Navratri shayari 2021 -
नवरात्रि का त्योहार जो कि पूरे 6 माह के पश्चात आता है। और मां शेरोवाली के नौ रूपों वाली महिमा के बखान को समझाता है। और नवरात्रों में सभी माता के भक्तों बड़े ही प्यार से भजन और पूजन उपवास करते हैं। और मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं। हम आपके लिए कुछ खास और शानदार Navratri shayari लेकर आये है।ऐसा मानना है कि माता के मंदिर जाने और जोत जगाने से सभी मन की मुरादे पूरी होती है।और घरों में कलश भी रखे जाते हैं और प्रतिदिन मां शेरोवाली के हर रूप की पूजा होती है। और भक्त बहुत ही सच्चे दिल से जवारे भी बोते हैं और मां का आवाहन करते हैं।
और अष्टमी और नवमी के दिन 9 कन्याओं का भोज करा कर अपना व्रत संपूर्ण करते हैं और विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं। और इससे मां शेरोवाली प्रसन्न होकर भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इसी बात को और नवरात्रि की शुभकामनाएं और मां शेरावाली की महिमा का बखान करते हुए Navratri shayari के माध्यम से अपनी बातों को विचारों को नवरात्रि पर प्रस्तुत किया है।
मां की विशाल महिमा और दिव्य ज्योति के बारे में बताया है क्योंकि भक्तों की मां पर अटूट श्रद्धा और भरोसा रहता है जिससे मां स्वयं प्रसन्न होकर भक्तों के भंडारे भरती रहे।मेरी मां से विनती है और आग्रह की मां अपने भक्तों के भंडारे इसी प्रकार भरती रहे। जिससे भक्तों का मां पर आस्था और विश्वास यूं ही बना रहे।
इसलिए मैंने hindi shayari navratri पर अपने द्वारा बहुत ही भक्ति भाव से भरे हुए चुनिंदा और बेहतरीन शब्दों द्वारा मां की महिमा का वर्णन किया है।मुझे उम्मीद है कि मेरी यह रचना आपको बेहद पसंद आएगी और आपके दिल दिमाग को संपूर्ण भक्ति में रमा देगी। इसलिए मेरे अनुमान के मुताबिक इसे थोड़ा समय जरूर दें और इसे जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट पर आपको hindi shayari navratri, Navratri shayari, Navratri shayari in hindi, Navratri shayari 2021, navratri special shayari, maa ke liye shayari आदि का कलेक्शन मिलेगा।
Top 25+ Navratri shayari
* इस नवरात्रि में मां की मूरत दिल में बसायेगे,
मां का मंदिर फूलों से सजाएंगे,
भक्तों की भीड़ दर्शन के लिए आएगी,
और सबके मन की मुरादे पूरी हो जाएगी।
* आप की झोली खुशियों से भर जाए,
मां शेरावाली ऐसी कृपा बरसाए,
नवरात्रि की पावन महिमा भक्त गाए,
आप सभी को मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं।
* मां शेरावाली करती हैं शेर सवारी,
करती भक्तों की रक्षा मां शेरावाली,
जो मैया का भजन प्यार से गाता है,
वह मुंह मांगा फल मैया से पाता है।
* मां जम्मू कटरा में विराजमान रहती हैं,
पर सच्चे भक्तों के दिल में रहती हैं,
नवरात्रि का पावन पर्व है आया,
माता के भक्तों में बड़ा उत्साह है छाया।
* नव रूप वाली मां शेरावाली हैं,
यही मां दुर्गा यही मां काली है,
भैरवनाथ जैसों को सही मार्ग दिखाने वाली है,
सच्चे भक्तों की नैया पार लगाने वाली है।
* माता रानी की महिमा अपरंपार है,
इनकी भक्ति करते हम बारंबार हैं,
हमें अपने चरणों का दास बनाए रखना,
हमारी प्यार से भरी परिवार की बगिया सजाए रखना।
* भक्त बड़ी मन से भक्ति करते हैं,
मां की पूजा में कोई कमी नहीं रखते हैं,
मां भी भक्तों को वरदान देती हैं,
हमेशा खुश रहे यह दान देती हैं।
* 9 दिन के नवरात्रों में मां की ज्योत जगाते हैं,
भक्तों मैया के मंदिर को स्वर्ग स सजाते हैं,
आरती कर हलवा चने का भोग लगाते हैं,
बड़े दूर-दूर से भक्त दर्शन को आते हैं।
* शेरावाली मां प्यार भरी मूरत है,
मुझे तेरी और तेरे प्यार की जरूरत है,
हर दिल के मंदिर में मां की ज्योत जलती है,
मां शेरावाली की बड़ी प्यारी मूरत सजती है।
* हर वर्ष आता है नवरात्रि का त्योहार,
भक्तों को रहता है बहुत इंतजार,
इस पर्व मां की महिमा निराली होती है,
हर किसी के दिल में मां निवास करने वाली होती है।
* जिसका दिल सच्चा और साफ होता है,
जहां प्यार और प्यारा विश्वास होता है,
कितनी भी मुश्किलें हो लड़ने का साहस होता है,
वहा स्वयं मां शेरावाली का साथ होता है।
* जब परेशानियों की आंधियां घेर लेती है,
हर अपने और करीबी मुंह फेर लेते हैं,
हर कष्ट का समाधान पल में कराती है मां,
भक्त भटकते हैं तो सही राह दिखाती हैं मां।
* माता रानी के होते हुए कोई भी कभी,
अकेला हो ही नहीं सकता,
और सिर पर हो जब हाथ मां शेरावाली का तो,
किसी भी बंदे का बाल बांका हो नहीं सकता।
* किसी के दिल की जीत हो तुम,
तो किसी का हो विश्वास,
अब साथ ना छोड़ना मैया तुम,
क्योंकि किसी की उम्मीद तो किसी की हो आस।
* विश्वास करो अपनी भक्ति पर जो दिल में बसी है,
और भरोसा करो उस शक्ति पर जिससे दुनिया थमी हैं
यह प्यारी महिमा है मां शेरोवाली की,
दिल में प्यार जगाने वाली की।
* इस नवरात्रि में मां की महिमा निराली होगी,
भक्तों के मन को हर्ष आने वाली होगी,
संकट दूर करने मां आएंगी,
नवरात्रों में मां भक्तों को दरस दिखाएंगी।
* जो भक्त सच्चे दिल से जयकारा लगाते हैं,
दुख कष्ट सबके दूर भाग जाते हैं,
जो दिल से मां को बुलाते हैं,
वह नवरात्रों में मुंह मांगे फल पाते हैं।
* किस प्रकार करूं शुक्रिया अदा मां,
मेरी तेरे आगे कोई औकात नहीं,
तेरे सिवा मेरे जज्बातों को समझ सके,
ऐसी किसी और में बात नहीं।
* कितने दिनों बाद आया नवरात्रि का त्योहार,
जगमगाए सब मंदिर और संपूर्ण संसार,
तुम ही महाकाली तु ही हो जगदंबे,
तुम ही खप्पर वाली तू ही मां अंबे।
* कभी ना मां तुम्हारा प्यार रूठे,
कभी ना मैया का दरबार छूटे,
कभी ना मां की भक्ति छूटे,
चाहे संपूर्ण शरीर और सांस छूटे।
* आने वाले नवरात्रि के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं,
मां मंजूर करें आपकी सारी मनोकामनाएं,
मां का प्यार और आशीर्वाद मिले,
सच्चे दिल और पूरी भक्ति से मां की पूजा करें।
* मैया पर है पूरा विश्वास और प्यार,
यही बनेगी मेरी नैया की पतवार,
लगाएंगी मेरी नैया को पार,
मुबारक हो आप सभी को नवरात्रि का त्योहार।
* मां की शक्ति का न आदि है न अंत,
इनकी महिमा है विश्व में अनन्त,
इसी शक्ति से दुनिया में परोपकार है,
दुनिया इसी पर टिकी है और इन्हीं में सार है।
* नवरात्रों में मन को प्यार से सजाना है,
अपने भक्ति की शक्ति को दिखाना है,
मां स्वयं धरती पर दर्शन देने आना होगा,
बस अपनी भक्ति से हुए मां को मनाना होगा।
* आया है नवरात्रि का त्योहार,
इनको पूजे हर नारी और नर,
कितनी सुंदर दिन आए है,
जब सभी ने माता की आरती और भजन गाएं हैं।
* भक्ति के रंग में रंगो मेरी चुनरिया,
मां के दरस के लिए जाऊं मैं मां के दुवरिया,
मैं इतनी कृपा बनाए रखना,
मेरे मन से अहंकार को हटाए रखना।
* मेरी मां मुझे गिरने नहीं देगी,
और ना ही किसी के आगे झुकने देगी,
क्योंकि मां की धरती कभी खाली नहीं जाती,
और मां की चौखट से कोई भक्त दुखी नहीं जाती।
* मां है हजारों हाथ वाली मां,
भक्तों की खिवैया है मां,
मां को बस आने में देर है,
मां है तुम्हारे साथ बस समझने में फेर है।
* नवरात्रि है मां के नौ रूपों का त्योहार,
इन दिनों मां का हर रूप में होता है श्रंगार,
मां की मूरत बहुत प्यारी लगती है,
जब मां वैष्णो वाली सजती है।
* भक्त यदि दुखी है तो मां को एहसास है,
भक्तों के दुखों का निवारण मां के पास है,
बस देर है मां की जगत में आने की,
और अपने भक्तों के दुखों को पार लगाने की।
Best Diary ki shayari ब्लॉग पर आने और हमारे पोस्ट को पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया। अगर आप हमे कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट के माध्यम से दे सकते है। आप का सुझाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी पिछली पोस्ट आप सभी ने बहुत पसंद की अगर आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे। धन्यवाद