से ऊंचाईयां छुआ करते हैं।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
अपना रास्ता उन नदियों की तरह,
बनाओ जो अपना रास्ता खुद बनाती हैं,
नदी नालों की तरह नहीं जिनका कोई अस्तित्व नहीं पाते,
जिंदगी एक जंग का सिलसिला है,
जिसने समझा है वही सबसे आगे निकला है।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
हर परिंदा अपने पंखों पर विश्वास करता है,
हरदम उड़ान भरता है और जीतने की आस करता है,
तू हिम्मत तो कर ऊंचाइयों तक जाने की,
हर व्यक्ति मजबूर हो जाए तालियां बजाने को।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
कोशिश जिंदगी का आज और कल बदल देती है,
कुछ ना करने वालों के लिए अच्छा सबक देती है,
मुसीबतें जिंदगी में जरूर आती हैं,
पर ऊंचाइयों बुलंदियों तक पहुंचाती है।
💞😇💘 Shayari On Motivation In Hindi 💞😇💘
हर हुनरबाज़ अपना एक ख्वाब सजाता है,
उसे पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाता है,
क्योंकि कामयाबी बड़ी मुद्दत के बाद मिलती है,
कोशिश संघर्ष के बाद शिद्दत से मिलती है।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
किसी को पीछे धकेल बढ़े तो क्या बढ़े,
दम है तो अपनी मेहनत से बढ़ो,
क्योंकि दूसरों का हक तो सभी छीन लेते हैं,
काबिल-ए- तारीफ तो तब है खुद से जीत हासिल करो।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘
कोशिश करते रहो एक पल भी ना आराम करो,
वो दौर भी आएगा जब अच्छे-अच्छे सलाम करेंगे,
क्योंकि आपका औदा ही आपकी जिंदगी बनाएगा,
तब मां बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा।
💞😇💘 Motivational Hindi Shayari 💞😇💘