टूटे दिल पर शायरी || Broken Heart Status And Shayari in Hindi
हेलो दोस्तों आप सभी का Best Diary Ki Shayari ब्लॉग पर आप का स्वागत है। कैसे है आप सब उम्मीद करते है आप सभी अच्छे होंगे। इस बार भी आप सभी के लिए बहुत ही शानदार broken heart shayari in hindi ले कर आये है। हम उम्मीद करते है की आप को ये पोस्ट भी बहुत पसंद आएँगी। आज कल ये तो आम बात हो गयी है। इसलिए हम आप सभी के लिए ये पोस्ट लेकर आये है। कुछ खास sad shayari on broken heart है जो आप सभी को बहुत पंसद आएंगी। कुछ अच्छी broken heart status in hindi मे आप सभी के लिए लिखी है हम उम्मीद करते है की आप को जरूर पसंद आएंगे। कृपया आप broken heart status और broken heart shayari पोस्ट जरूर पूरी पढ़े। और अपनी सलाह जरूर दे। आप ने हमारी पिछली पोस्ट पर बहुत सपोर्ट किया और सभी को बहुत पसंद आयी धन्यवाद
टूटे दिल के लिए शायरी
Broken Heart Status in hindi || Broken Heart Shayari in hindi
दिल टूटा तो एक आवाज आई,
दिल लगाने की सजा क्या खूब पाई,
मेरी जिंदगी ने मुझ से मुंह मोड़ लिया,
इतने दिनों का बंधन एक पल में तोड़ दिया।
मेरे दिल में यार के लिए था सच्चा एहसास,
पर उसने मुझे समझा अपना टाइम पास,
दिल टूटने की वजह बन गई,
यार कि बेफिक्री मेरे लिए सजा बन गई।
प्यार करने का मतलब पा लेना नहीं होता है,
प्यार तो वह करता है जो निभा जाता है,
वाकई दिल टूटने में दर्द दोनों पाते हैं,
कोई दर्द दे जाता है तो कोई दर्द ले जाता है।
दिल तोड़ के हंस रहा मेरा प्यार है,
मेरे दिल के दर्द से खुश मेरा दिलदार है,
लगता है मेरे दिल की वफा रास नहीं आई,
या फिर मेरी जिंदगी में लिखी थी तन्हाई।
सच्चा प्यार दिल का दर्द समझता है,
वही हमारा प्यार और हम दर्द बनता है,
दिल का दस्तूर निराला होता है,
मिले जिसे सच्चा प्यार वह किस्मत वाला होता है।
शीशे जैसे अरमान गुलाब सा कोमल दिल होता है,
जो अपने दोस्तों की जान और महफिल होता है,
बेवफा प्यार में पढ़ कर सब भूल जाता है,
दिल दोस्तों और सभी से हमेशा के लिए दूर हो जाता है।
आप खुश रहें खुदा से दुआ करते हैं,
आपकी खुशी के लिए अक्सर सजदे में हुआ करते हैं,
जब मेरा प्यार किसी और के साथ नजर आता है,
दिल मेरा टूट कर बहुत बेदर्दी से बिखर जाता है।
प्यार का किस्सा बहुत अलबेला होता है,
कभी दोस्तों का प्यार और कभी दिल बिल्कुल अकेला होता है,
मेरा यार जो मुझसे दूर हो जाता है,
तो यह दिल टूट कर चकनाचूर हो जाता है।
sad shayari on broken heart
प्यार मिला और कुछ पल में बिछड़ गया,
हमारा किस्सा शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया,
कभी वह हमारी बहुत फिक्र किया करते थे,
सोते हुए भी अपने सपनों में जिक्र किया करते थे।
मेरी महबूबा कभी मेरे दिल की महफिल सजाया करती थी,
अगर उदास हो जाऊं तो मुझे हसाया करती थी,
अब तो मुझसे और मेरी महफिल से दूर जाने लगी है,
शायद मेरी छोड़ किसी और की महफिल सजाने लगी है।
आपके प्यार ने हमें मजबूत बनाया है,
आपकी यादों ने हमें दीवाना बनाया है,
फिर क्यों दिल लगाकर छोड़ गई,
क्या प्यार निभाना इतना मुश्किल था जो बीच सफर में छोड़ गई।
दिल का दर्द उभर कर आया है,
जब किसी ने हमारे जख्मों को सहलाया है,
आपको मिले खुशियां हजार कोई गम ना आए,
खुदा से यही दुआ है हमारी दिल की दुआ रंग लाये।
अपने दिल के दर्द को रोक नहीं पाता,
आंखों के आंसू के बहने के साथ में खामोश हो जाता हूं,
दिल का पता ना था प्यार सजा बन जाती है,
दिल टूटने की यही वजह बन जाती है।
कपड़े फटे हो तो लोग लिवास बदल देते हैं,
पड़े जरूरत कहीं पर लोग किरदार बदल देते हैं,
आजकल की प्यार का क्या कहना,
अगर ख्वाहिश है ना हो पूरी तो लोग दिलदार बदल देते हैं।
मेरे टूटे दिल का तराना था,
शायद मेरी गलती थी अब यार को मनाना था,
जब सोचा बात कर लूं एक दफा,
तो उनका किसी और के साथ प्यार भरा अफसाना था।
मेरे यार ने मुझे एक तोहफा दिया,
तोहफा देखा तो उसी पल दिल बेइंतहा रो दिया,
क्योंकि उन्होंने मुझे प्यार में धोखा दिया,
और अपने दिल का रिश्ता किसी और से जोड़ लिया।
प्यार न करना इस दुनिया में प्यार के बदले धोखा मिलता है,
दिल के जख्म पर कोई भी यहां मरहम नहीं मलता है,
एक दूसरे के दुखों पर सारा जहान हंसता है,
और इस दुनिया में झूठों के साथ प्रेम और सच्चे के साथ गेम होता है।
Broken Heart Status in hindi
अपनी सुंदरता पर घमंड मत करना,
हमारे दिल के जज्बातों को समझना,
अभी हम तुम पर मरते हैं तो तुम्हें कदर नहीं,
और तुम्हें हमारी तरह रूह से प्यार करने वाला मिल जाए तो कहना।
हमारे दिल का आशियाना था,
उसे अपने दिल में बसाना था,
मेरा ख्वाब और मेरा दिल टूट गया,
उसने थामा किसी और का हाथ और उससे मेरा साथ छूट गया।
कभी हमें हमारे प्यार पर नाज हुआ करता था,
कभी नहीं छोड़ेंगे वो मुझे यह एहसास रहा करता था,
पर यह ख्वाब था हकीकत नहीं,
मैं तो उनके दिल में तो क्या उनके ज़हन में भी नहीं।
इस दुनिया में किसी से प्यार मत करना,
अगर हो जाए इश्क गलती से तो
दिल के जख्म सहने की ताकत रखना,
क्योंकि यहां मोहब्बत करने का मतलब है,
जीते जी मौत से सारी उम्र मिलना।
दिल तड़पता आंखें रोती है,
यह आंखें दिन में हंसती और ना रातों में सोती हैं,
यह दिल भी ना जाने कितना दुख अपने अंदर दफन करता है,
वह खफा रहता है मुझसे पर मेरा दिल उसी के लिए धड़कता है।
वही मेरी सुबह वही मेरी शाम थी,
मेरी यह जिंदगी उसी के नाम थी,
चली गई वह मुझे तन्हा छोड़ कर,
इश्क के मामले में थोड़ी बईमान थी।
वह गए मुझे छोड़कर मजबूर होकर,
अश्क बहाए मुझसे दूर होकर,
कर दिया मेरे प्यार भरे दिल को चकनाचूर,
पर इस गम को भुलाया मौत की नींद में सोकर।
मेरे प्यार करने का वक्त भी अजीब था,
शायद वह मेरे लिए बेइंतहा अजीज़ था,
पर प्यार भी उससे ही हुआ,
जिससे मिलना मेरे नसीब में नहीं था।
ए इश्क तेरी अदालत में हम मशहूर हो गए,
बेवफा धोखेबाजी के इल्जाम से मुजरिम बन गए
हमारे प्यार में मेरे लिए गवाही न दी,
वो तो जज बनकर हमें सजा सुना गए।
Broken Heart Shayari in hindi
दिल टूटता है तो धड़कनों को दुख होता है,
क्या दिल लगाने का यही सिला होता है,
उसके जज्बातों से कभी मत खेलना,
जो दिल में तुम्हें बसाकर एक ख्वाब संजोता होता है।
सारी जिंदगी लगा दी तुझे खुश करने में,
फिर भी वह कहती तबाह हूं दो टके की जिंदगी जीने में,
उसकी बातों से चुभन होती है सीने में,
उसको बिल्कुल खुशी नहीं मेरे संग जीने में।
तेरी नाराज़गी मेरा दिल तोड़ गई,
इतनी क्या बेरुखी थी कि तू मुझसे रूठ गई,
कुछ पल तो ठहरती मैं तुझे मना लेता,
पर तू तो कुछ पहले में ही किसी और की हो गई।
यह भी पढ़े -