Type Here to Get Search Results !

Navratri Special Shayari || Navratri Shayari in Hindi 2021

 Navratri Special Shayari  ||  Navratri Shayari in Hindi 2021

हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर स्वागत है।कैसे है आप सभी उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। आज हम आप के लिए कुछ navratri shayari ले कर आये है । जैसा की आप जानते है navratri का पर्व हम सभी के लिए कितना महत्व रखता है । इसलिए माता जी की कुछ navratri के लिए navratri special shayari लेकर आये है । हम उम्मीद करते है आप सभी को ये शायरी जरूर पसंद आएँगी । चाओ इस navratri 2021 में हम सब मिल कर कुछ navratri special बनते है । और आप सभी के लिए ये शानदार  navrat shayari in hindi 2021 के लिए लाए है । माता जी सभी की मनोकामना पूरी करे। navratri shayari in hindi है। जो आप सभी को बहुत पसन्द आएँगी और हमे उम्मीद है कि आप को ये सभी शायरी बहुत पंसद आएँगी। आप सभी navratri shayari को पढ़े और अपनी राय जरूर दे । आप की राय हमारे लिए बहुत महत्व पूर्ण है। आप सभी navratri special shayari को पढ़िये और अपने दोस्तों को शेयर करे । धन्यवाद

Navratri Shayari in Hindi 2021, Navratri Shayari in Hindi, Navratri Shayari, Navratri Specia, Navratri Special Shayari, best diary ki shayari

Navratri Special Shayari

सभी को सदा मिलता रहे माता रानी का प्यार,
सर पर रहे आशीर्वाद का हाथ,
मां तेरे दर्शन को है दिल बेकरार,
आई नवरात्रि तेरे दर्शन होंगे हर बार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



चांद की चांदनी फूलों की ताजगी,
बहारों की रौनक सावन की रिमझिम,
आई माता रानी शेर पर होकर सवार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



Navratri shayari in hindi 2021

माता रानी का पसंदीदा फूल है कमल,
दुनिया को छोड़ पा लो मां की शरण,
जिंदगी हो जाएगी सफल,
बरस जाएगी तुम पर रहमत की करम।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां का रूप है निराला,
जो दर्शन पाता है वो होता है किस्मत वाला,
मां की सवारी है जंगल का राजा,
जो भक्तों का दुख मिटाने माता संग आता।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां के कदमों की आहट से मुरझाए हुए
फूल खिल जाते हैं,
सच्चे दिल वाले इनका आशीर्वाद पाते हैं,
भक्ति अपार दिल में लेकर मां के द्वार आते हैं,
जिंदगी सफल बनाते हैं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां का सुंदर है श्रृंगार,
जंगल के राजा पर है सवार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



Navratri shayari

मातारानी ममता से भरी है,
दुखियारो की झोली खुशियों से भरी है,
इनका साथ जिंदगी की प्यारी कड़ी है,
भक्तों की खुशियों के लिए मां दुखों के सामने ढाल बनकर खड़ी है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मुझे फर्क नहीं पड़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है,
मुझे तो खुशी है मेरी शेरावाली मेरे साथ है,
कहीं गिर ना जाऊं मुश्किलों की खाई में,
इसलिए मेरी शेरावाली थामे मेरा हाथ है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मेरी पहाड़ावाली मां का भवन निराला है,
वहां पर जाने का ख्वाब सभी ने सजाया‌ है,
लेकिन वहां पर वही जा पाया है,
जिसको मेरी मां ने बुलाया है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मेरी दुआ है मां से,
कि मुझे हर जन्म आपका दरबार मिले,
मां का दर्शन और प्यारा साथ मिले,
उसके लिए चाहे मुझे अंगारों पर चलना पड़ा।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मेहरा वाली भक्तों पर रक्षा करती है,
भक्तों की झोली भर देती है,
भक्तों की जिंदगी में कभी दुख ना आए,
यही माता रानी से हमारी दुआएं हैं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



जब कोई मन के दुखड़े नहीं सुनता,
और हर व्यक्ति दुखी फिरता,
मां दीपक का प्रकाश बनती है,
पल में भक्तों का दुख सुख में बदलती है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



Navratri Special

मैया की भक्ति का रंग आप पर चढ़ा रहे,
आप पर खुशियों की बौछार होती रहे,
मां की फुलवारी महकती है अपार,
शुभ नवरात्रि आप करें मेरी ओर से स्वीकार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मैं आपके बाग का फूल हूं,
मैं आपके चरणों का धूल हूं,
मुझे अपनी भक्ति और मां पर विश्वास है,
मां हर वक्त मेरे साथ है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



गुल का गुलजार खिलता रहे,
मां का प्यार मिलता रहे,
बसंत की बहार फूलों की खुशबू महकती है,
मां की रहमत यूं ही बरसती रहे।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



नवरात्रि का पर्व होता है बड़ा प्यारा,
हर बार दिखता है अलग ही नजारा,
माता का श्रृंगार कितना अनोखा लगता है,
जैसे चांद मां के चेहरे पर दिखता है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां अपनी कृपा हम पर बनाए रखना,
अपने चरणों का दास बनाए रखना,
कभी भूल हो जाए हम भक्तों से,
तो क्षमा के लिए अपने हाथ बढ़ाएं रखना।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



नवरात्रि का पर्व कितना प्यारा,
जगमगाता है मां का भवन निराला,
कितना प्यारा भवन और मां का श्रंगार,
देखने को मिलती है रौनक हर बार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां ममता की मूरत होती है,
हर दिल में बसी सूरत होती है,
मां के लिए हर बार चुनरियाया लाते हैं,
दर्शन करने के लिए मां की दुअरिया आते हैं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



Navratri Special Shayari

तुम्हारा भवन सजा है कितना प्यारा,
हम सबको है तेरा सहारा,
नवरात्रि में भक्त पूजा अर्चना करते हैं,
मां को हलवा चना का भोग लगाते हैं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां के हैं रूप हजार,
कितना प्यारा है इनका श्रंगार,
खुश रहे आप और आपका परिवार,
मुबारक हो नवरात्रि का त्योहार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां शेर की सवारी करती हैं,
यह भक्तों की रखवाली करती है
इनसे कोई पार न पाया,
भैरव जैसे व्यक्ति को भी अपना दास बनाया।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां का दरबार अलबेला लगता है,
नवरात्रि में हर बार मेला लगता है,
मां का साथ और उनका आशीर्वाद हो,
तो दुनिया से क्या डरना भले फिर दुनिया खिलाफ हो।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां महालक्ष्मी गौरी का रूप होती है,
मां के चरणों में प्यारा सुकून मिलता है,
मां ममता का रुप होती है,
सच्चे दिल से लगाओ जयकारा कुछ ना कुछ जरूर देती हैं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां की भक्ति ऐसे करो दिल झूम ले,
तपती धूप में भी सुकून मिले,
लाल लाल चुनरी सितारों सी चमकती है।
मां की भक्ति में खुशी की बगिया महकती है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



शेरावाली मां का आशीर्वाद मिल जाता है,
जैसे सारी कायनात का सुख मिल जाता है,
मेरी तमन्ना है चरणों का दास बना रहा हूं,
और प्यार भरा एहसास बना रहूं।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



जब परेशानियों से घिर जाता है,
हर भक्त मजबूर हो जाता है,
मां शेरावाली शेर पर सवार हो आती है,
अपने भक्तों को हर मुश्किल से बचाती है।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



मां का भवन है सबसे आला,
भक्ति कर फल पाता है किस्मत वाला,
माता रानी का जम्मू है निवास,
जहां होता है मां के होने का एहसास।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



कभी न आए दुख आप पर,
सदा खुशहाल रहे आपका घर,
प्यारा है भक्तों और मां का नाता
जो हर किसी का मन लुभाता।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️



दिल में भक्तों की भक्ति की कली खिली रहे,
मां का प्यार और यूं ही इनकी गोद मिलती रहे,
खुशी रहे आप पर बरकरार,
मुबारक हो नवरात्रि का त्यौहार।
⚜️🔷💐 Happy Navratri 💐🔷⚜️

Navratri Special Shayari

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad