Type Here to Get Search Results !

Top 25+ Birthday Shayari || सबसे यूनिक और Latest Birthday Wishes

 Birthday Shayari - 

जन्मदिन यह एक ऐसा शब्द है जो कि जन्म होने वाले दिन के रूप में मनाया जाता है जन्मदिन हर साल में 1 दिन आता है इस दिन बहुत ही प्यारी प्यारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिलते हैं और हर कोई happy birthday विश करता है। इस दिन को खाश बनाने के लिए हम कुछ Latest और शानदार birthday shayari ले कर आये है।

और बार-बार आपकी जिंदगी में यह दिन आए इसकी दुआ करता है इस दिन वाकई बहुत सारी खुशियां मिलती है और बड़े प्यार से जन्मदिन मनाया जाता है और सभी की दुआएं भी इसमें शामिल रहती हो यह हर वर्ष आने वाला एक बहुत ही यादगार बन जाता और अपनों के प्यार महत्व को समझाता है 

इसलिए मैंने जन्म दिवस पर अपने विचार Happy Birthday shayari के रूप में प्रस्तुत किया और उज्जवल भविष्य तरक्की और कामयाबी अपार खुशियों के लिए प्यारे शब्द द्वारा अपनी पंक्तियों को प्रस्तुत किया है और जन्मदिन का महत्व खुशियों के बारे में बताया है क्योंकि जन्मदिन की खुशियों की कीमत लगाना नामुमकिन है इतनी अपार खुशियों और मन खुश इस दिन बहुत ज्यादा होता है।

इसलिए Birthday shayari बहुत ही सुंदर शब्दों द्वारा पंक्तियों को सजाया है मुझे उम्मीद है कि मेरी यह पंक्तियां आपको बेहद पसंद आएंगी क्योंकि मैंने हर बात को बखूबी दर्शाया है इसलिए इसे थोड़ा समय जरूर दीजिएगा मेरा अनुमान है कि आपको ही प्यारी शुभकामनाएं जरूर पसंद आएंगी और आपके मन को खुश कर देंगे इसलिए इसे थोड़ा समय जरूर दें और इसे अवश्य पढ़ें।

इस पोस्ट पर आप को birthday shayari, birthday shayari in hindi, happy birthday friend shayari, best friend birthday shayari, birthday wishes, happy birthday wishes short आदि का कलेक्शन मिलेगा।

Top 25+ Birthday Shayari  || सबसे यूनिक और Latest Birthday Shayari  And Birthday Wishes


birthday shayari

* ए खुदा तू मेरी दुआ कबूल कर ले,
मेरे दोस्त के जिंदगी में ढेर सारी खुशियां भर दे,
आज उसके जन्मदिन है और इस मौके पर,
मेरी उम्र भी उसके नाम कर दें।

* सफलता के हर पहलू पर नाम हो आपका,
सूरज से भी उज्जवल भविष्य हो आपका,
और दुआ करते हैं खुदा से की,
पूरी दुनिया में सिर्फ जलवा हो आपका।

* सूरज आज अंबर पर बहुत जल्दी आया है,
शायद तुम्हें हैप्पी बर्थडे विश करने आया है,
बाहर का नजारा तो देखो,
फूलों और कलियों ने तुम्हारे लिए केक बनाया है।

* कभी ना लगे किसी की नजर आपको,
सारा जहान करे सलाम आपको,
और कभी भी आप गम को महसूस ना कर पाए,
खुदा आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां भर जाए।

* जिस दिन तुम्हें धरती पर आने का समय आया होगा,
तो ईश्वर ने अपनी आंखों से बेहद अश्क बहाया होगा,
और तुम्हारे आते ही सारा जहान मुस्कुराया होगा,
चांद सितारों ने तुम्हें काला टीका लगाया होगा।

* अपने साथ हम फूलों की ताजगी लाए हैं,
चांद की चांदनी सितारों की चमक लाए हैं,
आप को सजाने हम दुनिया की खूबसूरती ले आए हैं,
और आपकी पसंद का स्ट्रॉबेरी केक भी साथ लाए हैं।

* आप मुस्कुराते रहे हर दिन,
गम आपसे दूर रहे 365 दिन,
हमारी जिंदगी में सबसे स्पेशल है ये दिन,
क्योंकि इस दिन है मेरी जान का जन्मदिन।

* खुशियों के फूल बिछे तेरी राहों में हो,
तू जो मांगे वो पूरा चंद लम्हों में हो,
और वो हर सपने पूरे हो,
जो बसे तेरी इन प्यारी आंखों में हो।

* साल भर का 1 दिन बहुत प्यारा लगता है,
जब हर कोई हैप्पी बर्थडे विश करता है,
छा जाता है खुशी का खुमार,
आती है best wishes बेशुमार।

* आज है जन्मदिन तुम्हारा,
हर खुशी तुम्हें मिले यह आशीर्वाद हमारा,
कभी ना हो तुम उदास,
बस यही है हमारी रब से अरदास।

* आज मेरा दिल हर दिन से ज्यादा खुश है,
मुझे हर कोई कर रहा हैप्पी बर्थडे विश है,
वाकई इसकी बहुत अलग खुशहाली होती है,
हर किसी को है मिलते तोहफे और केक भी चॉकलेट वाली होती है।

* तुम्हारी जिंदगी में इस दिन की तरह हर दिन खास हो,
कभी भी दुख आपको न छुए हमारे अपनेपन का एहसास हो,
हर रात सपनों भरी सवेरा उम्मीद भरा होना चाहिए,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान का पहरा होना चाहिए।

* बड़ी खुशनसीबी है आपकी कि आपको खुदा ने माना है,
आपने अपनों को और अपने काम को पहचाना है,
खुदा आपका देखा हुआ हर सपना साकार हो,
हमारी खुदा से दुआ है कि वह कभी न आप निराश ना हो।

* यह दिन सभी की जिंदगी में महत्व रखता है,
सभी का हैप्पी बर्थडे कहना अच्छा लगता है,
हमारे अपनों की शुभकामनाएं प्यार का प्रतीक है,
खुदा आपको तरक्की दे क्योंकि कामयाबी की चाबी हर किसी को नहीं नसीब है।

* सालगिरह का यह दिन प्यारा ,
लाता है तोहफो और खुशियों का पिटारा,
और सभी की दुआएं मिलती हैं,
यह बहुत ही प्यार भरी लगती है।

* प्यार भरा समा आया है,
मम्मी पापा ने जन्मदिन प्यार से मनाया है,
बहुत प्यारा दिन आया है,
सभी को न्योता देकर बुलवाया है।

* इस जन्मदिन पर तुम्हें मिले खुशियां ढेर सारी,
और यूं ही आपकी उम्र बढ़ने का सिलसिला रहे जारी
दिल आपका गुलजार बनता रहे,
कामयाबी का ताज आप पर सजदा रहे।

* मेरी ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,
सारी खुशियां आपकी जिंदगी में आ जाए,
मेरी प्रभु से यह सच्चे दिल से गुजारिश है,
खुशहाली रखे बरकरार तुम्हारी यही सिफारिश है।

* आज तुम्हारा जन्मदिन आया है,
मैंने भी पैगाम के जरिए हैप्पी बर्थडे पहुंचाया है,
रंगी गुब्बारों जैसी आपकी जिंदगी हो जाए,
हर रंग आपकी जिंदगी में भर जाए।

* कामयाबी की मिले मंजिल आपको,
खुशियों की सौगात मिले आपको,
आसमा से जमी तक आपका नाम हो,
फूलों की गुलशन जैसी जिंदगी हो आपकी।

* ठंडी ठंडी हवाएं एक लए में बह रही है,
जन्मदिन मुबारक हो आपका यह कह रही हैं,
चांद ने अपनी चांदनी को सारे जहां में फैलाया है,
मुबारक हो आपका जन्मदिन यह संदेश पहुंचाया है।

* बच्चों के जन्मदिन पर पापा तोहफा लाते हैं,
और जन्मदिन बहुत प्यार से मनाते हैं,
तुम्हें भी अपना कर्तव्य निभाना है,
जमीं से आसमां तक पहुंचकर दिखाना है।

* साल भर में ये मौका आता है,
जब हर कोई हैप्पी बर्थडे का गीत गाता है,
और तुम पर खुशियों की बरसात होती रही,
हर बार ऐसी प्यारी रात आती रहे।

* मेरे दिल की दुआ यह रंग लाए,
जो तुम मांगो खुदा से दुआ कबूल हो जाए,
और तुम्हारा जन्मदिन और खास हो जाए,
तुम्हारी खुशियां चार गुना हो जाए।

* दुआओं में असर दिखता है,
मुझे अपनों के चेहरे पर रब दिखता है,
मेरे जन्मदिन पर मुझे बेस्ट विशेस मिलती है,
जो कि मुझे बहुत अच्छी लगती हैं।

* तुम्हारे कदम यूं ही बढ़ते रहें,
एक-एक सीढ़ी रोज चढ़ते रहे,
कामयाबी की मंजिल आसान हो जाए,
राहों में आने वाली हर मुश्किल मिट जाए।

Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी पिछली पोस्ट आप सभी ने बहुत पसंद की अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद


यह भी पढ़े - 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad