Top 10+ Breakup Shayari In Hindi || Breakup Shayari For GF in Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का हमारे Best Diary Ki Shayari मे आप सभी का स्वागत है। आज हम आप सभी के लिए Heart Touching Breakup Shayari ले कर आये है। इस दौर में Breakup होना आम बात हो गयी है। हम उम्मीद करते है की आप ये Breakup Shayari For GF in Hindi बहुत पसंद आएँगी और आप इस अभी को ज्यादा से ज्यादा आगे शेयर करेंगे और अपना सहयोग बनाये रखेंगे।
इस पोस्ट पर आप के लिए Top 10+ Breakup Shayari है जो आप सभी को बहुत पंसद आएँगी और ये सभी शायरी Hindi में है। जिसका मतलब है Top 10+ Breakup Shayari In Hindi धन्यवाद।
Breakup Shayari In Hindi-
तेरी बेवफाई हमारा भरोसा कुछ इस तरह तोड़ गई,
हमें किसी का भी साथ ना पाने के लिए मजबूर कर गई,
और जिसने हमें सच्चे दिल से चाहा,
उसे पहचानने में हमारी आंखें भूल कर गई।
फूलों जैसी मुस्कुराहट है,
चांदनी जैसी चमक है,
खुदा ने बड़ी फुर्सत से बनाया है मेरे लिए,
वह तो सबसे अलग है ।
ए खुदा तू अपनी रहमत दिखा,
मेरे महबूब से मुझे जल्दी मिला,
अब चैन नहीं आता मेरी रूह को,
कुछ इस तरह अपना जलवा दिखा।
राधा श्याम की दीवानी,
सीता राम की दीवानी,
फिर हमेशा के लिए साथ ना हो पाई उनकी जिंदगानी,
क्योंकि सच्चे प्रेम की नई कहानी।
सही है वो जो प्यार नहीं करते,
लोग प्यार के नाम पर दिलों से खेला करते हैं,
लोग प्यार को प्यार से नहीं,
पैसों से तौला करते हैं।
प्यार जिंदगी का को खूबसूरत हिस्सा है,
कोई बिखर जाता है,
तो कोई निखर जाता है।
ए खुदा तूने कैसी नाराजगी जताई है,
जिनसे हमें मोहब्बत है उनसे रुसवाई है,
हमें चाहने वालों की भीड़ लगाई है,
पर जिन्हें हम चाहते हैं उनसे ही क्यों जुदाई है।
इस सुहाने मौसम,
उनकी प्यार भरी बातें याद आती है,
उनसे जुदा हुए एक अरसा हो गया,
फिर भी उनकी याद में कमबख्त आंखें भर आती हैं।
प्यार करने वाले गोरे काले का भेद नहीं करते,
पर सभी लोग हमेशा रंग पर ही क्यों मरते ,
वो इल्जाम लगाकर हमें छोड़ कर चले गए,
इल्जाम मानकर हम इश्क की दुनिया में बेवफा नाम से मशहूर हो गए।
मैं आशिक तो तू मेरी आशिकी,
मैं शायर तो तू मेरी शायरी,
तू हीर तो मैं तेरा रांझा,
हमेशा साथ निभाना जैसे पतंग और मांझा।
तेरा प्यार मेरे लिए किसी दुआ से कम हो नहीं सकता,
तेरे बिना मेरी जिंदगी में नूर हो नहीं सकता,
धड़कनों के बिना दिल धड़क नहीं सकता,
और तेरे बिना मेरा जीवन पूरा हो नहीं सकता।
प्यार करो तो सारी उम्र निभाओ,
कुछ पलों से क्या होता है,
प्यार का नाम दिया है तो जिंदगी भर निभाओ,
वरना टाइम पास करने से क्या होता है।
प्यार में अपनी जान होती है पराई,
उनकी याद में हमने सारी जिंदगी बिताई,
जब हमसे किया था शादी का वादा,
तो फिर किसी और से शादी क्यों रचाई।
जब वो सज सवर के निकलती है,
जैसे आसमान से अप्सरा उतरती है,
उसकी सुंदरता का कोई जवाब नहीं,
पर ऐसा नहीं कि मुझे उसकी मन कि सुंदरता से प्यार नहीं।
जमाना दिल के जज्बात नहीं देखता,
कुछ भी कहने से पहले एक बार नहीं सोचता
दिल तो तब टूटता है
जब महबूब उस पर अपना होकर उठता है
हम चले थे अपने अरमानों की दुनिया बसाने
तब हर किसी के थे अपने फसा ने
हमारी चिंगारी भड़क कर रहे गई
देखा राधा श्री कृष्ण के प्रेम में तड़प कर रहे गई
हम अपने दिल में गम छुपाए हुए हैं
पर ऊपर से मुस्कुराए हुए है
क्या करें बेवफा को गम दिखा कर
उसने अपना फैसला यूं दिया किसी को अपना बना कर
तेरी बेवफाई इस कदर सता रही थी
हस्ती महफिल में रुला रही थी
सोचा ना था जिंदगी यू इम्तिहान लेगी
प्यार के फूल के बदले नफरत के कांटे शुभा देगी
प्यार दिल का अफसाना है
प्यार जख्मी दिल का तराना है
प्यार वह नहीं जो दिल के जज्बात को समझे
दिल की हर बात को समझें
कहते हैं प्यार में दिल से दिल के तार जुड़ जाते हैं,
फिर क्यों छोटी-छोटी बातों महबूब के तार कहीं और जुड़ जाते हैं।
यादों में तेरी हमें सोने ना दिया,
खंजर भी दिल में उतारा रोने ना दिया,
दिल की महफिल बिल्कुल बेगानी है,
हर आशिक की यही कहानी है।
दिल की बातें दिलदार को बतानी है,
ये बातें बहुत दिनों पुरानी है,
कब वह दिन आएगा और वह लम्हा आएगा,
जब दिल के राज दिलदार से लफ्जों में बयां हो पाएगा।
दिल अनकही बातों से अनजान रहता है,
हर वक्त यूं ही परेशान रहता है,
हम हर पल उनका इंतजार करते हैं,
जाने क्यों बेवफा से प्यार करते हैं।
वह मेरे दिल के जख्म सीने नहीं देते हैं,
मदहोश भी कहते हैं और पीने भी नहीं देते,
दिल के दस्तूर के अजब तमाशे हैं,
जख्म देने वाले दिन में खुद ही तलाशे है।
ना चाह कर भी प्यार में तन्हाई मिलती है,
हर आशिक को रुसवाई मिलती है,
प्यार एक बार जरूर होता है,
क्योंकि यह दिल के आगाज का सुरूर होता है।
सुना है वो हमें भुलाने लगे हैं,
लगता है हम उन्हें याद आने लगे हैं,
हम तुम्हारे तुम हमारे हो हमारा यही तराना है,
जो अब महबूब की जाने के बाद वीराना है।
पानी में महबूब की परछाई दिखती है,
अपने प्यार की बेवफाई दिखती है,
दिल के जख्म दिल को तोड़ देता है,
और अरमानों भरे सपनों को चकनाचूर कर देता है।
वो प्यार भरा दिल तोड़ गए,
उदासी भरा दामन छोड़ गए,
श्री कृष्ण भी राधा को छोड़ गए,
उनके प्यार से हमेशा के लिए मुंह मोड़ गया।
वो हमारे प्यार को बेवफा कह गए,
हम आंसू भरी निगाहों से देखते रह गए,
उसने अपनी नई दुनिया बसाई,
मेरे प्यार की अनोखी दास्तान सुनाएं।
वह अरमानों की नगरी बन मेरी जिंदगी में आई थी,
उदासी भरी जिंदगी में खुशियां छाई थी,
हमने उसे दिल का अफसाना सुनाया था,
पर उसे अपने सुंदरता का गुरूर छाया था।
दिल के जज्बात निगाहों से बात होती है,
अरमानों की नगरी की यही शुरुआत होती है,
प्यार से कोई प्यारा नहीं होता है,
आंखों का तजुर्बा कभी धोखा नहीं देता है।
दिल टूटा और बिखर गया,
पर बेवफा दिलदार का चेहरा निखर गया,
वो प्यार की क्या खूब कहानी थी,
जिससे प्यार किया वही बेगानी थी।
कुछ लिखूं उनके बारे में यह वक्त का तकाजा है,
मेरे दिल का दर्द अभी ताजा-ताजा है,
आंसू रुक रुक कर गिर रहे थे,
आंखों में दर्द दिल से कुछ ज्यादा है।
राधा श्री कृष्ण के प्रेम में दीवानी थी,
उनकी कितनी दर्द भरी कहानी थी,
मिलकर भी मिल जाए वह हमसफ़र,
जुदा रहे वे दोनों उम्र भर।